योग दिवस के मौके पर राजनाथ सिंह आईएनएस विक्रांत पर नौसेना के साथ करेंगे योग

योग दिवस के अवसर पर बुधवार को राजनाथ सिंह देश में निर्मित विमान वाहक आईएनएस विक्रांत पर पहली बार नौसेना के साथ सुबह 6 बजे योगाभ्यास करेंगे. वहीं नौसेना के 9 युद्धपोत में नौसैनिक 9 देशों में योग करेंगे.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
आईएनएस विक्रांत पर नौसेना के साथ योग करेंगे राजनाथ सिंह

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह केरल की दो दिन की यात्रा पर आज कोच्चि पहुंचेंगे. शाम को रक्षा मंत्री दक्षिणी नौसेना कमान के हाइड्रोग्राफी शिप्स का दौरा करने के साथ ही नेविगेशनल चार्ट्स जारी करेंगे. बुधवार को  योग दिवस के अवसर पर राजनाथ सिंह देश में निर्मित विमान वाहक आईएनएस विक्रांत पर पहली बार नौसेना के साथ सुबह 6 बजे योगाभ्यास करेंगे. वहीं नौसेना के 9 युद्धपोत में नौसैनिक 9 देशों में योग करेंगे.

रक्षामंत्री नौसेना के अग्निवीरों से बातचीत करेंगे. ये अग्निवीर आईएनएस चिल्का से 4 हफ्ते की ट्रेनिंग के बाद युद्धपोत में भी दो हफ्ते का ट्रेनिंग ले चुके हैं. कोच्चि में ही नौसैनिक केंद्र में अत्याधुनिक पोत परिचालन सिम्युलेटर का उद्घाटन भी करेंगे.

Featured Video Of The Day
PM Kisan Yojana Installment: किसानों के लिए अच्छी खबर, जारी होगी किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त
Topics mentioned in this article