करारा जवाब... जब PoK की लीपा वैली में सेना ने तोड़ी PAK की कमर, नौगाम में रोजाना 150 से 200 गोले रहे थे बेअसर

ऑपेरशन सिंदूर में आर्टिलरी ने महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है. पाकिस्‍तान की ओर से होने वाली फायरिंग का जवाब देने के लिए पहाड़ी इलाके में सबसे असरदार गन 105 एमएम रही, जिसने पाकिस्‍तान के ठिकानों को तबाह किया और इन तोपों का कोई कुछ नहीं बिगाड़ पाया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

ऑपेरशन सिंदूर में आर्टिलरी ने महत्वपूर्ण भूमिका रही है.

श्रीनगर:

ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) के दौरान पाकिस्‍तान की सेना की ओर से कई हमले किए गए. खासकर जम्‍मू-कश्‍मीर के बारामूला जिले के नौगाम सेक्‍टर में पाकिस्‍तान ने अपनी नापाक हरकतों को अंजाम देने की खूब कोशिश की, लेकिन भारतीय जवानों की मुस्‍तैदी और जुनून के आगे पाकिस्‍तान के हौसले लगातार पस्‍त होते रहे. सेना के अधिकारियों ने बताया कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद से ही पाकिस्‍तान की ओर से लगातार छोटे हथियारों से फायरिंग की जा रही थी, लेकिन सीमा पर हमेशा सजग भारतीय सेना ने उसकी हर कार्रवाई का मुंहतोड़ जवाब दिया. नौगाम सेक्‍टर में तैनात एक कर्नल ने एनडीटीवी के साथ बातचीत में बताया कि कैसे पहलगाम आतंकी हमले का सेना ने बदला लिया और आज भी सेना का मोरल और जोश हाई है. 

ये भी पढ़ेंं: ऑपरेशन सिंदूर पर फ्रांस के प्रतिनिधिमंडल ने क्‍या कहा? शशि थरूर ने बता दिया 

... और इस तरह से दहल उठी थी लीपा वैली 

  1. बारामूला के नौगाम सेक्टर की ऑपेरशन सिंदूर में अहम भूमिका रही है. 
  2. 22 अप्रैल के बाद से पाकिस्तान की ओर से लगातार छोटे हथियारों से फायरिंग की गई. हालांकि भारतीय सेना ने पाकिस्‍तानी सेना की कार्रवाई का माकूल जवाब दिया. 
  3. 7 मई को ऑपेरशन सिंदूर के बाद पाक की ओर से जबरदस्त आर्टिलरी फायरिंग की गई. 
  4. इसके बाद 10 मई तक पाकिस्‍तान की ओर से भयंकर गोलाबारी जारी रही. 
  5. इस दौरान पाकिस्‍तान की ओर से रोजाना 150 से 200 गोलों का फायर किया जाता रहा.  
  6. हालांकि पाकिस्‍तान की सेना कोई नुकसान नहीं पहुंचा सकी. 
  7. उलटे उसके आतंकी लांच पैड और पाक सेना के ठिकाने तबाह हो गए.  
  8. नौगाम सेक्टर के सामने पाकिस्‍तान अधिकृत कश्‍मीर की लीपा वैली है.  
  9. लीपा वैली पर सेना ने इतने फायर किए कि पाकिस्‍तान की कमर ही टूट गई.
  10. इसी का नतीजा रहा कि पाक सीज फायर के लिए भारत के सामने गिड़गड़ाया. 

बंकर में बेड से बाथरूम तक सब कुछ

लाइन ऑफ कंट्रोल पर कई बंकर मौजूद हैं जो भारतीय सेना की तैयारियों को बताते हैं. पाकिस्‍तान ने कई हमले किए, लेकिन इन बंकरों के कारण पाकिस्‍तान के हमलों का कोई असर नहीं हुआ. भारतीय सेना के बंकरों में सोने के लिए बेड के साथ ही बाथरूम, टेलीफोन और राशन सहित जरूरत का हर सामान मौजूद है. 

आर्टिलरी की देखने को मिली महत्वपूर्ण भूमिका

ऑपेरशन सिंदूर में आर्टिलरी ने महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है. पाकिस्‍तान की ओर से होने वाली फायरिंग का जवाब देने के लिए पहाड़ी इलाके में सबसे असरदार गन 105 एमएम रही, जिसने पाकिस्‍तान के ठिकानों को तबाह किया और इन तोपों का कोई कुछ नहीं बिगाड़ पाया.  

एयर डिफेंस गन ने भी किया कमाल

साथ ही आर्मी की एयर डिफेंस गन जू 23 ने ऑपेरशन सिंदूर में पाकिस्‍तान के हवाई हमलों को निष्क्रिय किया. साथ ही पाकिस्‍तान के चार ड्रोन भी मार गिराए और अपने उस मिशन को हासिल किया कि अपने आसमान में दुश्मन को आने नही देंगे. 

एलओसी पर सेना ने पाकिस्‍तान के आतंकी ढांचे और सेना के ठिकाने को तबाह कर दिया. साथ ही नौगाम में 11 हजार फुट ऊंचे पोस्ट से भारतीय सेना ने पाकिस्‍तान को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया. 

Topics mentioned in this article