भाजपा अगर अशोक चव्हाण को राज्यसभा भेजती है तो यह सैनिकों का अपमान होगा: उद्धव ठाकरे

उद्धव ठाकरे ने कहा कि अगर प्रधानमंत्री उन्हें (अशोक चव्हाण को) राज्यसभा भेजते हैं तो यह हमारे सैनिकों का अपमान होगा.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
उद्धव ठाकरे ने आदर्श हाउसिंग घोटाले के मुद्दे को उठाया है . (फाइल)
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
उद्धव ठाकरे ने अशोक चव्‍हाण के बहाने बीजेपी पर निशाना साधा है
ठाकरे आदर्श हाउसिंग घोटाला मामला उठाते हुए अशोक चव्हाण पर बरसे
BJP उन्हें राज्यसभा भेजती है तो यह शहीद सैनिकों का अपमान होगा : ठाकरे
छत्रपति संभाजीनगर:

शिवसेना (यूबीटी) के नेता उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने सोमवार को आदर्श हाउसिंग घोटाला मामला (Adarsh Housing Scam Case) उठाते हुए अशोक चव्हाण (Ashok Chavan) पर निशाना और कहा कि अगर भाजपा उन्हें राज्यसभा भेजती है, तो यह शहीद सैनिकों का अपमान होगा. चव्हाण ने कांग्रेस और विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है, जिसके बाद उनके भाजपा में शामिल होने की अटकलें लगाई जा रही हैं.

उद्धव ठाकरे ने छत्रपति संभाजीनगर शहर में रैली को संबोधित करते हुए कहा, “पहले, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस नांदेड़ (चव्हाण के गृह जिले) गए थे और चव्हाण द्वारा किए गए भ्रष्टाचार के बारे में बात की थी. उन्होंने कहा था कि चव्हाण ने शहीद सैनिकों के परिवारों का अपमान किया था.”

उन्होंने कहा, “लेकिन अगर प्रधानमंत्री उन्हें (चव्हाण को) राज्यसभा भेजते हैं तो यह हमारे सैनिकों का अपमान होगा.'”

क्या चव्हाण को राज्यसभा भेजने जा रहे हैं? :  उद्धव ठाकरे

ठाकरे ने कहा, “उन्होंने आदर्श हाउसिंग घोटाले को सैनिकों का अपमान बताया था. मैं प्रधानमंत्री से पूछता हूं कि क्या वह उस व्यक्ति (चव्हाण) को राज्यसभा भेजने जा रहे हैं जिसने शहीद सैनिकों और उनके परिवारों का अपमान किया?”

ये भी पढ़ें :

* उद्धव ठाकरे गुट की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में टली सुनवाई, SC ने कहा- जल्द देंगे अगली डेट
* "मुसलमान हमारे हिंदुत्व ब्रांड का समर्थन करते हैं, BJP का हिंदुत्व उन्हें स्वीकार नहीं है": उद्धव ठाकरे
* अजित पवार गुट को EC ने बताया 'असली NCP', उद्धव ठाकरे के बाद शरद पवार को बड़ा झटका

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Virat Kohli के Retirement को लेकर Fans ने Premanand Ji Maharaj से क्या अपील की? | Anushka Sharma
Topics mentioned in this article