भारतीय सेना ने पुंछ सेक्टर से 2 करोड़ रुपये से अधिक नकदी और नशीले पदार्थ किए बरामद

भारतीय सेना के जवानों को मोहम्मद रफीक के घर से एक जंग लगी देशी पिस्टल और 7 किलो तक संदिग्ध नारकोटिक्स भी मिला है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
 कुल बरामद राशि, 2 करोड़ 44 हजार, 570 रुपये है.
नई दिल्ली:

पाकिस्‍तान की अर्थव्‍यवस्‍था लड़खड़ा रही है. फिर भी ये देश अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. भारतीय सेना के जवानों ने जम्मू-कश्मीर के पुंछ सेक्टर से नकदी और नशीले पदार्थ बरामद किए हैं. जानकारी के अनुसार मोहम्मद रफीक के घर से नकदी और नशीला पदार्थ बरामद हुए हैं. 2,30,93, 570 (2 करोड़, 30 लाख, 93 हजार, 570 रुपये) भारतीय मुद्रा बरामद की गई है. जबकि विदेशी मुद्रा (अमेरिकी डॉलर) - 15000 डॉलर (लगभग 12,30,000 रुपये) बरामद हुई है. इस तरह से तरह कुल बरामद राशि- 2, 43, 23, 570 (2 करोड़, 43 लाख, 23 हजार, 570) रुपये है.

ये भी पढ़ें-  थाने में बोला था...परिवारवाले कर देंगे हत्या: पुलिस से गुहार लगाने वाली युवती का 2 दिन बाद रेत दिया गला

भारतीय सेना के जवानों को साथ ही एक जंग लगी देशी पिस्टल और 7 किलो तक संदिग्ध नारकोटिक्स भी आरोपी के घर से मिला है.

टीआरएफ आतंकवादी की संपत्ति कुर्क

पाकिस्तान में बैठकर आतंकी गतिविधियों को संचालित कर रहे आतंकवादियों के खिलाफ जारी कार्रवाई के तहत राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में ‘द रेसिस्टेंस फ्रंट' (टीआरएफ) के आतंकी बासित अहमद रेशी की एक संपत्ति शुक्रवार को कुर्क कर ली. यह कार्रवाई बृहस्पतिवार को अल-उमर मुजाहिदीन के संस्थापक एवं स्वयंभू मुख्य कमांडर मुश्ताक जरगर उर्फ लत्राम की श्रीनगर स्थित संपत्ति सील करने के बाद की गई है.

गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम (यूएपीए) के तहत ‘सूचीबद्ध आतंकवादी' रेशी अवैध तरीके से पाकिस्तान जाने के बाद से भारत-विरोधी गतिविधियां संचालित कर रहा है.

एनआईए के एक प्रवक्ता ने कहा कि उसे कश्मीर घाटी में आतंकी गतिविधियों और कृत्यों के लिए धन मुहैया कराते हुए पाया गया है.

Advertisement

अधिकारी ने बताया कि रेशी 2015 में आतंकवादी बन गया था और सोपोर में एक पुलिस चौकी पर हमले की योजना बनाने एवं उसे अंजाम देने में शामिल था. इस हमले में एक कांस्टेबल की मौत हो गई थी और कुछ अन्य घायल हो गए थे.

Featured Video Of The Day
Child Marriage Free India: Bhuwan Ribhu ने बाल विवाह के खिलाफ प्रतिज्ञा ली | NDTV India
Topics mentioned in this article