नई दिल्ली: पाकिस्तान में भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर के बाद सोशल मीडिया पर गुमराह करने सूचनाओं की भरमार हो गई है. चीन का सरकारी मीडिया संस्थान ग्लोबल टाइम्स भी भारत के खिलाफ भ्रामक सूचनाएं फैलाने से पीछे नहीं रहा है. ऑपरेशन सिंदूर के बाद ग्लोबल टाइम्स ने दुर्घटनाग्रस्त विमान की पुरानी तस्वरों के साथ ऑपरेशन सिंदूर को लेकर भ्रामक रिपोर्ट चलाई. इसके बाद भारत ने भ्रामक सूचनाओं के लिए ग्लोबल टाइम्स की कड़ी आलोचना की है. चीन में भारतीय दूतावास ने ग्लोबल टाइम्स को सूचनाओं को आगे बढ़ाने से पहले अपने तथ्य और स्रोत की जांच करें.
भारतीय दूतावास ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "प्रिय ग्लोबल टाइम्स, हम आपको सलाह देंगे कि इस तरह की गलत सूचना को आगे बढ़ाने से पहले अपने तथ्यों को सत्यापित करें और अपने स्रोतों की जांच करें." चीन में भारतीय दूतावास की तरफ से कहा गया कि ऑपरेशन सिंदूर के संदर्भ में कई पाकिस्तान समर्थक हैंडल आधारहीन दावे फैला रहे हैं, जो जनता को गुमराह करने का प्रयास कर रहे हैं.
जब मीडिया आउटलेट सोर्स की पुष्टि किए बिना ऐसी जानकारी साझा करते हैं, तो यह जिम्मेदारी और पत्रकारिता नैतिकता में गंभीर चूक को दर्शाता है. सरकार ने बताया कि पीआईबी फेक्ट चेक ने फर्जी खबरों के ऐसे उदाहरण सामने लाए हैं, जिनमें ऑपरेशन सिंदूर से जोड़कप दुर्घटनाग्रस्त विमान की पुरानी तस्वीरें वायरल की जा रही हैं.
एक तस्वीर भारतीय वायु सेना (IAF) के मिग-29 लड़ाकू विमान से जुड़ी एक पुरानी घटना की है, जो सितंबर 2024 में राजस्थान में दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी, वहीं दूसरी तस्वीर 2021 में पंजाब से आईएएफ मिग-21 लड़ाकू विमान की है. इसके साथ ग्लोबल टाइम्स को जवाब देते हुए भारतीय दूतावास ने एक्स पर 11 अलग-अलग पोस्ट में 22 अप्रैल को पहलगाम आतंकी हमले का जिक्र किया. इस हमले में 22 पर्यटकों की मौत हुई थी, जिसमें दो विदेशी नागरिक भी शामिल थे.
यह भी पढे़ं-
हद है... भारत ने कर दिया ऑपरेशन सिंदूर, उधर, पाक पीएम संसद में दे रहे मुबारकबाद
कर्नल सोफिया कुरैशी, विंग कमांडर व्योमिका सिंह... ऑपरेशन सिंदूर की आवाज बन गईं भारत की 2 बेटियां