20 days ago
नई दिल्ली:

इंडिगो संकट की वजह से देशभर के फ्लाइट्स यात्रियों की मुसीबतें बढ़ गई है. चार दिन में 1700 से ज्यादा फ्लाइट्स कैंसिल हो चुकी है. जिस वजह से लोग अपनी जरूरी यात्राएं पूरी नहीं कर पा रहे हैं. तमाम एयरपोर्ट पर भारी भीड़ है और चारों तरफ बस अफरा-तफरी का माहौल है. एयरपोर्ट किसी रेलवे स्टेशन जैसे नजर आ रहे हैं. जहां लोग कई घंटों से अपनी फ्लाइट्स के इंतजार में थकान में चूर होकर फर्श पर ही सोने को मजबूर हो रहे हैं. न तो एयरलाइन्स की तरफ से मुसाफिरों को होटल में ठहराया जा रहा है और न ही उनके खाने-पीने का बंदोबस्त है. ऐसे में लोग देशभर का हवाई सफर सिस्टम पूरी तरह चरमरा चुका है. एयरपोर्ट पर जिधर भी नजर जा रही है, वहां सूटकेस और भारी-भरकम बैग्स के अंबार लगे हुए हैं. ऊपर से पैसेंजर्स परेशान हालात में नजर आ रहे हैं, उनकी कोई सुनने को राजी नहीं. बीते दिन ही इंडिगो एयरलाइन फ्लाइट्स पैसेंजर्स से माफी मांग चुकी है. अभी तक हालात सामान्य होते नहीं दिख रहे हैं आज भी सैकड़ों फ्लाइट्स कैंसिल होने के आसार है. यहां देखिए हर एक लेटेस्ट अपडेट-

IndiGO Flight Cancellation Live Updates

Dec 07, 2025 05:03 (IST)

इंडिगो का मैनेजमेंट बदमाश है- शिवसेना सांसद अरविंद सावंत

शिवसेना (UBT) के सांसद अरविंद सावंत ने इंडिगो की उड़ाने रद्द होने पर कहा कि इंडिगो का मैनेजमेंट कितना बदमाश है यह मैं जानता हूं.  वे झूठ पर झूठ बोलने वाले लोग हैं. DGCA ने जो कानून बनाए थे उनके बारे में आपको मालूम था.अगर आप उनका पालन करने में सक्षम नहीं थे तो आपको उनके साथ बात करनी चाहिए थी.

Dec 07, 2025 05:00 (IST)

मुंबई एयरपोर्ट पर इंडिगो यात्री परेशान

मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर इंडिगो के यात्री फ्लाइट में देरी और निलंबन से परेशानी का सामना कर रहे हैं.

Dec 07, 2025 04:24 (IST)

इंडिगो संकट के बीच चलेंगी 89 स्पेशल ट्रेनें

इंडिगो द्वारा बड़ी संख्या में उड़ानें रद्द किए जाने के कारण लोगों को रही परेशानी को दूर करने के लिए रेलवे ने शनिवार को सभी जोन में 89 विशेष ट्रेन चलाने की घोषणा की.

Dec 07, 2025 02:44 (IST)

इंडिगो संकट: DGCA ने जारी किया कारण बताओ नोटिस

इंडिगो एयरलाइंस में रुकावट पर DGCA ने इंडिगो को कारण बताओ नोटिस जारी किया है क्योंकि बड़े पैमाने पर ऑपरेशनल फेलियर से प्लानिंग, ओवरसाइट और रिसोर्स मैनेजमेंट में बड़ी चूक का पता चला है.


Dec 06, 2025 23:12 (IST)

DGCA ने इंडिगो CEO को भेजा शोकॉज नोटिस, 24 घंटे में जवाब नहीं देने पर होगी कार्रवाई | Indigo crisis | DGCA sent show-cause notice to Indigo CEO, action will be taken ifa response is not received within 24 hours

डीजीसीए ने सीईओ को इस पूरे संकट के लिए जिम्मेदार ठहराया है और उन्हें इस नोटिस का चौबीस घंटे के भीतर जवाब देने को कहा है.

Dec 06, 2025 22:12 (IST)

इंडिगो सीईओ को शोकॉज नोटिस

DGCA ने इंडिगो सीईओ को शोकॉज नोटिस दिया है. उड़ानों में देरी, रद्द करने और अन्य गड़बड़ी को लेकर नोटिस दिया गया है. चौबीस घंटों में जवाब देने को कहा है. जवाब न मिलने पर कार्रवाई होगी. 

Advertisement
Dec 06, 2025 22:06 (IST)

एयर इंडिया और एयर इंडिया एक्सप्रेस का बयान

4 दिसंबर 2025 से सभी नॉन-स्टॉप घरेलू फ्लाइट्स में इकॉनमी किराए की सीमा तय कर दी गई है, ताकि अचानक बढ़ती मांग से किराए न बढ़ें. दोनों एयरलाइंस 6 दिसंबर को जारी मंत्रालय के नए किराया निर्देशों को लागू कर रही हैं. जिन यात्रियों ने 4 दिसंबर तक टिकट बुक किए थे और जिनकी यात्रा 15 दिसंबर 2025 तक थी . उन्हें 1 बार बदलाव या कैंसिल करने पर कोई फीस नहीं लगेग.  कैंसिल करने पर पूरा पैसा रिफंड मिलेगा. बदलाव/कैंसिल 8 दिसंबर तक कराया जा सकता है. 

Dec 06, 2025 21:41 (IST)

चेन्नई एयरपोर्ट से जाने वाली 52 और आने वाली 44 विमान रद्द

चेन्नई एयरपोर्ट से जाने वाली 52 और आने वाली 44 विमान रद्द कर दिया गया है. चेन्नई एयरपोर्ट ने एक्स पोस्ट में कहा, 'कृपया 06.12.2025 को चेन्नई अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर रद्द की गई उड़ानों की सूची पर ध्यान दें. यात्रियों से अनुरोध है कि वे आगे की जानकारी के लिए अपनी संबंधित एयरलाइनों से संपर्क करें.'

Advertisement
Dec 06, 2025 19:37 (IST)

138 में से 135 डेस्टिनेशन पर उड़ानें फिर से शुरू हो गई

इंडिगो एयरलाइन्स के प्रवक्ता ने बयान जारी कर कहा है कि हाल की परेशानियों के कारण कल कई फ्लाइटें रद्द करनी पड़ीं, सिर्फ 700+ फ्लाइटें ही संचालित हुईं. सिस्टम और स्टाफ रोस्टर को रीसेट करने के लिए यह कदम उठाया गया ताकि ऑपरेशन स्थिर हो सके. आज दिन के अंत तक 1500 से ज्यादा फ्लाइटें चलने की उम्मीद है. 138 में से 135 डेस्टिनेशन पर उड़ानें फिर से शुरू हो गई.  यानी 95% कनेक्टिविटी वापस. कंपनी ने कहा कि वे यात्रियों का भरोसा वापस जीतने के लिए पूरी तरह समर्पित हैं. इंडिगो ने फिर से असुविधा के लिए खेद जताया.

Dec 06, 2025 19:33 (IST)

इंडिगो के सीईओ पीटर एल्बर्स के साथ विमानन मंत्री की बैठक

इंडिगो के सीईओ पीटर एल्बर्स के साथ विमानन मंत्री की बैठक जारी है. इंडिगो के न्यूनतम उड़ान संचालन पर विचार-विमर्श किया जा रहा है. अधिकारी इंडिगो द्वारा संचालित उड़ानों की संख्या कम करने और अपने सीमित प्रबंधन की समस्या को हल करने पर भी विचार कर रहे हैं.

Advertisement
Dec 06, 2025 16:07 (IST)

लखनऊ एयरपोर्ट पर यात्रियों के बीच मारपीट

लखनऊ एयरपोर्ट पर इंडिगो की उड़ानों में लगातार चौथे दिन भी व्यवधान जारी रहने से बड़ा बवाल हो गया. फ्लाइट रद्द होने से गुस्साए यात्रियों की भीड़ आपस में भिड़ गई, और उन्होंने एक-दूसरे को ज़मीन पर गिरा-गिराकर पीटना शुरू कर दिया.

Advertisement
Dec 06, 2025 15:58 (IST)

इंडिगो ने रिफंड को लेकर जारी किया बयान

इंडिगो ने एक्स पोस्ट में कहा,  'हाल की घटनाओं के मद्देनजर, आपके रद्दीकरण के सभी रिफंड स्वचालित रूप से आपके मूल भुगतान मोड में संसाधित किए जाएंगे. हम 5 दिसंबर 2025 और 15 दिसंबर 2025 के बीच यात्रा के लिए आपकी बुकिंग के सभी रद्दीकरण/पुनर्निर्धारण अनुरोधों पर पूर्ण छूट प्रदान करेंगे.'

Dec 06, 2025 14:51 (IST)

सरकार ने इंडिगो से रद्द उड़ानों के लिए रिफंड प्रोसेस रविवार शाम तक पूरी करने को कहा

इंडिगो की उड़ान बाधित होने से हजारों यात्रियों के प्रभावित होने के बीच नागर विमानन मंत्रालय ने शनिवार को एयरलाइन को निर्देश दिया कि रद्द की गई उड़ानों के लिए टिकट के रिफंड की प्रक्रिया रविवार शाम तक पूरी कर ली जाए. सरकार ने साथ ही यह भी सुनिश्चित करने को कहा कि यात्रियों के छूटे हुए सामानों को अगले दो दिनों में उन तक पहुंचा दिया जाए. देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो द्वारा शुक्रवार को 1,000 से अधिक उड़ानें रद्द करने और शनिवार को पांचवें दिन व्यवधान जारी रहने के बीच मंत्रालय ने कहा कि रिफंड प्रक्रिया में किसी भी देरी या गैर-अनुपालन पर तत्काल नियामक कार्रवाई की जाएगी.

Dec 06, 2025 14:40 (IST)

मुंबई एयरपोर्ट पर इंडिगो के यात्रियों ने खोया आपा

मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर इंडिगो के यात्री अपना आपा खो बैठे और टिकट काउंटर पर एयरलाइन स्टाफ के साथ बहस करने लगे. यह पूरे देश में इंडिगो की फ्लाइट्स में देरी और निलंबन के कारण हुआ है.

Dec 06, 2025 13:53 (IST)

जनता खामियाजा भुगत रही है...इंडिगो संकट पर प्रियांक खरगे

कर्नाटक सरकार में मंत्री प्रियांक खरगे ने इंडिगो संकट पर कहा कि भारत सरकार ने यह पक्का कर दिया है कि हर सेक्टर, बिज़नेस या वर्टिकल 1 या 2 लोगों की मोनोपोली बन जाए और जनता इसका खामियाजा भुगत रही है.

Dec 06, 2025 12:53 (IST)

एयरफेयर में अचानक बढ़ोतरी पर सख्त हुआ नागरिक उड्डयन मंत्रालय, किराया सीमा लागू

इंडिगो संकट के बीच देशभर में अचानक बढ़े एयरफेयर पर नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने सख्त रुख अपनाया है. सरकार ने कुछ एयरलाइंस द्वारा बढ़ाए गए किरायों पर गंभीर नोटिस लेते हुए यात्रियों को महंगा टिकट न देना पड़े, इसके लिए नई किराया सीमा लागू कर दी है. सभी एयरलाइंस को इस तय सीमा का पालन अनिवार्य रूप से करना होगा. मंत्रालय ने स्पष्ट किया है कि ये नियम स्थिति सामान्य होने तक लागू रहेंगे. इसके साथ ही एयरफेयर पर रीयल-टाइम मॉनिटरिंग की जाएगी और नियम तोड़ने वाली एयरलाइंस पर तुरंत कार्रवाई होगी. सरकार का कहना है कि यात्रियों के हितों की रक्षा के लिए यह कदम उठाया गया है.



Dec 06, 2025 12:26 (IST)

इंडिगो संकट के बीच साउथ ईस्टर्न रेलवे की बड़ी घोषणा

इंडिगो के संकट को देखते हुए रेलवे ने बड़ी पहल की है. यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेलवे ने विशेष ट्रेनें चलाने का फैसला किया है. एयरपोर्ट अथॉरिटी को भी इन ट्रेनों की जानकारी डिस्प्ले करने के लिए कहा गया है.

चलने वाली विशेष ट्रेनें और उनका शेड्यूल

1) संतरागाछीयेलहंका स्पेशल (08073/08074)

08073: संतरागाछी से 7 दिसम्बर को दोपहर 2:45 बजे प्रस्थान, तीसरे दिन 12:55 AM को येलहंका पहुंचेगी।

08074: येलहंका से 9 दिसम्बर को सुबह 4:45 बजे चलेगी और अगले दिन 2:00 PM पर संतरागाछी पहुंचेगी।

स्टॉपेज: खड़गपुर, बालेश्वर (SER क्षेत्र)

2) हावड़ा–CSMT मुंबई स्पेशल (02870/02869)

02870: हावड़ा से 6 दिसम्बर को दोपहर 1:55 बजे, अगले दिन रात 11:45 बजे CSMT मुंबई पहुंचेगी

02869: CSMT मुंबई से 8 दिसम्बर को 11:05 AM, अगले दिन 8:55 PM हावड़ा पहुंचेगी

स्टॉपेज: खड़गपुर, टाटानगर, राउरकेला, झारसुगुड़ा (SER क्षेत्र)

3) चेरलापल्लीशालीमार स्पेशल (07148/07149)

07148: चेरलापल्ली से 6 दिसम्बर को रात 9:35 बजे, अगले दिन 11:50 PM शालीमार पहुंचेगी

07149: शालीमार से 8 दिसम्बर को दोपहर 12:10 बजे, अगले दिन 4:00 PM चेरलापल्ली पहुंचेगी

स्टॉपेज: संतरागाछी, खड़गपुर, बालेश्वर (SER क्षेत्र)

रेलवे का कहना है कि इंडिगो फ्लाइट्स की बड़े पैमाने पर कैंसिलेशन के कारण यात्रियों की परेशानी बढ़ी है. ऐसे में साउथ ईस्टर्न रेलवे ने अतिरिक्त भीड़ संभालने और यात्रियों को राहत देने के लिए ये स्पेशल ट्रेनें चलाई हैं.

Dec 06, 2025 12:20 (IST)

इंडिगो संकट पर क्या बोलीं शिवसेना (UBT) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी

जालंधर: शिवसेना (UBT) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने इंडिगो उड़ानों में देरी और निलंबन पर कहा, "पिछले तीन दिनों से हम जो हालात देख रहे हैं, उससे पता चलता है कि इंडिगो ने 60% से ज़्यादा मार्केट शेयर के साथ पूरे मार्केट पर कब्ज़ा कर लिया है, इसलिए उन्होंने जनता को जो परेशानी दी है वह दुर्भाग्यपूर्ण है... वे (इंडिगो) इस तरह हाथ मोड़कर सरकार को अपनी पॉलिसी बदलने के लिए मजबूर नहीं कर सकते. सरकार की लाचारी देखिए, उसे आखिरकार यू-टर्न लेना पड़ा. सरकार को भी इससे सीखना चाहिए और ऐसी मोनोपॉली या डुओपॉली नहीं बनानी चाहिए जिससे जनता को इतनी परेशानी हो..."

Dec 06, 2025 11:06 (IST)

पटना एयरपोर्ट पर क्या हाल

बिहार: पटना के जय प्रकाश नारायण इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर इंडिगो के यात्री फ्लाइट में देरी और निलंबन से परेशानी का सामना कर रहे हैं.

Dec 06, 2025 11:02 (IST)

कोलकाता के नेताजी सुभाष चंद्र बोस इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर यात्रियों की लंबी लाइनें

पश्चिम बंगाल: कोलकाता के नेताजी सुभाष चंद्र बोस इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर यात्रियों की लंबी लाइनें देखी जा सकती हैं. इंडिगो के यात्रियों पर फ्लाइट में देरी और रद्द करने का असर जारी है.

Dec 06, 2025 10:50 (IST)

हैदराबाद एयरपोर्ट से इंडिगो की कितनी फ्लाइट कैंसिल

6 दिसंबर 2025 के लिए हैदराबाद एयरपोर्ट पर इंडिगो की अब तक कुल 69 फ्लाइट्स रद्द की गई हैं जिसमें हैदराबाद एयरपोर्ट GMR पर आगमन करने वाली 26 और यहां से प्रस्थान करने वाली 43 फ्लाइट्स शामिल हैं. 

Dec 06, 2025 10:46 (IST)

मुंबई से इंडिगो की कितनी फ्लाइट्स कैंसिल

6 दिसंबर 2025 को मुंबई एयरपोर्ट पर सुबह 9 बजे तक कुल 109 इंडिगो फ्लाइट रद्द की गई हैं. जिसमें मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (MIAL) पर आने वाली 51 और यहां से जाने वाली 58 फ्लाइट्स शामिल हैं.

Dec 06, 2025 10:28 (IST)

दिल्ली एयरपोर्ट पर कितनी फ्लाइट कैंसिल

दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट से इंडिगो की 54 डिपार्चर और 52 अराइवल (कुल 106) फ्लाइट्स रद्द की गई हैं.2 अराइवल (कुल 106)

Dec 06, 2025 10:23 (IST)

फ्लाइट ऑपरेशन बहाल कर रहे हैं, लेकिन कैंसिलेशन जारी...संकट के पांचवें दिन इंडिगो का बयान

इंडिगो संकट का आज पांचवां दिन है और एयरलाइन ने कहा है कि वह धीरे-धीरे फ्लाइट ऑपरेशन बहाल कर रही है. हालांकि, देशभर के एयरपोर्ट्स पर आज भी बड़ी संख्या में उड़ानें रद्द हुई हैं.

कैंसिलेशन का हाल:

दिल्ली: 37 डिपार्चर, 49 अराइवल

अहमदाबाद (रात 12 बजे से सुबह 6 बजे तक): 7 अराइवल, 12 डिपार्चर

पुणे: कुल 42 उड़ानें रद्द

बेंगलुरु: लगभग 50 उड़ानें

चेन्नई: लगभग 30 उड़ानें

मुंबई (सुबह 9 बजे तक): 51 अराइवल, 58 डिपार्चर (कुल 109)

हैदराबाद: 26 अराइवल, 43 डिपार्चर (कुल 69)

एयरलाइन का कहना है कि स्थिति को सामान्य करने की कोशिश जारी है, लेकिन यात्रियों को अभी भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. ये आंकड़े समय-समय पर अपडेट किए जा रहे हैं.

Dec 06, 2025 09:54 (IST)

इंडिगो फ्लाइट संकट पर सीजेआई को पत्र लिखकर तत्काल हस्तक्षेप करने की मांग

देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो की उड़ानें बड़े पैमाने पर रद्द होने के मामले में अब सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. सुप्रीम कोर्ट के वकील नरेंद्र मिश्रा ने मुख्य न्यायाधीश (सीजेआई) को पत्र लिखकर इस पूरे संकट पर स्वतः संज्ञान लेने और मामले में तुरंत हस्तक्षेप करने की मांग की है. पत्र के माध्यम से दायर पिटीशन में कहा गया है कि इंडिगो द्वारा बीते कुछ दिनों में 1,000 से अधिक उड़ानें रद्द करने और गंभीर देरी के कारण लाखों यात्री देशभर के एयरपोर्ट्स पर फंस गए, जिससे एक तरह का मानवीय संकट पैदा हो गया है.

Dec 06, 2025 08:27 (IST)

इंडिगो संकट: एयरपोर्ट पर रोते नजर आए पैसेंजर्स

इंडिगो संकट की वजह से देशभर के फ्लाइट्स यात्री काफी तकलीफ में है, वजह है कि उनके जरूरी काम और इंटरव्यू तक छूट जा रहे हैं. इस बीच अहमदाबाद एयरपोर्ट से एक वीडियो सामने आया है. जिसमें एक महिला रोती हुई नजर आ रही है. 

Dec 06, 2025 08:25 (IST)

Indigo Flight Cancellation LIVE: दिल्ली से लेकर अहमदाबाद, चेन्नई में फ्लाइट कैंसिल

दिल्ली में आज भी कई फ्लाइट कैंसल होने से कोहराम की स्थिति है. अहमदाबाद एयरपोर्ट पर 19 उड़ानें रद्द की गई हैं. चेन्नई में 29 फ्लाइट कैंसल होने और तिरुवनंतपुरम में 6 उड़ानें रद्द की गई हैं. दिल्ली एयरपोर्ट ने एडवाइजरी जारी की है.

Dec 06, 2025 08:15 (IST)

इंडिगो संकट के बीच दिल्ली एयरपोर्ट से क्या अपडेट

दिल्ली एयरपोर्ट ने एक एडवाइज़री जारी कर बताया, "हमें यह बताते हुए खुशी हो रही है कि इंडिगो फ़्लाइट ऑपरेशन अब धीरे-धीरे फिर से नॉर्मल हो रहे हैं. कृपया घर से निकलने से पहले अपनी बुकिंग और फ़्लाइट का स्टेटस चेक कर लें..."

Dec 06, 2025 08:10 (IST)

मुंबई एयरपोर्ट से इंडिगो की उड़ानें फिर शुरू, फिलहाल सीमित ऑपरेशन

6 दिसंबर को मुंबई एयरपोर्ट से इंडिगो ने उड़ान सेवाएं दोबारा शुरू कर दी हैं, लेकिन फिलहाल एयरलाइन कम फ्लाइट्स के साथ ऑपरेशन चला रही है. एविएशन सूत्रों के मुताबिक, पूरी तरह सामान्य संचालन 10 से 15 दिसंबर के बीच होने की उम्मीद है. इस बीच यात्रियों को अपडेट और रिफंड को लेकर परेशानी बनी हुई है. राहत के लिए स्पाइसजेट और एयर इंडिया ने अतिरिक्त उड़ानें शुरू की हैं, जबकि रेलवे ने स्पेशल ट्रेनें चलाते हुए 37 ट्रेनों में 116 अतिरिक्त कोच जोड़े हैं.

Dec 06, 2025 08:07 (IST)

चंडीगढ़ एयरपोर्ट से इंडिगो की चार उड़ानें रवाना, यात्रियों को राहत

चंडीगढ़ एयरपोर्ट से इंडिगो की चार उड़ानें आज रवाना हो चुकी हैं. इनमें हैदराबाद, चेन्नई, पटना और जयपुर के लिए उड़ानें शामिल हैं. फ्लाइट्स समय पर शुरू होने की खबर के बाद यात्री अपने निर्धारित शेड्यूल के बारे में जानकारी लेने एयरपोर्ट पहुंचे, लेकिन फिलहाल एयरपोर्ट पर लंबी कतारें नहीं दिख रही हैं और स्थिति सामान्य बनी हुई है.

Dec 06, 2025 08:05 (IST)

Indigo Crisis LIVE: चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर उड़ानों की स्थिति सामान्य

चंडीगढ़ एयरपोर्ट से चार उड़ानें शनिवार को उड़ीं. हैदराबाद, चेन्नई, पटना और जयपुर के लिए फ्लाइट चलीं. बहुत से यात्री अपनी फ्लाइट शेड्यूल के बारे में जानकारी लेते दिखे. चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर लंबी कतारें नहीं दिखीं. 

Dec 06, 2025 08:02 (IST)

Indigo Flight Cancellation LIVE: मुंबई एयरपोर्ट पर फ्लाइट ऑपरेशन शुरू

6 दिसंबर को आज मुंबई एयरपोर्ट् से इंडिगो की उड़ानें दोबारा शुरू हो गई हैं, हालांकि एयरलाइन फिलहाल कम फ्लाइट्स के साथ ऑपरेशन रीस्टार्ट कर रही है. एविएशन सूत्रों के मुताबिक, ऑपरेशन पूरी तरह सामान्य होने में अभी समय लगेगा और इंडिगो 10 से 15 दिसंबर के बीच अपने नॉर्मल शेड्यूल पर लौट सकती है.

Dec 06, 2025 07:33 (IST)

इंडिगो की उड़ानों में देरी और रद्दीकरण की स्थिति में होगा सुधार, एविएशन मिनिस्टर ने दिया आश्वासन

इंडिगो की उड़ानों में देरी और रद्दीकरण की स्थिति में सुधार हो रहा है और उम्‍मीद है कि आज से यात्रियों को प्रतीक्षा नहीं करनी पड़ेगी. एविएशन मिनिस्टर नायडु ने कहा कि सरकार का मुख्य ध्यान हवाई अड्डों पर लंबित उड़ानों की संख्या कम करने पर है. उन्‍होंने कहा कि सरकार सभी आवश्यक हितधारकों के साथ सक्रिय रूप से बातचीत कर रही है. नायडु ने नई दिल्ली में बताया कि मंत्रालय ने बच्चों, माताओं, वरिष्ठ नागरिकों और दिव्‍यांग व्यक्तियों को प्राथमिकता देने के लिए सभी हवाई अड्डे और एयरलाइन संचालकों के साथ बातचीत की है.

Dec 06, 2025 07:27 (IST)

तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट से इंडिगो की निर्धारित फ्लाइट्स पर क्या अपडेट

तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट से आज इंडिगो की कुल निर्धारित उड़ानों में घरेलू और अंतरराष्ट्रीय दोनों शामिल हैं. घरेलू सेक्टर में 11 आगमन और 11 प्रस्थान उड़ानें तय हैं. वहीं अंतरराष्ट्रीय सेक्टर में 2 आगमन और 2 प्रस्थान उड़ानें निर्धारित हैं. अब तक की जानकारी के अनुसार, घरेलू आगमन की 3 उड़ानें और घरेलू प्रस्थान की 3 उड़ानें रद्द हो चुकी हैं.

Dec 06, 2025 07:20 (IST)

इंडिगो संकट की वजह से रेलवे ने 37 प्रीमियम ट्रेनों में 116 कोच बढ़ाए

उत्तर रेलवे ने विमानन कंपनी इंडिगो की उड़ान सेवाओं में व्यवधान के मद्देनजर यात्रियों की सुविधा के लिए शुक्रवार को 37 ‘प्रीमियम ट्रेन’ में 116 कोच बढ़ाने का फैसला किया. रेल मंत्रालय की ओर से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि दक्षिणी रेलवे (एसआर) ने सबसे अधिक संख्या में संवर्द्धन कार्य किए हैं, तथा 18 ट्रेनों की क्षमता में वृद्धि की है.

Dec 06, 2025 07:19 (IST)

इंडिगो की चार दिन में 1700 से ज्यादा फ्लाइट कैंसिल

इंडिगो संकट लगातार गहराता जा रहा है, महज चार दिनों में ही अब तक 1700 से ज्यादा फ्लाइट्स कैंसिल हो चुकी है. जिससे देशभर में फ्लाइट्स पैसेंजर्स को काफी दिक्कतें झेलनी पड़ रही है. हालात पूरी तरह कब सामान्य होंगे इस बारे में पुख्ता तौर पर कुछ नहीं कहा जा रहा है. हालांकि लोगों को दिलासा जरूर दिया जा रहा है.

Featured Video Of The Day
America से Deal या जंग की तैयारी? मियामी Meeting के बाद रूस