भारतीय तटरक्षक बल के महानिदेशक राकेश पाल का दिल का दौरा पड़ने से निधन

राकेश पाल पिछले 35 साल से भारतीय नौसेना से जुड़े थे. उनके निधन पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शोक व्यक्त किया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नई दिल्ली:

भारतीय तटरक्षक बल के महानिदेशक राकेश पाल (Rakesh Pal) का चेन्नई में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. खबरों के अनुसार राकेश पाल को सीने में दर्द की शिकायत के बाद राजीव गांधी जनरल अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी. नयी दिल्ली में एक अधिकारी ने बताया, ''तटरक्षक महानिदेशक का चेन्नई में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया'' उन्होंने कहा कि राकेश पाल के पार्थिव शरीर को दिल्ली लाने की व्यवस्था की जा रही है.  पाल के निधन की खबर सुनते ही राजनाथ सिंह अस्पताल पहुंचे और उन्होंने श्रद्धांजलि दी.

राकेश पाल के निधन पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Defence Minister Rajnath Singh) ने शोक जताया है. राजनाथ सिंह ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा है कि भारतीय तटरक्षक बल के महानिदेशक राकेश पाल के असामयिक निधन पर गहरा दुख हुआ. वह एक सक्षम और प्रतिबद्ध अधिकारी थे जिनके नेतृत्व में आईसीजी भारत की समुद्री सुरक्षा को मजबूत करने में बड़ी प्रगति कर रहा था. उनके शोक संतप्त परिवार के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना. 

Advertisement

1989 में भारतीय तटरक्षक बल में शामिल हुए थे राकेश पाल
राकेश पाल पिछले 3 दशक से अधिक समय से भारतीय नौसेना में कार्यरत थे. 35 साल से अधिक लंबे करियर में उन्होंने कई जिम्मेदारियों को निभाया.  फरवरी 2022 में उन्हें अपर महानिदेशक बनाया गया था. साल 2013 में उन्हें तटरक्षक पदक और 2018 राष्ट्रपति पुरस्कार मिला था. 

Advertisement

ये भी पढ़ें-:

जम्मू में बढ़ते आतंकी हमलों ने बढ़ाई सिरदर्दी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बुलाई अहम बैठक

Featured Video Of The Day
DRDO Surya Weapon: लेजर हथियारों की दुनिया में भारत का बजेगा डंका, आ रहा है 'सूर्या'