मिरर के सामने खुद से क्या कह रही हैं सानिया मिर्जा? शोएब मलिक से तलाक के बाद 'लफ्ज़' में बताया दिल का हाल

सानिया मिर्जा ने इंस्टाग्राम पर मिरर के सामने ली गई एक तस्वीर शेयर की है. ग्रे टी शर्ट और ब्लैक ब्लेजर में वह बेहद खूबसूरत दिख रही हैं. सानिया ने इस फोटो का कैप्शन दिया- 'रिफ्लेक्ट' सोशल मीडिया पर सानिया मिर्जा का पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
12 अप्रैल 2010 को सानिया मिर्जा और शोएब मलिक की शादी हुई थी.
मुंबई:

पूर्व टेनिस स्टार सानिया मिर्जा (Sania Mirza)और पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक (Shoaib Malik) का तलाक हो चुका है. बीते दिनों शोएब मलिक ने पाकिस्तानी एक्ट्रेस सना जावेद से तीसरा निकाह कर लिया. इसकी तस्वीरें वायरल हुई थीं. इसके बाद से सानिया ने सोशल मीडिया पर कोई पोस्ट शेयर नहीं किया. उन्होंने मीडिया में शोएब मलिक के लिए कुछ कमेंट भी नहीं किया. अब सानिया मिर्जा ने इंस्टाग्राम पर पहला पोस्ट किया है. उन्होंने शोएब मलिक से रिश्ते पर कुछ नहीं लिखा, लेकिन एक लफ्ज़ में दिल का हाल जरूर बता दिया है.

सानिया ने इंस्टाग्राम पर मिरर के सामने ली गई एक तस्वीर शेयर की है. ग्रे टी शर्ट और ब्लैक ब्लेजर में वह बेहद खूबसूरत दिख रही हैं. सानिया ने इस फोटो का कैप्शन दिया- 'रिफ्लेक्ट' सोशल मीडिया पर सानिया मिर्जा का पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है.

सानिया मिर्जा की टीम ने 21 जनवरी को बयान जारी कर तलाक की पुष्टि की थी. बयान में कहा गया, "सानिया मिर्जा और शोएब मलिक का तलाक हो चुका है. सानिया मिर्जा ने शोएब मलिक को भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं. हम उनके चाहने वालों से रिक्वेस्ट करते हैं कि इस मुश्किल वक्त में अफवाहों से बचें. प्राइवेसी का सम्मान करें."

"साथ होते तो बहुत अच्छा होता..." जब शोएब मलिक ने सानिया मिर्जा से तलाक की खबरों पर तोड़ी थी चुप्पी

मिर्जा फैमिली ने जारी किया बयान
शोएब मलिक की शादी के बाद मिर्जा फैमिली की ओर से बयान में कहा गया- "सानिया ने अपनी निजी जिंदगी को हमेशा लोगों की नजरों से दूर रखा है. हालांकि, आज उनके लिए यह बताना जरूरी हो गया है कि कुछ महीने पहले ही उनका और शोएब का तलाक हो चुका है. वह शोएब को उनके नए सफर (सना जावेद से शादी) के लिए शुभकामनाएं देती हैं!"

Advertisement

शोएब मलिक के तीसरे निकाह से पहले किया था पोस्ट
शोएब मलिक की शादी से कुछ दिन पहले एक इंस्टाग्राम स्टोरी में पोस्ट किया था. सानिया ने लिखा- "शादी मुश्किल है, तलाक मुश्किल है. अपना मुश्किल चुनें. मोटापा मुश्किल है, फिट रहना मुश्किल है. अपना मुश्किल चुनें. कर्ज में डूबे रहना मुश्किल है. आर्थिक रूप से अनुशासित होना मुश्किल है. अपना मुश्किल चुनें. कम्युनिकेशन मुश्किल है. कोई भी बात करना मुश्किल नहीं है. जिंदगी कभी आसान नहीं होगी. मैं हमेशा स्ट्रॉन्ग रहूंगी. लेकिन हम अपना मुश्किल चुन सकते हैं. जो भी चुने बुद्धिमानी से चुनें."

"कुछ महीने पहले ही...", शोएब मलिक के एक्ट्रेस सना जावेद से शादी करने पर सानिया मिर्जा ने ऐसे किया रिएक्ट

Advertisement

2010 में हुई थी शादी
सानिया-शोएब की पहली मुलाकात साल 2004-2005 में भारत में हुई थी. दोनों 2009-2010 में ऑस्ट्रेलिया के शहर होबार्ट में फिर मिले. करीब 5 महीने तक एक-दूसरे को जानने के बाद 2010 में दोनों ने शादी करने का फैसला किया. हैदराबाद में 12 अप्रैल 2010 को सानिया मिर्जा और शोएब मलिक की शादी हुई. 15 अप्रैल को लाहौर में रिसेप्शन ​​​​​​सेरेमनी हुई थी.

सानिया मिर्जा से अलग होकर शोएब मलिक ने रचाई तीसरी शादी, पाकिस्तानी फैन्स का रिएक्शन हो रहा वायरल

Featured Video Of The Day
Neeraj Chopra Got married: नीरज चोपड़ा ने फैंस को चौंकाया, विवाह के बंधन में बंधे गोल्डन बॉय