Army Day 2022 : 'आपकी सेवा के लिए देश आपका आभारी' ; भारतीय सेना दिवस पर बोले राष्ट्रपति, PM मोदी

Indian Army Day : रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी ट्वीट कर जवानों की वीरता को सराहा है. बता दें कि फील्ड मार्शल के एम करियप्पा के भारतीय सेना के पहले भारतीय कमांडर इन चीफ के रूप में कार्यभार संभालने की याद में हर साल 15 जनवरी को सेना दिवस मनाया जाता है.

Advertisement
Read Time: 15 mins
A
नई दिल्ली:

15 जनवरी देश के लिए अहम तारिखों में से एक है. आज के दिन को भारतीय सेना दिवस के तौर पर मनाया जाता है. इस मौके पर राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री सहित देश के कई दिग्गज नेताओं ने भारतीय सेना की वीरता की सराहना की है. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने शनिवार को कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा सुनिश्चित करने में भारतीय सेना की अहम भूमिका रही है और देश उनकी सेवा के लिए उनका आभारी है.

कोविंद ने सेना दिवस पर मौजूदा और सेवानिवृत्त सैन्य कर्मियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि जवानों ने देश की सीमाओं की रक्षा करने और शांति बनाए रखने के दौरान पेशेवर रवैये, कुर्बानी और बहादुरी का परिचय दिया. उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘मौजूदा और सेवानिवृत्त सैन्य कर्मियों को सेना दिवस की शुभकामनाएं. राष्ट्रीय सुरक्षा सुनिश्चित करने में भारतीय सेना की अहम भूमिका रही है. हमारे जवानों ने सीमाओं की रक्षा करने और शांति बरकरार रखने के दौरान पेशेवर रवैये, बलिदान और बहादुरी का परिचय दिया. आपकी सेवा के लिए देश आपका आभारी है. जय हिंद.''

वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘सेना दिवस' के मौके पर शनिवार को भारतीय सेना की सराहना करते हुए कहा कि ‘‘भारतीय सेना के जवान दुर्गम इलाकों में सेवाएं देते हैं और राष्ट्रीय आपदा समेत मानवीय संकट के दौरान नागरिकों की मदद के लिए आगे रहते हैं. विदेशों में शांति अभियानों के दौरान सेना के शानदार योगदान पर भारत को गर्व है.''

पीएम ने कहा, ‘‘खासकर साहसी जवानों, सम्मानीय सेवानिवृत्त सैन्यकर्मियों और उनके परिवारों को सेना दिवस की शुभकामनाएं. भारतीय सेना को उसकी बहादुरी और पेशेवर रवैये के लिए जाना जाता है. राष्ट्रीय सुरक्षा में उसके अतुलनीय योगदान को शब्दों में बयान नहीं किया जा सकता.''

Advertisement

दीवार पर तिरंगा लहरा कर कश्मीर के बच्चों ने कहा- मैं फौजी बनना चाहता हूं

वहीं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी ट्वीट कर जवानों की वीरता को सराहा है. बता दें कि फील्ड मार्शल के एम करियप्पा के भारतीय सेना के पहले भारतीय कमांडर इन चीफ के रूप में कार्यभार संभालने की याद में हर साल 15 जनवरी को सेना दिवस मनाया जाता है. करियप्पा ने 1949 में भारतीय सेना के अंतिम शीर्ष ब्रितानी कमांडर से यह पदभार ग्रहण किया था.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Arvind Kejriwal Resignation: कल इस्तीफा देंगे Kejriwal, सुबह विधायक दल की बैठक में लगेगी नए CM पर मुहर
Topics mentioned in this article