"विचारधारा के बावजूद, अच्छे काम को स्वीकार करना होगा": अमित शाह

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार लोगों को पसंद करने के लिए नहीं, बल्कि उनके कल्याण के लिए फैसले ले रही है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार लोगों को पसंद करने के लिए नहीं, बल्कि उनके कल्याण के लिए फैसले ले रही है.'द इंडियन एक्सप्रेस एक्सीलेंस इन गवर्नेंस अवार्ड्स' प्रदान करने के लिए एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए, शाह ने कहा कि किसी भी सरकार के कार्यों की सराहना की जानी चाहिए, चाहे वह किसी भी विचारधारा का हो, अगर वह लोगों के लाभ और उनकी भलाई के लिए है.

उन्होंने कहा, "मोदी सरकार फैसले नहीं ले रही है, ताकि लोग उन्हें पसंद करें. यह ऐसे फैसले ले रही है जिससे लोगों को फायदा हो. हम जीएसटी लाए और हम जानते थे कि इसका विरोध हो रहा है. हम डीबीटी (डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर) लाए और इसका विरोध किया गया. मौकों पर इसका विरोध किया गया." कुछ फैसले कठोर हो सकते हैं लेकिन सभी लोगों के लिए अच्छे थे."

गृह मंत्री ने कहा कि आजादी के बाद से देश ने 22 सरकारें और 15 प्रधानमंत्री देखे हैं और सभी ने अपनी क्षमताओं और उपलब्ध संसाधनों से देश के विकास के लिए भरसक प्रयास किया. उन्होंने कहा, "विचारधारा से इतर हमें उन्हें स्वीकार करना होगा जिन्होंने अच्छा काम किया है, लोगों के कल्याण के लिए अच्छे फैसले लिए हैं."

शाह ने कहा कि जो पत्रकार वस्तुनिष्ठ और निष्पक्ष नहीं हैं वे अच्छी पत्रकारिता नहीं कर सकते. "एक कार्यकर्ता पत्रकार नहीं हो सकता है और इसी तरह एक पत्रकार एक कार्यकर्ता नहीं हो सकता है. दोनों अपने-अपने क्षेत्र में अच्छे हो सकते हैं लेकिन दोनों कामों में अच्छा नहीं कर सकते. लेकिन कभी-कभी हम आजकल ऐसी प्रवृत्ति देख सकते हैं." उन्होंने कहा। इंडियन एक्सप्रेस के संस्थापक राम नाथ गोयनका को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए शाह ने कहा कि उन्होंने आपातकाल का विरोध करने और देश की पहली गैर-कांग्रेसी सरकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी.

ये भी पढ़ें- 



(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
UP News: बेहतरीन English Speaking Skills पर फिर भी कोई Job नहीं, Homeless की तरह रहने पर मजबूर का दर्द