दिल्ली में इस दिन होगी बारिश, आज देश में कैसा रहेगा मौसम का हाल, जानिए IMD का पूर्वानुमान

राजधानी दिल्ली (Delhi) में सोमवार की शुरुआत उमस भरे मौसम के साथ हुई. मौसम विभाग (weather department) के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी में न्यूनतम तापमान 25.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से दो डिग्री सेल्सियस कम है

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
देश के विभिन्न हिस्सों में आज मौसम का हाल कैसा रहेगा यहां पढ़ें. (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

देश के कई राज्यों में भारी बारिश (Heavy rain) हो रही है, जिसकी वजह से आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. वहीं राजधानी दिल्ली (Delhi) में सोमवार की शुरुआत उमस भरे मौसम के साथ हुई. मौसम विभाग (weather department) के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी में न्यूनतम तापमान 25.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से दो डिग्री सेल्सियस कम है. विभाग के अनुसार, सोमवार को राष्ट्रीय राजधानी में दिन में आसमान में बादल छाए रहने और हल्की बारिश या बूंदा-बांदी होने के आसार हैं. शहर में अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है. वहीं भारी बारिश का सिलसिला दिल्ली में 11 अगस्त से शुरू हो सकता है.

नौ अगस्त तक भारी बारिश होगी
एक ओर राजधानी दिल्ली बारिश के लिए तरस रही है, वहीं दूसरी ओर आईएमडी ने कहा है कि पश्चिम, मध्य और दक्षिण भारत के कई राज्यों में 9 अगस्त तक भारी बारिश होगी. इसलिए यहां पर ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया गया है. आईएमडी ने कहा कि तमिलनाडु और अन्य दक्षिणी राज्यों में मध्यम से भारी बारिश और गरज के साथ बारिश होने की संभावना है.

तेलंगाना, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश में भारी बारिश की चेतावनी
मौसम विभाग के अनुसार अगले 3-4 घंटों के दौरान महाराष्ट्र के रायगढ़ और रत्नागिरी जिलों में स्थानों पर तीव्र बारिश होने की संभावना है. यहां पर भी अलर्ट जारी किया गया है. तेलंगाना, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश और केरल में 9 अगस्त तक भारी बारिश होने के आसार हैं इसलिए यहां पहले से ही Orange अलर्ट जारी किया गया है. वहीं छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, मराठवाड़ा, कोंकण और गोवा में भी भारी बारिश होने के आसार हैं, जिसकी वजह से यहां पर चेतावनी जारी की गई है.

Advertisement

देश के अन्य हिस्सों में ऐसा रहेगा मौसम
पांच दिन तक भारी बारिश के चेतावनी जबकि गुजरात में अगले पांच दिन तक भारी बारिश के चेतावनी जारी की है, तो वहीं यूपी में भी आज जमकर बारिश हो सकती है, बिहार, झारखंड में आज और कल भारी बारिश होने की आशंका बनी हुई है. तो वहीं उत्तराखंड, हिमाचल और जम्मू- कश्मीर में भी भारी बारिश होने की आशंका बनी हुई है.

Advertisement


ये भी पढ़ें:

VIDEO: बाटला हाउस से संदिग्‍ध ISIS आतंकी गिरफ्तार, छात्र के परिवार ने NIA के आरोपों को किया खारिज

Advertisement
Featured Video Of The Day
Meerapur Assembly Seat इस बार किसे चुनेंगी, क्या कहता है यहां का सियासी समीकरण? | UP By Elections
Topics mentioned in this article