देखें VIDEO : हिमाचल प्रदेश में ITBP के जवानों ने बर्फ के बीच कुछ इस तरीके से खेली कबड्डी

ITBP ने ट्विटर पर अपने जवानों का बर्फ में कबड्डी के खेल का आनंद लेते हुए ये वीडियो साझा किया है.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
हिमाचल प्रदेश में ITBP के जवानों ने बर्फ के बीच खेली कबड्डी
नई दिल्ली:

भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के जवानों का कबड्डी खेलते एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. खेल के दौरान जवानों के इस जोश को सोशल मीडिया पर काफी सराहना मिल रही है. दरअसल, आईटीबीपी के जवानों ने पहाड़ पर बर्फ के बीच कबड्डी खेली है. इस वीडियो को समाचार एजेंसी एएनआई ने ट्विटर पर पोस्ट किया है.

वीडियो में दिख रहा है कि पहाड़ियों के बीच चारों ओर बर्फ फैला हुआ है. इस बीच करीब 10 से अधिक आईटीबीपी के जवान वहां मौजूद हैं. वह ऊनी जैकेट पहने हुए हैं. इस दौरान वह कबड्डी खेलते हुए दिखाई देते हैं. खबर लिखे जाने तक इसे 75 हजार से अधिक लोग देख चुके थे. 

Advertisement

योगी आदित्यनाथ आज दिल्ली में होंगे, डिप्टी सीएम की रेस में कई नए नाम, मंत्री पद के दावेदारों में कई नए चेहरे

Advertisement

ITBP ने भी ट्विटर पर अपने जवानों का बर्फ में कबड्डी के खेल का आनंद लेते हुए ये वीडियो साझा किया है. कैप्शन में लिखा, "फुल ऑफ जोश, प्लेइंग इन स्नो".  ITBP ने इससे पहले अपने कर्मियों का एक और वीडियो अपलोड किया था जिसमें बर्फ से ढके इलाके में गश्त कर रहे थे और रस्सियों की मदद से एक-दूसरे का पीछा कर रहे थे. वीडियो में ITBP के जवान कंधे पर हथियार लिए और हाथ में डंडा लिए आगे बढ़ते नजर आ रहे थे. 

Advertisement

यह भी पढ़ें:
Ukraine में "जैविक हथियार" बनाने के मुद्दे पर Russia ने US को UNSC में घसीटा, आज होगी गंभीर आरोपों पर चर्चा
Ukraine से 6 शेर बच कर निकले, रास्ते में मिले रूसी टैंक, Night Club से निकला था एक Lion
Russia Ukraine War: यूक्रेन में मौत के मुंह से लौटे भारतीय छात्रों ने सुनाई आपबीती

Advertisement

ये भी देखें-देखें : बॉर्डर पुलिस के जवान कैसे मुश्किल हालातों में लेते हैं ट्रेनिंग

Featured Video Of The Day
Fit India: राजकपोतासन देगा लचीलापन और शांति, जानें विधि | King Pigeon Pose for Stress Relief