ईरान लगातार कर रहा हमले, यरुशलम के आसमान में दिखीं ईरान की मिसाइलें

जानकारी के मुताबिक ईरान यरुशलम मे लगातार हमले कर रहा है. यरुशलम के आसमान में ईरानी मिसाइले साफ देखी जा सकती है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

एक तरफ अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान और इजरायल के बीच सीजफायर कर ऐलान कर दिया है. दूसरी तरफ ईरान के अभी भी जारी है. जानकारी के मुताबिक ईरान यरुशलम मे लगातार हमले कर रहा है. यरुशलम के आसमान में ईरानी मिसाइले साफ देखी जा सकती है. ईरान-इजरायल के बीच सीजफायर का ऐलान होने पर दूईरान ने इजरायल पर फिर से बैलिस्टिक मिसाइल दाग दी हैं. इजरायल डिफेंस फोर्सेज (आईडीएफ) ने बताया है कि आज सुबह ईरान से इजरायल पर दो बार में छह मिसाइलें दागी हैं. पहले हमले में दो मिसाइलें शामिल थीं, जबकि दूसरे हमले में चार मिसाइलें थीं. दूसरे हमले में बीरशेबा स्थित एक अपार्टमेंट ब्लॉक को निशाना बनाया गया है.

ये भी पढ़ें :आखिरी वार मेरा होगा.... ईरान सीजफायर लागू होने से पहले इजरायल ने किया बड़ा हमला

ईरान-इजरायल सीजफायर पर ट्रंप क्या बोले

ईरान की ओर से बैलिस्टिक मिसाइल लॉन्च किए जाने के बाद उत्तर, मध्य और दक्षिणी इजरायल के कुछ इलाकों में सायरन बजने लगे. देश के अधिकतर इलाकों में लोगों को पहले ही सचेत कर दिया गया है. नागरिकों को अगले आदेश तक बॉम्ब शेल्टर में रहने के निर्देश दिए गए हैं. ये हमले ऐसे समय में हुए हैं जब कुछ ही घंटों पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान-इजरायल के बीच सीजफायर का ऐलान किया था. उन्होंने 'ट्रुथ' पर लिखा, "सभी को बधाई, ईरान और इजरायल के बीच पूर्ण और अंतिम सीजफायर पर सहमति बन गई है. सीजफायर छह घंटे में शुरू होगा. ईरान को पहले इसका पालन करना होगा."

ये भी पढ़ें : ‘बीबी को कॉल लगाओ': ट्रंप ने नेतन्याहू को ईरान के खिलाफ सीजफायर के लिए कैसे मनाया?

ट्रंप ने सीजफायर पर दोनों देशों की तारीफ की

ट्रंप ने आगे लिखा, "ईरान की ओर से सीजफायर का पालन करने के अगले 12 घंटे बाद इजरायल भी इस सीजफायर में शामिल हो जाएगा. 24 घंटे बाद युद्ध को औपचारिक रूप से खत्म माना जाएगा. "साथ ही ट्रंप ने ईरान-इजरायल की सहनशक्ति, बुद्धिमत्ता और साहस की तारीफ की. उन्होंने कहा, "ईश्वर ईरान को आशीर्वाद दे. ईश्वर इजरायल को आशीर्वाद दे.  इसके बाद ईरान के एक वरिष्ठ अधिकारी ने 'सीएनएन' को बताया कि तेहरान को अमेरिका की ओर से कोई औपचारिक प्रस्ताव नहीं मिला है. ऐसे में उसे इजरायल या वाशिंगटन के साथ दुश्मनी खत्म करने का कोई कारण नजर नहीं आता.

Advertisement

Featured Video Of The Day
SSC Protest: DOPT मंत्री के साथ Meeting में SSC Chairman को क्या बोला? l Abhinay Sharam l Rakesh Yadav