तालिबान कब्जे के बाद पहली बार काबुल दौरे पर भारतीय विदेश मंत्रालय के अधिकारी

अफगान के लोगों की जरूरतों का ध्यान रखते हुए भारत ने अफगानियों को मानवीय सहायता देने का फैसला किया है. इस प्रयास के तहत भारत पहले ही कई शिपमेंट भेज चुका है.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
मानवीय सहायता के तौर पर अफगानिस्तान को भेजा जा रहा गेहूं (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद पहली बार भारतीय विदेश मंत्रालय के संयुक्त सचिव (पीएआई) के नेतृत्व में एक टीम काबुल की यात्रा पर गई है. इस संबंध में मंत्रालय की ओर से जारी एक विज्ञाप्ति में बताया गया है कि भारत की ओर से अफगानिस्तान को की जा रही मानवीय सहायता के वितरण कार्य को देखने के लिए ये टीम काबुल गई है. यात्रा के दौरान, टीम मानवीय सहायता के वितरण में शामिल अंतर्राष्ट्रीय संगठनों के प्रतिनिधियों से मुलाकात करेगी. इसके अलावा टीम के अलग-अलग स्थानों का दौरा करने की भी उम्मीद है, जहां भारतीय परियोजनाएं काम कर रही हैं.

पहले भी कई मदद कर चुका है भारत

गौरतलब है कि अफगान के लोगों की जरूरतों का ध्यान रखते हुए भारत ने अफगानियों को मानवीय सहायता देने का फैसला किया है. इस प्रयास के तहत भारत पहले ही कई शिपमेंट भेज चुका है, जिसमें 20,000 मीट्रिक टन गेहूं, 13 टन दवाएं, COVID वैक्सीन की 500,000 खुराक और सर्दियों के कपड़े शामिल हैं. इन खेपों को भारत गांधी चिल्ड्रेन हॉस्पिटल, काबुल और डब्ल्यूएचओ व डब्ल्यूएफपी सहित संयुक्त राष्ट्र की विशेष एजेंसियों को सौंपा गया था. इसके अलावा, भारत अफगानिस्तान को अधिक चिकित्सा सहायता और खाद्यान्न भेजने की प्रक्रिया में है. 

कदम अफगानिस्तान में खूब सराहना हुई

ध्यान देने वाली बात है कि उक्त मदद के अतिरिक्त भारत ने ईरान में अफगान शरणार्थियों के लिए भारत निर्मित कोवैक्सिन की दस लाख खुराकें मुफ्त में दी हैं. साथ ही पोलियो वैक्सीन की लगभग 60 मिलियन खुराक और दो टन आवश्यक दवाओं की आपूर्ति करके यूनिसेफ की भी मदद की है. भारत के इस कदम अफगानिस्तान में खूब सराहना हुई है. 

Advertisement

मिली जानकारी अनुसार यात्रा के दौरान भारतीय टीम तालिबान के वरिष्ठ सदस्यों से भी मुलाकात करेगी और अफगानिस्तान के लोगों को भारत द्वारा दी जा रही मानवीय सहायता पर चर्चा करेगी. 

Advertisement

यह भी पढ़ें -

नेताओं के परिवारों को नहीं, पार्टी कार्यकर्ताओं को मिलेगी वरीयता : MP स्थानीय निकाय चुनाव से पहले बोले जेपी नड्डा

Advertisement

'भगवान बुला रहे हैं': महाराष्‍ट्र के युवक ने सुसाइड नोट में लिखा और कर ली आत्‍महत्‍या

Featured Video Of The Day
Delhi Election 2025: AAP, BJP या CONGRESS...किसके वादों में ज्यादा दम? देखें
Topics mentioned in this article