160 हुए ठीक, अब बस 40 बाकी.... A320 विमान के सॉफ्टवेयर अपडेट पर इंडिगो का बयान

विमानन नियामक डीजीसीए की ओर से शनिवार को एयरबस ए318, ए319,ए320 और ए321 एयरक्राफ्ट के लिए एक जरूरी सेफ्टी गाइडलाइन जारी की गई थी और इन विमानों के सॉफ्टवेयर अपडेट करने को कहा गया था. 

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
इंडिगो और एयर इंडिया मिलकर इस कैटेगरी में 350 से अधिक एयरक्राफ्ट इस्तेमाल करते हैं.
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • डीजीसीए के अनुसार भारत में आधे से ज्यादा प्रभावित ए320 विमानों का सॉफ्टवेयर अपडेट कर दिया गया है.
  • इंडिगो ने दोपहर 12 बजे तक 160 विमानों का सॉफ्टवेयर अपडेट पूरा कर लिया है.
  • इंडिगो और एयर इंडिया मिलकर इस विमान श्रेणी में 350 से अधिक एयरक्राफ्ट संचालित कर रहे हैं.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:

भारतीय एयरलाइंस द्वारा संचालित कुल 338 ए320 विमानों को उड़ान नियंत्रण से जुड़ी संभावित खराबी दूर करने के लिए सॉफ्टवेयर अपग्रेड की जरूरत थी और इनमें से आधे से ज्यादा विमानों में यह काम पूरा हो चुका है. यह जानकारी नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) के आंकड़ों से मिली है. वहीं इंडिगो ने भी एक बयान जारी कर बताया है कि इंडिगो ने दोपहर 12:00 बजे तक 160 विमानों के सॉफ्टवेयर अपडेट कर दिए हैं. इंडिगो के प्रवक्ता ने बयान में कहा,  हम A320 परिवार के विमानों की सभी जरूरी जांच और अपडेट, EASA और एयरबस द्वारा जारी निर्देशों के पूरी तरह अनुरूप कर रहे हैं. दोनों संगठनों के साथ मिलकर काम करते हुए कुल 200 विमानों को इन जांचों के लिए चिन्हित किया गया है.

इंडिगो के प्रवक्ता ने कहा, हमें यह बताते हुए खुशी हो रही है कि आज 12:00 बजे (IST) तक 160 विमानों पर सभी आवश्यक कार्रवाई पूरी की जा चुकी है, और बाकी विमानों की जांच भी तेजी से चल रही है तथा तय समय सीमा के भीतर पूरी कर ली जाएगी. हम यह भी स्पष्ट करना चाहते हैं कि इन जांचों की वजह से किसी भी उड़ान को रद्द नहीं किया गया है. कुछ उड़ानों में मामूली देरी हो सकती है. ग्राहकों से अनुरोध है कि वे हवाई अड्डे के लिए निकलने से पहले अपनी उड़ान की ताज़ा स्थिति जरूर देख लें. जानकारी के अनुसार आज रात तक सभी 200 विमान के सॉफ्टवेयर अपडेट कर दिए जाएंगे

एयर इंडिया ने दी जानकारी

एयर इंडिया ने एक्स पर जानकारी साझा करते हुए कहा, "अपने 90% से ज्यादा ऑपरेटिंग A320 फैमिली एयरक्राफ्ट को रीसेट करने का काम सफलतापूर्वक पूरा कर लिया है, जिन पर EASA और एयरबस की सॉफ्टवेयर रीअलाइनमेंट की जरूरत का असर पड़ा था. हमें उम्मीद है कि हम EASA की तय टाइमलाइन के अंदर पूरे फ्लीट को कवर कर लेंगे और सुरक्षा हमारी सबसे बड़ी प्राथमिकता बनी रहेगी. इस मौके पर, हमारे इंजीनियरिंग और ग्राउंड साथियों ने चौबीसों घंटे काम किया ताकि कोई कैंसलेशन न हो और पूरे नेटवर्क में हमारे शेड्यूल की इंटीग्रिटी पर कम से कम असर पड़े. हम अपने मेहमानों को उनके सब्र और सपोर्ट के लिए धन्यवाद देते हैं और हमारे साथ फ्लाइट लेने वालों से रिक्वेस्ट करते हैं कि वे एयरपोर्ट जाने से पहले https://airindia.com/in/en/manage/flight-status.html पर फ़्लाइट का लेटेस्ट स्टेटस चेक करते रहें या हमारे 24×7 कॉल सेंटर 011-69329333 / 011-69329999 पर संपर्क करें.

DGCA ने दिया बड़ा अपडेट

DGCA की अपडेट के अनुसार अब तक 338 में से 270 विमानों का सॉफ्टवेयर अपग्रेड हो चुका है. 68 विमानों का अपग्रेड बाकी है  इंडिगो का अब तक 184 विमान अपग्रेड हो चुके हैं. रात 11:59 तक इंडिगो के विमान अपग्रेड हो जाएंगे. एयर इंडिया के 113 में से 69 विमान अपग्रेड हो चुके हैं. एयर इंडिया एक्सप्रेस के 25 में से 17 अपग्रेड हुए हैं. एयरलाइन्स ने कहा है कि आज सभी प्रभावित विमानों को अपग्रेड कर लिया जाएगा.

क्या है पूरा मामला

सेफ्टी गाइडलाइन में कहा गया था कि कोई भी एयरक्राफ्ट जरूरी सेफ्टी स्टैंडर्ड को पूरा किए बिना सर्विस में नहीं रहेगा. यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि कोई भी व्यक्ति ऐसे प्रोडक्ट को ऑपरेट न करे जो इस मैंडेटरी मॉडिफिकेशन के तहत आते हैं, सिवाय उनके जो मैंडेटरी मॉडिफिकेशन की जरूरतों और प्रयोज्य उड़न योग्यता निदेशों की अपेक्षाओं के अनुरूप हों.

इससे पहले एयरबस की ओर से कहा गया कि ए320 विमान से जुड़ी एक हालिया घटना के एनालिसिस से पता चला है कि इंटेंस सोलर रेडिएशन फ्लाइट कंट्रोल के लिए जरूरी डेटा को करप्ट कर सकती है. कंपनी की ओर से प्रिकॉशनरी एक्शन के लिए ग्लोबल एलर्ट जारी किया था.

Advertisement

एविएशन कंपनी ने इस इंटेंस सोलर रेडिएशन के कारण एयरक्राफ्ट में फ्लाइट कंट्रोल डेटा से जुड़े संभावित सुरक्षा जोखिम को दूर करने के लिए एक सॉफ्टवेयर अपडेट की घोषणा की.

इंडिगो और एयर इंडिया मिलकर इस कैटेगरी में 350 से अधिक एयरक्राफ्ट इस्तेमाल करते हैं.

Featured Video Of The Day
Shubhanshu Shukla को 'साइंस आइकन ऑफ द ईयर-2' अवॉर्ड | NDTV Indian Of The Year 2025 | Axiom 4