स्वतंत्रता दिवस पर ऑपरेशन सिंदूर के तहत देश के 142 स्थानों पर सेना- अर्धसैनिक बल बैंड एक साथ प्रदर्शन करेंगे. आर्मी, नेवी, एयरफोर्स, आईटीबीपी, बीएसएफ, सीआरपीएफ सहित कई बलों के बैंड एक घंटे तक प्रस्तुति देंगे. इंडिया गेट, कनॉट प्लेस, लाल किला, कुतुबमीनार जैसे प्रतिष्ठित स्थलों पर बैंड अपनी धुनें प्रस्तुत करेंगे.