आपने मां-बाप, बहनों को शर्मिंदा किया है... इलाहाबादिया को SC ने दी राहत, लेकिन डांट भी खूब दिया

सुप्रीम कोर्ट ने इनफ्लुएंसर रणवीर इलाहाबादिया को मंगलवार को फटकार लगाते हुए पूछा कि समाज के मूल्य क्या हैं, ये मानक क्या हैं, क्या आपको पता है?

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
नई दिल्ली:

आपने मां-बाप, बहनों को शर्मिंदा किया है... ‘इंडियाज गॉट लेटेंट' में अभद्र भाषा का इस्तेमाल कर फंसे यूट्यूबर -पॉडकास्टर रणवीर इलाहाबादिया को सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को जमकर फटकार लगाई. अदालत ने कहा कि इस व्यक्ति के दिमाग में कुछ गंदा है, जो इस कार्यक्रम के माध्यम से फैलाया गया है. साथ ही अदालत ने वकील से पूछा, क्या आप इस तरह के बयानों का बचाव कर रहे हैं? हम जानना चाहते हैं कि अश्लीलता के मापदंड क्या हैं?

हालांकि अदालत ने रणवीर की गिरफ्तारी पर अंतरिम रोक लगा दी है और कोई एफआईआर दर्ज न हो, इसका भी आदेश दिया है. जस्टिस सूर्यकांत ने कहा कि आपने जो शब्द चुने हैं, उनसे माता-पिता शर्मिंदा होंगे, बहनें शर्मिंदा होंगी. पूरा समाज शर्मिंदा होगा. विकृत मानसिकता है ये. आपने और आपके लोगों ने विकृति दिखाई है! हमारे पास न्याय व्यवस्था है, जो कानून से चलती है. अगर धमकियां हैं, तो कानून अपना काम करेगा. 

रणवीर इलाहाबादिया के वकील की तरफ से एफआईआर को रद्द करने की मांग पर अदालत ने कहा कि अगर यह बयान अश्लीलता नहीं है तो क्या है? हमें आपके खिलाफ दर्ज प्राथमिकी को क्यों रद्द या एकसाथ नत्थी करना चाहिए. 

Advertisement

खरी- खोटी सुनाकर SC ने रणबीर इलाहाबादिया को दी राहत 

  • गिरफ्तारी पर अदालत ने अंतरिम राहत दे दी है.
  • अदालत ने रणवीर को जांच में सहयोग करने को कहा है. 
  • विदेश जाने पर रोक लगा दी गयी है, पासपोर्ट सरेंडर करने को कहा गया है. 
  • फिलहाल ऐसा शो ना करने के आदेश भी अदालत ने दिए हैं. 
  • सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि दिमागी गंदगी और विकृत सोच है इस तरह का बयान. 
  • अदालत ने कहा कि सारे पैरेंट ही नहीं समाज को भी आपने शर्मिंदा किया है. 

यह चीप पब्लिसिटी है: सुप्रीम कोर्ट
इलाहाबादिया को मिल रही धमकियों पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि अगर आप चीप पब्लिसिटी के लिए इस तरह की भाषा का इस्तेमाल करेंगे तो दूसरे भी इसी तरह की भाषा का इस्तेमाल करेंगे और जीभ काटने की बात करेंगे. जस्टिस एम कोटिश्वर सिंह ने कहा कि मुझे यकीन है कि अगर पुलिस आपको पूछताछ के लिए बुला रही है तो वह आपको सुरक्षा भी देगी और इस वजह से आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है. 

कानून को अपना काम करने दें: अदालत
सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि उन्होंने पूरी तरह से विकृत भाषा का इस्तेमाल किया है और ऐसे में कानून अपना काम करेगा. हम धमकियों का खंडन करते हैं, लेकिन कानून को अपना काम करने दें. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि इस तरह के व्यवहार की निंदा की जानी चाहिए. सिर्फ इसलिए कि कोई सोचता है कि वह इतना मशहूर हो गया है और किसी भी तरह के शब्द बोल सकता है लेकिन क्या वह पूरे समाज को हल्के में ले सकता है? क्या धरती पर कोई ऐसा है जो इस भाषा को पसंद करेगा? 

Advertisement

सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र से भी पूछे सवाल

  • सुप्रीम कोर्ट ने रणवीर के मामले पर सुनवाई करते हुए केंद्र सरकार से भी कई सवाल पूछे. 
  • अदालत ने पूछा कि क्या वह यूट्यूब और अन्य सोशल मीडिया पर अश्लील सामग्री के बारे में कुछ करने जा रही है? 
  • जस्टिस सूर्यकांत ने दूसरे मामले में पेश ASG ऐश्वर्या भाटी से कहा यह गंभीर मसला है. 
  • हम जानना चाहते हैं कि यूट्यूब और अन्य सोशल मीडिया पर अश्लील सामग्री के बारे में केंद्र क्या कुछ कदम उठाएगी?
  • AG और SG को ये बता दें कि वो अगली सुनवाई में कोर्ट की सहायता करेंगे?  

रणवीर इलाहाबादिया ने मांगी थी माफी
यूट्यूब पर Beer Biceps नाम से उनका यूट्यूब चैनल है. यूट्यूब पर एक करोड़ से ज़्यादा, X पर छह लाख से ज़्यादा और इंस्टाग्राम पर 45 लाख से ज़्यादा सब्सक्राइबर रखने वाले पॉडकास्टर रणवीर अलाहाबादिया ने यूट्यूब के एक रिएलिटी शॉ India's Got Latent में एक प्रतिभागी से ऐसा सवाल पूछा कि सब धक से रह गए. कॉमेडी शो के नाम पर जो फूहड़ बात उन्होंने की, उसका वीडियो वायरल होने में देर नहीं लगी. रणवीर इलाहाबादिया हर ओर से ऐसे घिरे कि बिना शर्त माफ़ी मांगने के अलावा कोई चारा न रहा.

Advertisement

हालांकि, तब तक देर हो चुकी थी. कॉमेडियन और होस्ट समय रैना के शो 'India's Got Latent में जज बने रणवीर इलाहाबादिया की बेहद फूहड़ बात मुंबई पुलिस और महाराष्ट्र महिला आयोग तक भी पहुंच गई हैं. शिकायतें दर्ज कर दी गई हैं. इसके अलावा कॉमेडियन समय रैना, जज के तौर पर पैनल में मौजूद सोशल मीडिया इन्फ़्लुएंसर अपूर्व माखीजा, आशीष चंचलानी और शो के आयोजकों के ख़िलाफ़ भी शिकायत दर्ज की गई है. साथ ही मामले की जांच शुरू हो गई है. 

Advertisement

ये भी पढ़ें-: 

आपके दिमाग में कुछ गंदगी भरी है... सुप्रीम कोर्ट ने रणवीर इलाहाबादिया को दिए ये 8 तगड़े डोज

Featured Video Of The Day
Akhilesh Yadav का बड़ा दांव, BSP Supremo Mayawati के पूर्व मंत्री SP में | PDA vs CM Yogi | UP News
Topics mentioned in this article