शिवसेना सांसद संजय राउत ने बृहस्पतिवार को कहा कि यह एक सर्वविदित तथ्य है कि वह राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी प्रमुख शरद पवार के आदमी हैं और उन दोनों के बीच अच्छे संबंध हैं, जिसने 2019 में महाराष्ट्र में महाविकास आघाडी सरकार बनाने में मदद की. पवार के नयी दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करने और राउत की संपत्ति प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा कुर्क किये जाने का मुद्दा उठाने के एक दिन बाद उनकी यह टिप्पणी आई है.
भाजपा ने फौरन राउत पर तंज करते हुए कहा कि राज्य सभा सदस्य की टिप्पणी दर्शाती है कि वह अपनी पार्टी (शिवसेना) के प्रमुख एवं मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से कहीं अधिक पवार के करीबी हैं.
रावत ने एक सवाल के जवाब में संवाददाताओं से कहा, ‘‘यह कोई छिपा हुआ तथ्य नहीं हैं कि मैं शरद पवार का आदमी हूं. शिवसेना में रहते हुए पवार के साथ मेरे संबंध नजदीकी हैं, यही कारण है कि हम यह सरकार गठित कर सकें.''
वहीं, भाजपा की महाराष्ट्र इकाई के प्रमुख चंद्रकांत पाटिल ने कोल्हापुर में संवाददाताओं से कहा, ‘‘संजय राउत ने स्वीकार किया है कि वह शरद पवार के आदमी हैं. अच्छा हुआ कि राउत ने स्वीकार कर लिया कि वह अपने पार्टी प्रमुख से कहीं अधिक पवार के करीब हैं.''
यह भी पढ़ें:
'किरीट सोमैया बाप-बेटे को जेल जाना ही होगा', INS विक्रांत मामले में FIR दर्ज होने के बाद बोले संजय राउत
शिवसेना सांसद संजय राउत पर ED की कार्रवाई में क्या है पतरा चॉल कनेक्शन?
सहयोगी के खिलाफ जांच एजेंसी की कार्रवाई का मुद्दा पीएम के साथ मुलाकात में उठाया : शरद पवार
5 की बात : ईडी-सीबीआई और विपक्ष, शिवसेना नेता संजय राउत के खिलाफ बड़ी कार्रवाई