Covid-19 : कोरोना के नए मामलों में 4% की कमी, लेकिन पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 19.65% पर

देश में सक्रिय मामलों की संख्या लगातार बढ़ रही है. देश में सक्रिय मामले बढकर के 16,56,341 हो गए, जबकि एक दिन पहले देश में 15,50,377 ही एक्टिव केस थे. 

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
Covid-19 : कोरोना के नए मामलों में 4% की कमी, लेकिन पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 19.65% पर
देश में डेली पॉजिटिविटी रेट बढ़कर के 19.65 फीसद हो गई है. (फाइज फोटो)
नई दिल्ली:

देश में कोरोना (Corona) के मामलों में मामूली गिरावट दर्ज की गई है. देश में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना के 2,58,089 मामले सामने आए हैं. दैनिक मामलों में कल के मुकाबले में 4 फीसद की कमी दर्ज की गई है. देश में कल कोरोना के 2,71,202 मामले सामने आए थे. साथ ही देश में पिछले 24 घंटे में ओमिक्रॉन के कुल मामलों की संख्या बढ़कर के 8,209 हो गई है. कल के मुकाबले ओमिक्रॉन के मामलों में 6.02 फीसद की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. कोरोना के चलते बीते 24 घंटे में 385 मौतें भी दर्ज की गई हैं 

हालांकि देश में सक्रिय मामलों की संख्या लगातार बढ़ रही है. देश में सक्रिय मामले बढकर के 16,56,341 हो गए, जबकि एक दिन पहले देश में 15,50,377 ही एक्टिव केस थे. देश में एक्टिव केस फिलहाल कुल मामलों का 4.43 फीसद है, जबकि रिकवरी रेट में पिछले कुछ दिनों से लगातार घट रही है, फिलहाल यह घटकर 94.27 फीसद हो गई है. 

Advertisement

कोरोना संक्रमण के बीच सबसे अच्छी बात तेजी से लोगों का ठीक होना है. बीते 24 घंटे के दौरान 1,51,740 लोग ठीक हुए हैं, जिसके बाद ठीक होने वाले कुल लोगों की संख्या बढ़कर के 3,52,37,461 तक पहुंच गई है. 

Advertisement

दिल्ली में ICMR की सिफारिश से तीन गुना ज्यादा हो रही कोरोना जांच : स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन

साथ ही देश में डेली पॉजिटिविटी रेट बढ़कर के 19.65 फीसद हो गई है, वहीं वीकली पॉजिटिविटी रेट 14.41 हो गई है. 

Advertisement

देश में अब तक 157.20 करोड़ वैक्सीन की डोज लगाई जा चुकी है, वहीं अब तक कुल 70.37 करोड़ टेस्ट हो चुके हैं. इनमें से 13,13,444  जांच पिछले 24 घंटे में की गई है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Abu Azmi Exclusive: Maharashtra किसी के बाप का नहीं: Abu Azmi | Language Controversy | Top Story
Topics mentioned in this article