शादी में साकार भारतीय संस्‍कृति, SDOP दूल्‍हे ने खजूर के पेड़ के पत्तों का पहना मुकुट, पालकी में ससुराल पहुंची दुल्‍हन 

बुन्देलखण्ड के पन्ना जिले में जन्मे निवाड़ी जिले के पृथ्वीपुर एसडीओपी संतोष पटेल की शादी आधुनिकता और दिखावे से एकदम उलट थी. उन्‍होंने अपने विवाह समारोह में बुंदेली परंपराओं को जीवंत रखा.

विज्ञापन
Read Time: 21 mins
दूल्‍हे ने सिर पर खजूर के पेड़ के पत्तों का मुकुट पहना तो दुल्हन ने सीधे पल्ले की चुनरी पहन रखी थी.
निवाड़ी (मध्‍य प्रदेश ):

बड़ा ओहदा मिलने के बाद भी अपनी संस्कृति और संस्कारों पर कायम रखने वाले निवाड़ी जिले के पृथ्वीपुर एसडीओपी संतोष पटेल ने यह साबित कर दिया पद प्रतिष्ठा और आधुनिकता से कई गुना ऊपर होती है किसी भी देश की परंपराएं और संस्कृति. इस आधुनिकता के दौर में जब लोग अपनी परंपराए  छोड़ शादी विवाह में पाश्चात्य संस्कृति का अंधानुकरण कर रहे हैं, इस दौर में एसडीओपी ने अपनी शादी में हिन्दू संस्कृति में हजारों वर्ष से चली आ रही वैवाहिक परंपराओं का पालन किया. सिर पर खजूर के पेड़ के पत्तों का मौर पहने भारतीय परिधान में जहां दूल्हा सजा हुआ था तो दुल्हन ने भी ठेट भारतीय सीधे पल्ले की चुनरी पहन रखी थी. दूल्हा दुल्हन को लाने ले जाने में भी मोटर गाड़ी का नहीं बल्कि पालकी का ही प्रयोग किया गया. इस अनूठी शादी में लोगों को हजारों वर्ष पुरानी संस्कृति के दर्शन हो रहे थे. 

आमतौर पर आजकल शादियों में खासे इंतजाम होते हैं.  खूब चकाचौध और आधुनिकता से लबरेज व्यवस्थाएं,  आलीशान होटल, खूब सारी सजावट स्टेटस सिंबल बन गया है. ऐसे में शादियों में लोग लाखों रुपये खर्च करते हैं. आधुनिकता के बीच जो जितना बड़ा आदमी उसका इंतजाम उतना बड़ा इंतजाम होता है. वहीं इन सबके बीच पुरातन संस्कृति कही खो सी गई है. ऐसे में अफसरों की शादी के तो क्या कहने, लेकिन बुन्देलखण्ड के पन्ना जिले में जन्मे निवाड़ी जिले के पृथ्वीपुर एसडीओपी संतोष पटेल की शादी आधुनिकता और दिखावे से एकदम उलट थी. उन्‍होंने अपने विवाह समारोह में बुंदेली परंपराओं को जीवंत रखा, उनमें बुंदेली दूल्हे की झलक देखने को मिल रही थी. दूल्हा आलीशान सेहरा बांधे नहीं बल्कि खजूर का मुकुट लगाए था.  

शादी से पहले कैटरीना कैफ को ये चीजें रख रही हैं व्यस्त, जानने के लिए देखिए पूरी खबर...

पुरातन परंपरा के साथ सादगी भरे विवाह उत्सव में जब दूल्हा दुल्हन को हाथे लगवाने के लिए सपरिवार ले गया तो पर्यावरण प्रदूषण से मुक्त वाहन साइकिल पर एसडीओपी साहब की दुल्हन उनके साथ सवार थी. आधुनिकता के बीच सादा तरीके से बुंदेली रीति-रिवाजों के बीच की गई यह शादी समारोह अब लोगों के लिए चर्चा का विषय बन गया है, क्योंकि आमतौर पर बड़े अधिकारियों की शादियों में खूब तामझाम देखने को मिलते हैं. 

Advertisement

25 लाख शादियां न बन जाएं मुसीबत, ओमिक्रॉन के खतरे के बीच विशेषज्ञों ने किया आगाह

ऐसे में पुलिस अधिकारी की यह शादी लोगो को यह प्रेरणा देती है कि संस्कृति और हजारों वर्ष पुरानी परंपरा के बीच में शादी को किस तरह कम खर्च में उत्सव की तरह किया जा सकता है. 

Advertisement

अंकिता लोखंडे और विक्की जैन की प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन की और तस्वीरें आईं सामने, देखें Photos

मालूम हो कि निवाड़ी जिले के पृथ्वीपुर में पदस्थ एसडीओपी संतोष पटेल जो मूल रूप से पन्ना जिले के अजयगढ़ के देव गांव के रहने वाले हैं. उनका विवाह 29 नवंबर को चंदला की गहरावन गांव में रोशनी के साथ हुआ है. ऐसे में वैवाहिक समारोह में निभाई गई पुरातन रीति अब लोगों के बीच चर्चा और हर्ष का विषय बना हुआ है.  इसे एसडीओपी ने भी अपनी फेसबुक वॉल के जरिए साझा किया है. 
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Neeraj Chopra Wedding: नीरज चोपड़ा ने रचाई शादी, कहां हुई 'गोल्डन बॉय' की Destination Wedding?