CIA के पूर्व ऑपरेशंस चीफ जेम्स लॉलर ने PAK के परमाणु वैज्ञानिक ए. क्यू. खान की गतिविधियों का खुलासा किया. ए. क्यू. खान ने ईरान, उत्तर कोरिया और लीबिया को परमाणु तकनीक और सीक्रेट अवैध रूप से बेचने का आरोप स्वीकारा था. PAK के तत्कालीन राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ को जब इस बात के सबूत मिले तो उन्होंने खान को नजरबंदी में डाल दिया.