नेताओं से लेकर आम जनता तक... फिट रहने के लिए हिन्दुस्तान कर रहा योग, देखें खास तस्वीरें

योग भारत की प्राचीन सांस्कृतिक धरोहर है, जो आज पूरी दुनिया के लिए स्वास्थ्य और संतुलन का प्रतीक बन चुका है. हर साल 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाता है. इस बार की थीम "एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य के लिए योग" है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में राष्ट्रीय कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे है.
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • विशाखापत्तनम में प्रधानमंत्री मोदी ने योग कार्यक्रम का नेतृत्व किया.
  • 40 से अधिक देशों के प्रतिनिधि और योग प्रेमियों ने कार्यक्रम में भाग लिया.
  • योग को जन-जन तक पहुंचाने के लिए सरकार ने 10 खास कार्यक्रमों की घोषणा की.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

11वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का शुभारंभ हो चुका है. देश से लेकर विदेशों तक में लोग योगासन करते देखे जा सकते हैं. दुनियाभर में 11वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 'एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य' की थीम के साथ मनाया जा रहा है. योग दिवस के अवसर पर आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में विशाल योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कार्यक्रम का नेतृत्व किया. योगांध्र 2025 में प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू और उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण भी शामिल हुए.

इस कार्यक्रम में 40 से अधिक देशों के प्रतिनिधि और योग प्रेमी भाग ले रहे हैं, जिससे भारत का योग संदेश वैश्विक पटल पर और सशक्त हो रहा है. आरके बीच पर एक साथ 3.19 लाख लोगों के योग करने की व्यवस्था की गई है. अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर, राज्य, देश और दुनिया भर के आठ लाख स्थानों से प्रतिभागियों के शामिल होने की उम्मीद है.

हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी, राज्यपाल बंदारू दत्तात्रेय, सांसद नवीन जिंदल और अन्य लोगों ने योग गुरु स्वामी रामदेव के मार्गदर्शन में योगाभ्यास करते दिखे. सभी कुरुक्षेत्र के ब्रह्म सरोवर पर जुटे.

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला संसद भवन के परिसर में योग करते हुए नजर आए. वहीं न्यूयॉर्क में भारतीय महावाणिज्य दूतावास ने टाइम्स स्क्वायर जैसे दुनिया के प्रतिष्ठित चौराहे पर एक जीवंत योग सत्र का आयोजन किया. स्वास्थ्य और एकता के इस उत्साहवर्धक उत्सव में बड़ी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया.

देशभर में एक लाख से अधिक स्थानों पर सामूहिक योग कर रहे हैं. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर पहुंचे हैं, जहां योगाभ्यास किया और योग को लोक कल्याण का माध्यम बताया. उन्होंने कहा कि योग के जरिए ही भारत ने विश्व कल्याण का मार्ग प्रशस्त किया.

 प्रधानमंत्री के अलावा, इस मौके पर सरकार की तरफ से 10 खास कार्यक्रमों की भी घोषणा की गई है जो योग को जन-जन तक पहुंचाने में मददगार साबित होंगे. पिछले 11 सालों में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस एक वैश्विक आयोजन बन चुका है. भारत ने विश्व को योग की जीवनशैली से जोड़ने में अहम भूमिका निभाई है.

सुप्रीम कोर्ट में भी योग दिवस के मौके पर खास कार्यक्रम रखा गया.

Featured Video Of The Day
Sucherita Kukreti | Vande Mataram Lok Sabha Debate: बीच डिबेट में क्यों भिड़ गए BJP-SP प्रवक्ता?
Topics mentioned in this article