ओमान जा रहे जहाज में लगी आग, इंडियन नेवी ने शुरू किया रेस्क्यू ऑपरेशन

MT Yi Cheng 6 नाम का यह जहाज पुलाउ (एक देश) का है. यह गुजरात के कांडला से ओमान जा रहा था जब उसने रविवार को एक डिस्ट्रेस कॉल दिया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
ओमान जा रहे MT Yi Cheng 6 जहाज पर चालक दल के 14 भारतीय सदस्य सवार हैं
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • ओमान की खाड़ी में MT Yi Cheng 6 जहाज में आग लग गई है. INS तबर ने बचाव मिशन शुरू किया है.
  • डिस्ट्रेस कॉल मिलने पर INS तबर की टीम सक्रिय हुई.
  • जहाज पुलाउ का है और गुजरात से ओमान जा रहा था.
  • MT Yi Cheng 6 पर 14 भारतीय चालक दल के सदस्य सवार हैं.
  • INS तबर ने अग्निशामक उपकरण हेलीकॉप्टर से भेजे.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

ओमान की खाड़ी में MT Yi Cheng 6 नाम के एक जहाज में आग लग गई, जिसे बुझाने के लिए वहां एक मिशन पर मौजूद भारतीय नौसेना के युद्धपोत INS तबर ने रेस्क्यू मिशन शुरू कर दिया है. INS तबर को आग लगी जहाज से एक डिस्ट्रेस कॉल मिला था, जिसके बाद INS पर मौजूद टीम हरकत में आई. MT Yi Cheng 6 नाम का यह जहाज पुलाउ (एक देश) का है और इसके इंजन रूम में भीषण आग लग गई थी और जहाज पर पूरी तरह से बिजली गुल हो गई. इसके बाद  INS तबर की टीम - 13 भारतीय नौसैनिक और 5 चालक दल के सदस्यों - ने तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया.

MT Yi Cheng 6 गुजरात के कांडला से शिनास, ओमान जा रहा था जब उसने रविवार को एक डिस्ट्रेश कॉल दिया. MT Yi Cheng 6 जहाज पर चालक दल के 14 भारतीय सदस्य सवार थे. भारतीय नौसेना ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट में कहा, INS तबर से अग्निशमन दल और उपकरण को जहाज की नाव और हेलीकॉप्टर द्वारा जहाज पर ट्रांसफर किया गया.

Advertisement

भारतीय मूल के 14 चालक दल के सदस्यों के साथ जहाज भारत से ओमान के शिनास जा रहा था, जिसके इंजन रूम में भीषण आग लग गई और जहाज पर पूरी तरह से बिजली गुल हो गई. INS Tabar से अग्निशमन दल और उपकरण को जहाज की नाव और हेलीकॉप्टर द्वारा जहाज पर ट्रांसफर किया गया. 13 भारतीय नौसैनिक और क्षतिग्रस्त टैंकर के चालक दल के 05 सदस्य वर्तमान में आग बुझाने के काम में शामिल हैं, जिससे जहाज पर आग की तीव्रता काफी कम हो गई है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
US से Pak Army Chief Asim Munir ने दी Nuclear Bomb वाली गीदड़भभकी! India ने कर दी बोलती बंद
Topics mentioned in this article