पुंछ में सेना ने घुसपैठ की कोशिश नाकाम की, दो आतंकवादियों के मारे जाने की खबर

जम्मू में रक्षा विभाग के जनसंपर्क अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल सुनील बर्तवाल ने बताया कि रविवार को देर रात करीब दो बजे गढ़ी बटालियन इलाके में सेना और पुलिस के संयुक्त दल ने दो आतंकवादियों को घुसपैठ की कोशिश करते हुए देखा.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
एक घुसपैठिया गोली लगने से गिर गया और अब दूसरे की तलाश जारी (प्रतीकात्‍मक फोटो)
नई दिल्‍ली:

जम्मू के पूंछ में घुसपैठ के प्रयास को सुरक्षाबलों ने विफल कर दिया है. इस दौरान एक घुसपैठिया मारा गया है. बताया जा रहा है कि देगवार इलाके में एलओसी पर आतंकी मारा गया है. सेना अब इस इलाके में सर्च ऑपरेशन कर रही है. बताया जा रहा है कि घुसपैठ की नाकाम कोशिश तड़के दो बजे हुई. दो आतंकियों ने घुसपैठ की कोशिश की थी. एक घुसपैठिया गोली लगने से गिर गया और अब दूसरे की तलाश जारी है.

अधिकारियों ने बताया कि देगवार सेक्टर में सतर्क जवानों ने अंधेरे का फायदा उठा कर सीमा पार से घुसपैठ की कोशिश कर रहे कुछ आतंकवादियों को देखा जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हुई. उन्होंने बताया कि एक आतंकवादी को मार गिराया गया है लेकिन अभी घटनास्थल से उसका शव बरामद नहीं किया गया है.

जम्मू में रक्षा विभाग के जनसंपर्क अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल सुनील बर्तवाल ने बताया कि सैनिकों ने देर रात करीब दो बजे गढ़ी बटालियन इलाके में आतंकवादियों की गतिविधि देखी. उन्होंने बताया, "देगवार तेरवा में एलओसी के पार दो लोगों को देखा गया. इसके बाद मुठभेड़ में एक आतंकवादी को ढेर होकर गिरते हुए देखा गया जबकि दूसरे आतंकवादी को पिंटू नाले की ओर जाते हुए देखा गया."

अधिकारियों ने बताया कि पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी गयी है और तलाश अभियान जारी है.
 

Featured Video Of The Day
PM Modi Japan Visit Updates: जापान की दो दिवसीय यात्रा पर पीएम |Shigeru Ishiba | Japan Annual Summit