भारत को फिलिस्तीनियों के साथ भी खड़ा होना चाहिए: NDTV से बोले कांग्रेस सांसद शशि थरूर

केरल के तिरुवनंतपुरम से सांसद शशि थरूर ने NDTV के साथ खास इंटरव्यू में ये बातें कही. उन्होंने कहा, "हमास फिलिस्तीन का प्रतिनिधित्व नहीं करता है. इजरायल युद्ध पर केंद्र का रुख ज्यादा दूर तक नहीं जाता है. भारत को इजरायल के साथ-साथ फिलिस्तीनियों के लिए भी खड़ा होना चाहिए... देश को फिलिस्तीन के मुद्दे को नहीं भूलना चाहिए."

Advertisement
Read Time: 20 mins
नई दिल्ली:

इजरायल और फिलिस्तीनी संगठन हमास के बीच 5 दिन से जंग (Israel Palestine Conflict) जारी है. इसे लेकर भारत में भी सियासत शुरू हो गई है. इजरायल-हमास (Hamas Group) के संघर्ष पर बीजेपी और कांग्रेस नेताओं के बीच बयानबाजी का दौर चल रहा है. इस बीच कांग्रेस सांसद शशि थरूर (Shashi Tharoor) ने कहा कि भारत को इस मुश्किल घड़ी में फिलिस्तीनियों के साथ भी खड़ा होना चाहिए. बीते दिन इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने पीएम मोदी को फोन किया था. नेतन्याहू (Benjamin Netanyahu) ने पीएम को युद्ध की पूरी जानकारी दी थी. जिसके बाद पीएम मोदी (PM Narendra Modi) ने कहा था कि भारत के लोग इस मुश्किल घड़ी में इजरायल के साथ हैं. हम हर तरह के आतंकवाद के खिलाफ हैं. शशि थरूर ने पीएम के इसी बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए ये बातें कही.

Advertisement

केरल के तिरुवनंतपुरम से सांसद शशि थरूर ने NDTV के साथ खास इंटरव्यू में ये बातें कही. उन्होंने कहा, "हमास फिलिस्तीन का प्रतिनिधित्व नहीं करता है. इजरायल युद्ध पर केंद्र का रुख ज्यादा दूर तक नहीं जाता है. भारत को इजरायल के साथ-साथ फिलिस्तीनियों के लिए भी खड़ा होना चाहिए... देश को फिलिस्तीन के मुद्दे को नहीं भूलना चाहिए."

शशि थरूर का यह बयान कांग्रेस पर बीजेपी के हमले के बाद आया है. बीजेपी ने कांग्रेस पर आतंकवाद का समर्थन करने और अल्पसंख्यक वोट बैंक की राजनीति का बंधक होने का आरोप लगाया था.

Advertisement

कांग्रेस ने इजरायल-हमास संघर्ष पर क्या कहा?
दरअसल, कांग्रेस (Congress) ने सोमवार को फिलिस्तीनी लोगों के जमीन, स्वशासन का जिक्र करते हुए गाजा पट्टी के इलाके में तुरंत सीजफायर की अपील की थी. कांग्रेस ने इजरायल और हमास के बीच संघर्ष में आम नागरिकों के मारे जाने पर दुख जताते हुए सोमवार को कहा कि युद्ध को जन्म देने वाले सभी मुद्दों सहित सभी लंबित मुद्दों पर बातचीत शुरू करने की जरूरत है. कांग्रेस वर्किंग कमेटी ने बैठक में पारित प्रस्ताव भी तत्काल संघर्ष विराम की भी अपील की. कांग्रेस वर्किंग कमेटी ने कहा है कि वह फिलिस्तीनी लोगों के जमीन, स्वशासन और आत्म-सम्मान के साथ जीने के अधिकारों के लिए अपने दीर्घकालिक समर्थन को दोहराती है.

Advertisement
कांग्रेस के प्रस्ताव में कहा गया है, ‘वर्किंग कमेटी पश्चिम एशिया में छिड़े युद्ध और एक हजार से अधिक लोगों के मारे जाने पर गहरा दुख जाहिर किया है. वह फिलिस्तीनी लोगों के जमीन, स्वशासन, और आत्म-सम्मान और गरिमा के साथ जीने के अधिकारों के लिए अपने दीर्घकालिक समर्थन को दोहराती है.'

बीजेपी ने कांग्रेस को घेरा
वहीं, बीजेपी ने इस मुद्दे को लेकर कांग्रेस को घेरा है. बीजेपी ने कांग्रेस को सीधे-सीधे आतंकियों को समर्थन करने वाला बता दिया है. बीजेपी सांसद तेजस्वी सूर्या ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट के जरिए कांग्रेस को घेरा है. सूर्या ने कहा, "इजरायल युद्ध पर कांग्रेस की वर्किंग कमेटी का प्रस्ताव इस बात का सबसे अच्छा उदाहरण है कि मोदी के पीएम बनने से पहले कैसे भारतीय विदेश नीति कांग्रेस की अल्पसंख्यक वोट बैंक की राजनीति की बंधक थी."

Advertisement

ये भी पढ़ें:-

Explainer: गाजा पट्टी पर सख्त पहरे के बावजूद कैसे हमास को मिल रहे हथियार? जानें- तालिबान कनेक्शन

 इजरायल पर हुए हमास के हमले में किस देश के कितने नागरिकों की हुई मौत, कई बंधक या लापता

इजरायल-हमास के संघर्ष पर भारत में सियासत शुरू, कांग्रेस के प्रस्ताव से पार्टी के भीतर मतभेद उजागर

Featured Video Of The Day
T20 World Cup 2024: Virat Kohli, Rohit Sharma, Ravindra Jadeja और Rahul Dravid ने कहा अलविदा