ओमान की खाड़ी में MT Yi Cheng 6 जहाज में आग लग गई है. INS तबर ने बचाव मिशन शुरू किया है. डिस्ट्रेस कॉल मिलने पर INS तबर की टीम सक्रिय हुई. जहाज पुलाउ का है और गुजरात से ओमान जा रहा था. MT Yi Cheng 6 पर 14 भारतीय चालक दल के सदस्य सवार हैं. INS तबर ने अग्निशामक उपकरण हेलीकॉप्टर से भेजे.