5 hours ago
नई दिल्ली:

चैंपियंस ट्राफी में आज भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला होने जा रहा है. यह मैच दुबई में खेला जाएगा. इस मैच का दोनों देशों के खेल प्रेमियों को काफी लंबे समय से इंतजार था. टीम इंडिया इस मैच से पहले शानदार फॉर्म में दिख रही है. पहले इंग्लैंड को घरेलू श्रृंखला में तीन से धूल चटाने के बाद चैंपियंस ट्राफी के पहले मैच में भी भारतीय टीम ने बांग्लादेश को आसानी से हरा दिया था. वहीं पाकिस्तान की टीम के लिए ये मैच काफी अहम होने जा रहा है. ऐसा इसलिए भी क्योंकि पाक टीम ने चैंपियंस ट्राफी का पहला मैच न्यूजीलैंड के हाथों गंवा दिया था. ऐसे में अगर टीम इंडिया ने इस मैच में हरा दिया तो उसका सफर इस टूर्नामेंट से लगभग खत्म हो जाएगा. उधर, दिल्ली में बीजेपी की सरकार बनने का बाद आज से दिल्ली विधानसभा सत्र शुरू होने जा रहा है. 24 फरवरी से 27 फरवरी तक चलने वाले इस सत्र में कई अहम मुद्दों पर चर्चा हो सकती है. साथ ही कहा जा रहा है कि इस सत्र के दौरान ही CAG की रिपोर्ट को भी पेश किया जा सकता है. देश और दुनिया की सभी बड़ी खबरों से अपडेटिड रहने के लिए हमारे इस लाइव ब्लॉग के साथ जुड़े रहें

LIVE UPDATES :

Feb 23, 2025 14:44 (IST)

IND vs PAK: पाकिस्तान के खिलाफ टॉस हारकर भारत ने बनाया अनोखा रिकॉर्ड, जानकर विश्व क्रिकेट भी हैरत में

IND vs PAK in Champions Trophy 2025: भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबले में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है.

Feb 23, 2025 14:43 (IST)

प्रधानमंत्री ने मोटापे की बढ़ती समस्या पर जताई चिंता, खाद्य तेल में 10 प्रतिशत कटौती का आह्वान किया

विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के आंकड़ों का हवाला देते हुए पीएम ने कहा कि वर्ष 2022 में दुनिया-भर में करीब 250 करोड़ लोगों का वजन आवश्यकता से भी कहीं ज्यादा था.

Feb 23, 2025 14:30 (IST)

मध्यप्रदेश के दौरे पर पीएम मोदी

रविवार को मध्यप्रदेश में प्रधानमंत्री मोदी छतरपुर स्थित बागेश्वर धाम चिकित्सा एवं विज्ञान अनुसंधान संस्थान की आधारशिला रखेंगे और सोमवार को निवेशक शिखर सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे.

Feb 23, 2025 13:45 (IST)

शिवराज सिंह चौहान ने दररभंगा में राष्ट्रीय मखाना अनुसंधान केंद्र का दौरा किया

केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी के साथ दरभंगा में राष्ट्रीय मखाना अनुसंधान केंद्र (एनआरसीएम) का दौरा किया. 

Feb 23, 2025 13:00 (IST)

महाकुंभ में डिजिटल तरीके से खोया पाया सेंटर की मदद से 28 हजार लोग वापस अपने परिवारों से मिलें

सीएम योगी ने कहा कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि हजारों लोग महाकुंभ में मारे गए. आपको बता दूं कि अब तक 28 हज़ार लोग डिजिटल तरीके से खोया पाया सेंटर के माध्यम से अपने परिवार से मिल चुके हैं. ये टेक्नोलॉजी से ही संभव हुआ है. 

Feb 23, 2025 12:59 (IST)

प्रयागराज : ट्रैफिक से निपटने की हर तरह की तैयारी की गई - डीआईजी वैभव कृष्ण

महाकुम्भ के अंतिम दिनों में भीड़ और जाम से निपटने के लिए प्रशासन पूरी तरीके से तैयार है. डीआईजी महाकुंभ वैभव कृष्ण ने एनडीटीवी से बात करते हुए कहा कि कल भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु प्रयागराज पहुंचे और एक लाख से अधिक गाड़ियों को शहर में प्रवेश दिया गया. गाड़ियों को पार्किंग में रोका जा रहा है और शहर में जाम से निपटने के लिए हर तरीके की तैयारी की गई है.

Advertisement
Feb 23, 2025 12:57 (IST)

नागरकुरनूल के श्रीशैलम लेफ्ट बैंक कैनाल के अंदर बचाव अभियान जारी, 8 श्रमिकों के फंसे होने की आशंका

तेलंगाना के नागरकुरनूल के श्रीशैलम लेफ्ट बैंक कैनाल (एसएलबीसी) सुरंग के अंदर बचाव अभियान चलाया जा रहा है, क्योंकि डोमलपेंटा के पास सुरंग का एक हिस्सा कल ढह गया था. कम से कम आठ श्रमिकों के फंसे होने की आशंका है. 

Feb 23, 2025 12:23 (IST)

India Pakistan Match Live : अमरोहा में भारी उत्साह, चित्रकार ने दीवारों पर बनाई तस्वीरें

इंडिया-पाकिस्तान मैच को लेकर अमरोहा में भी भारी उत्साह है. अमरोहा की दीवारों पर टीम इंडिया की विजय की तस्वीर लगी हैं. अमरोहा के युवा चित्रकार जुहैब खान ने 6 फीट का चित्र बनाकर अनोखे ढंग से टीम इंडिया को जीत के लिए शुभकामनाएं दी. टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा, स्टार बल्लेबाज विराट कोहली, और तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी का दीवार पर कोयले से चित्र बनाया गया है. चित्र पर उन्होंने ऑल द बेस्ट टीम इंडिया भी लिखा है. युवा चित्रकार समसामयिक घटनाओं पर चित्र बनाकर संदेश देते हैं. 

Advertisement
Feb 23, 2025 12:21 (IST)

ICC Champions Trophy Live : अहमदाबाद के फैन ने खुद को तिरंगे के रंग में रंगा, कही ये बात

गुजरात के अहमदाबाद में आज भारत बनाम पाकिस्तान मैच पर भारतीय क्रिकेट टीम के फैन अरुण ने कहा, "जब भी अहमदाबाद में कोई मैच होता है, तो मैं मैच देखने के लिए, भारतीय टीम का उत्साह बढ़ाने के लिए अपने शरीर को तिरंगे में रंग लेता हू. भारत बनाम पाकिस्तान मैच सिर्फ़ क्रिकेट के बारे में नहीं है. यह उससे कहीं ज़्यादा बड़ा है... शुभमन गिल शानदार फ़ॉर्म में हैं... विराट कोहली और रोहित शर्मा ने साबित कर दिया है कि वे सतर्क और सक्रिय हैं... मुझे उम्मीद है कि शुभमन गिल एक और शतक बनाएंगे."

Feb 23, 2025 11:39 (IST)

दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने जेपी नड्डा और अन्य बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ सुना मन की बात कार्यक्रम

दिल्ली: केंद्रीय मंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता, दिल्ली भाजपा प्रमुख वीरेंद्र सचदेवा, भाजपा सांसद बांसुरी स्वराज और अन्य ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मासिक रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' को सुना. 

Advertisement
Feb 23, 2025 11:05 (IST)

जयपुर : न्यू आतिश मार्केट के पास लगी आग, कोई हताहत नहीं

राजस्थान के जयपुर के न्यू आतिश मार्केट के पास आग लगने का मामला सामने आया है. फायर ऑफिसर देवांग यादव ने बताया, "सुबह करीब 6:30 बजे हमें सूचना मिली कि आतिश मार्केट स्थित एसटीसी मॉल में आग लग गई है. कम से कम 10 दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंचीं. आग पर काबू पाने में हमें करीब 2 घंटे लगे..."

Feb 23, 2025 10:23 (IST)

तेलंगाना के नागरकुरनूल के श्रीशैलम लेफ्ट बैंक कैनाल में बचाव कार्य जारी

तेलंगाना के नागरकुरनूल के श्रीशैलम लेफ्ट बैंक कैनाल (एसएलबीसी) सुरंग के अंदर बचाव अभियान चलाया जा रहा है, क्योंकि डोमलपेंटा के पास सुरंग का एक हिस्सा कल ढह गया था. कम से कम आठ श्रमिकों के यहां फंसे होने की आशंका है. 

Advertisement
Feb 23, 2025 09:55 (IST)

पटना में भारत और पाकिस्तान के मैच को लेकर बच्चों में उत्साह

बिहार के पटना में आज भारत वर्सेज पाकिस्तान मैच पर भारतीय क्रिकेट टीम के फैन शौर्य ने कहा, "भारत मैच जीतेगा...हार्दिक पांड्या और केएल राहुल की बैटिंग इसमें मदद कर सकती है."

Feb 23, 2025 09:17 (IST)

महाशिवरात्रि के लिए प्रयागराज पहुंच रहे श्रद्धालु, लगा भारी जाम

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में ट्रैफिक का बुरा हाल है क्योंकि महाशिवरात्रि मनाने के लिए हजारों लोग महाकुंभ पहुंच रहे हैं. 

Feb 23, 2025 08:20 (IST)

बाराबंकी: भारत की जीत के लिए पूजा-अर्चना

दुबई में भारत-पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी के हाई-वोल्टेज मैच से पहले क्रिकेट प्रशंसक भारत की जीत के लिए प्रार्थना कर रहे हैं.बाराबंकी के नोखर स्थित हनुमान मंदिर में भक्तों ने क्रिकेटर विराट कोहली और रोहित शर्मा की तस्वीर रखकर मंत्रोच्चारण के साथ पूजा-अर्चना की.

Feb 23, 2025 07:48 (IST)

चुंगी से झूसी मार्ग पर श्रद्धालुओं की भीड़ की वजह से लगा भारी जाम

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चुंगी से झूसी मार्ग पर महाकुंभ के लिए जा रहे श्रद्धालुओं की भीड़ के कारण भारी जाम लग गया है. 

Feb 23, 2025 07:19 (IST)

दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होगा मैच

दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में आज भारत और पाकिस्तान के बीच चैम्प‍ियंस ट्रॉफी का हाई वोल्टेज मैच खेला जाना है. क्रिकेट प्रेमियों का रोमांच एक बार फिर अपने चरम पर है. इस सुपरहिट मैच को लेकर बाराबंकी में जबरदस्त जोश देखने को मिल रहा है. 

Feb 23, 2025 07:18 (IST)

दोपहर 2.30 बजे शुरू होगा मैच

आज भारत और पाकिस्तान के बीज चैंपियन्स ट्रॉफी के लिए मैच है. यह मैच दुबई में हो रहा है और यह आज दोपहर 2.30 बजे शुरू होगा.

Feb 23, 2025 06:56 (IST)

महाशिवरात्रि के लिए अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन पर भीड़ नियंत्रित करने के किए जा रहे उपाय

महाशिवरात्रि से पहले अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन पर भीड़ को नियंत्रित करने के उपाय किए जा रहे हैं. इस मौके पर प्रयागराज और वाराणसी से बड़ी संख्या में श्रद्धालु आएंगे. डीएसपी यशवंत सिंह ने बताया, "महाशिवरात्रि पर महाकुंभ स्नान से पहले हमने सतर्कता बढ़ा दी है. यहां अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं, जिसके बाद यहां तैनात जवानों की कुल संख्या 350 से अधिक हो गई है. चारों तरफ बैरिकेडिंग की गई है. होल्डिंग एरिया बनाया गया है और यात्रियों को यहां लाया जा रहा है. हम ट्रेनों के लिए नियमित रूप से घोषणा कर रहे हैं, ताकि वे जागरूक रहें. उन्हें ट्रेन के प्लेटफॉर्म पर आने के बाद ही प्रवेश दिया जा रहा है. हम यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि प्लेटफॉर्म पर यात्रियों की संख्या क्षमता से अधिक न हो... सभी व्यवस्थाएं पूरी कर ली गई हैं..."

Featured Video Of The Day
जाने बिजनेसमैन से कैसे एक्टर बने सलीम दीवान