PM मोदी के नेतृत्व में अटूट विश्वास, तीसरी बार भी मिलेगा जनता का आशीर्वाद : NDTV से बोलीं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण

निर्मला सीतारमण ने कहा कि जनता को पूर्ण विश्वास है कि जो योजनाएं हम तक पहुंची है, वह पूरी तरह से ट्रांसपेरेंट तरीके से पहुंचीं... किसी तरह लीपापोती नहीं थी. इसलिए जनता सरकार को लगातार समर्थन दे रही है.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
NDTV के साथ Exclusive बातचीत के दौरान वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण

वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने अंतरिम बजट (Interim Budget 2024) पेश करने के बाद आज NDTV के एडिटर इन चीफ संजय पुगलिया (Sanjay Pugalia) के साथ एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में कहा कि मोदी सरकार ने अंतरिम बजट में भविष्य के नए भारत की नींव रख दी है. इससे भारत आत्मनिर्भर बनने की दिशा में आगे बढ़ता जाएगा. सरकारी की योजनाएं जनता तक पहुंची हैं, इसलिए जनता का सरकार में विश्वास है. जनता ने दो बार सरकार पर विश्वास जताया है तो तीसरी बार भी विश्वास जताएंगे. जनता जानती है कि जो योजनाएं हम तक पहुंची है, वह पूरी तरह से ट्रांसपेरेंट तरीके से पहुंचीं... किसी तरह लीपापोती नहीं थी.  

जनता तक पहुंचा सरकारी योजनाओं का लाभ, जिसने बढ़ाया सरकार का आत्मविश्वास

वित्तमंत्री ने कहा कि लाभार्थी जानते हैं कि जो योजनाएं सरकार ने उनके हित में लॉन्च की हैं, वे उन तक पहुंच रही हैं. अगर लाभार्थी खुद बोलता है कि उसे योजना का फायदा मिला है तो उसके अगल-बगल जिन लोगों को अब तक योजना का लाभ नहीं भी मिला है तो उनको भी कॉन्फिडेंस आता है. उनको समझ आता है कि ये सरकार जो बोलती है वो करके दिखाती है, क्योंकि सबको लाभ मिल रहा है इसलिए जनता सरकार को लगातार समर्थन दे रही है. 

दो बार के बाद अब तीसरी बार भी मिलेगा जनता का आशीर्वाद

वित्त मंत्री ने कहा कि योजनाओं का लाभ हर व्यक्ति तक पहुंचने की वजह से ही पीएम मोदी के कार्यक्रमों में इस तरह के लाभार्थी खुद आकर बताते हैं कि कि उनको योजनाओं का फायदा, जैसे घर, बिजली, पानी और अकाउंट में सीधे पैसा समेत कई योजनाओं का फायदा मिला है. योजना के तहत दिए जा रहे पूरे 1 हजार रुपए सीधे उनको अकाउंट में पहुंचे हैं, जो भी योजना जनता के हित में लॉन्च हुई, उसका फायदा सचमुच जनता को मिला है, इसी वजह से सरकार में कॉन्फिडेंस है और इसीलिए सरकार को जनता का आशीर्वाद पहली बार मिला और फिर दूसरी बार भी मिला और अब तीसरी बार भी मिलेगा. 

Advertisement

हर योजना में रोजगार पर ध्यान
हर योजना में रोजगार पर काम कर रहे हैं. पीएम हर योजना में पूछते हैं कि कितनी नौकरियां आएंगी. नौकरी का मतलब सिर्फ किसी दफ्तर में नौकरी नहीं,बल्कि अपना कारोबार चलाने के लिए भी मदद कर रहे हैं. सरकार निजी निवेश बढ़ाने पर सरकार काम करेगी. इसके साथ ही विनिवेश से पीछे हटने का कोई सवाल नहीं है. मगर उचित मूल्यांकन के बाद ही विनिवेश करेंगे.

Advertisement

ये भी पढ़ें:-

आखिरी आदमी तक पहुंचा मोदी सरकार की योजनाओं का लाभ : NDTV से बोलीं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण

पूर्वी राज्य 'इंजन ऑफ पावर', नॉर्थ ईस्ट पर लगातार देते रहेंगे ध्यान : NDTV से बोलीं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Maha Kumbh 2025: संगम में स्नान... हनुमान मंदिर में दर्शन, आज 'महाकुंभ यात्रा' पर Gautam Adani