ऊंचाई वाले पहाड़ी क्षेत्र में भारतीय सेना का अभ्यास.
नई दिल्ली:
दुश्मनों के खतरे को बेअसर करने के इरादे से भारतीय सेना (Indian Army) ने करीब 17 हजार फीट की ऊंचाई पर एक अभ्यास किया. भारतीय सेना ने ऊंचाई वाले क्षेत्र में बख्तरबंद खतरों को बेअसर करने की अपनी क्षमता को प्रदर्शित करने के लिए एंटी टैंक गाइडेंस मिसाइल दागने (ATGM Detachments) का अभ्यास किया. भविष्य में इस अभ्यास से मुश्किल पहाड़ों वाले दुर्गम इलाकों में मिशन पर सफलता पाने में आसानी होगी. इस अभ्यास को सेना ने 'एक मिसाइल एक टैंक' नाम दिया.
ये भी पढ़ें-हरियाणा स्कूल बस हादसा: आज शिक्षा विभाग ने बुलाई अहम बैठक, जांच के लिए कमेटी का गठन
ये भी पढ़ें-'स्कैम' सबूत की फाइलें चोरी की शिकायत पर दिल्ली के मुख्य सचिव के खिलाफ FIR दर्ज
Featured Video Of The Day
Premanand Maharaj, लिव-इन और Akhilesh Yadav संग Viral Video पर क्या-क्या बोले Aniruddhacharya ?