बर्फ, रेगिस्तान और खतरे में जवानों के साथ डटे रहने वाले साथियों का सम्मान, ऊंट से लेकर डॉग्स तक कौन-कौन शामिल

सेना प्रमुख ने लद्दाख और सियाचिन जैसे कठिन इलाकों में तैनात ऊंट, पोनी और आर्मी डॉग्स को उनके असाधारण योगदान के लिए सम्मानित किया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • सेना प्रमुख ने दुर्गम इलाकों में तैनात ऊंटों, जांस्कारी पोनी, आर्मी डॉग्स को उनके योगदान के लिए सम्मानित किया
  • बैक्ट्रियन ऊंटों ने ठंडे रेगिस्तानी क्षेत्रों में भारी सामान ढोने और रसद पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई
  • विलुप्तप्राय जांस्कारी पोनी ने सियाचिन ग्लेशियर के अग्रिम क्षेत्रों में सैनिकों को आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराई
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

भारतीय सेना प्रमुख ने देश के सबसे कठिन और दुर्गम इलाकों में तैनात दो बैक्ट्रियन ऊंटों, दो जांस्कारी पोनी और दो आर्मी डॉग्स को उनके खास योगदान के लिए सम्मानित किया. यह सम्मान उन्हें चुनौतीपूर्ण अभियानों में अहम भूमिका निभाने के लिए दिया गया. लद्दाख के ठंडे रेगिस्तानी क्षेत्रों में तैनात बैक्ट्रियन ऊंट रसद पहुंचाने में अहम भूमिका निभाते रहे हैं.

मुश्किल मिशन में जवानों के असली साथी

भारी सामान ढोने, ऊबड़‑खाबड़ रास्तों और तीखी ढलानों को पार करने में ये ऊंट सेना के लिए बेहद काम के है. सेना के अनुसार, इन ऊंटों ने उन इलाकों में भी सप्लाई सुनिश्चित की, जहां आधुनिक वाहन पहुंचना बेहद मुश्किल होता है. वहीं, जांस्कारी पोनी, जो विलुप्तप्राय नस्ल मानी जाती है. उन्होंने सियाचिन ग्लेशियर और उसके आसपास के अग्रिम क्षेत्रों में तैनात सैनिकों का हर मुश्किल स्थिति में साथ निभाया.

ये भी पढ़ें : गुजरात की झांकी ने लगातार चौथे वर्ष ‘पॉपुलर चॉइस अवॉर्ड' श्रेणी में प्रथम स्थान प्राप्त कर रचा इतिहास

आर्मी डॉग्स भी सम्मानित

बर्फीली ऊंचाइयों और बेहद कम तापमान के बावजूद इन पोनीज ने सैनिकों के लिए आवश्यक सामग्री पहुंचाने में निरंतर सहयोग दिया. इस अवसर पर आर्मी डॉग्स को भी सम्मानित किया गया. निगरानी, ट्रैकिंग और ऑपरेशनल कार्यों के लिए विशेष रूप से प्रशिक्षित ये आर्मी डॉग्स अलग‑अलग भौगोलिक इलाकों में तैनात सैनिकों की सुरक्षा और मिशनों की सफलता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते रहे हैं.

ये भी पढ़ें : ऊंट, टट्टू, रैप्टर्स और आर्मी डॉग्स, गणतंत्र दिवस परेड में दिखी सेना की अनदेखी ताकत

जानवरों के अदम्य साहस को सलाम

सेना प्रमुख द्वारा किए गए इस सम्मान समारोह में इन जानवरों की निष्ठा, साहस, सहनशक्ति और सेवा का जिक्र किया गया. सेना ने बताया कि ये साइलेंट वॉरियर्स हर परिस्थिति में भारतीय जवानों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर देश की सेवा कर रहे हैं.इस दौरान जिन जानवरों को COAS Commendation Card से नवाजा गया, उनमें बैक्ट्रियन ऊंट गलवान और नुब्रा,आर्मी डॉग्स जेडी (Belgian Shepherd) और डिस्को (Labrador) शामिल हैं.

भारतीय सेना का कहना है कि सीमावर्ती और दुर्गम इलाकों में इन पशुओं का योगदान सैनिक अभियानों की रीढ़ है और उनके इस योगदान को सम्मानित करना सेना की परंपरा और संवेदनशीलता का प्रतीक है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Ajit Pawar Plane Crash: लग गई मुहर! अजित पवार की पत्नी Sunetra होंगी Maharashtra की नई Deputy CM!