आईएनएस विक्रांत पर नौसेना के साथ योग करेंगे राजनाथ सिंह
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह केरल की दो दिन की यात्रा पर आज कोच्चि पहुंचेंगे. शाम को रक्षा मंत्री दक्षिणी नौसेना कमान के हाइड्रोग्राफी शिप्स का दौरा करने के साथ ही नेविगेशनल चार्ट्स जारी करेंगे. बुधवार को योग दिवस के अवसर पर राजनाथ सिंह देश में निर्मित विमान वाहक आईएनएस विक्रांत पर पहली बार नौसेना के साथ सुबह 6 बजे योगाभ्यास करेंगे. वहीं नौसेना के 9 युद्धपोत में नौसैनिक 9 देशों में योग करेंगे.
रक्षामंत्री नौसेना के अग्निवीरों से बातचीत करेंगे. ये अग्निवीर आईएनएस चिल्का से 4 हफ्ते की ट्रेनिंग के बाद युद्धपोत में भी दो हफ्ते का ट्रेनिंग ले चुके हैं. कोच्चि में ही नौसैनिक केंद्र में अत्याधुनिक पोत परिचालन सिम्युलेटर का उद्घाटन भी करेंगे.
Featured Video Of The Day
Durgapur Gangrape Case: Crime Spot पर पहुंची पुलिस, क्राइम सीन कर रही रिक्रिएट | West Bengal