भारत में पिछले 24 घंटे में 6,822 नए COVID-19 केस, कल से 17.8 फीसदी कम

Coronavirus Cases Today:कोरोना के दैनिक मामलों में लगातार आ रही कमी से सक्रिय मामलों की संख्‍या में भी कमी देखने को मिल रही है. पिछले 24 घंटे के दौरान देश में सक्रिय मामले घटकर 95,014 रह गए हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
Covid-19 Cases in India: देश में सक्रिय मामले घटकर 95,014 रह गए हैं. (प्रतीकात्‍म‍क फोटो)
नई दिल्ली:

देश में कोरोना के दैनिक मामलों में कमी देखी जा रही है. पिछले 24 घंटे में कोरोना के 6,822 मामले सामने आए हैं, जबकि इससे एक दिन पहले कोरोना के 8,306 मामले सामने आए थे. कोरोना के दैनिक मामलों में कल के मुकाबले 17.8 फीसद की जबरदस्‍त कमी दर्ज की गई है. कोरोना के दैनिक मामलों में लगातार आ रही कमी से सक्रिय मामलों की संख्‍या में भी कमी देखने को मिल रही है. पिछले 24 घंटे के दौरान देश में सक्रिय मामले घटकर 95,014 रह गए हैं. 

कोरोना से ठीक होने वाले लोगों की संख्‍या भी पिछले कुछ दिनों से बीमार होने वाले लोगों की संख्‍या से ज्‍यादा है. बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना से ठीक होने वालों की संख्‍या 10,004 रही. कोरोना को अब तक कुल 3,40,79,612 लोग मात दे चुके हैं. 

India Coronavirus Update: मुंबई में ओमीक्रोन के दो मामले सामने आये, महाराष्ट्र में संख्या हुई 10

देश में कोरोना से बीते 24 घंटे के दौरान 220 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है, जिसके बाद देश में कोरोना से होने वाली मौतों की संख्‍या बढ़कर 4,73,757 हो गई है. 

Advertisement

भारत की 50 प्रतिशत से अधिक पात्र आबादी का हुआ पूर्ण टीकाकरण: स्वास्थ्य मंत्री

साथ ही देश में राष्‍ट्रव्‍यापी वैक्‍सीनेशन अभियान के दौरान वैक्‍सीन लगवाने वाले लोगों की संख्‍या में इजाफा हो रहा है. पिछले एक दिन में 79,39,038 वैक्‍सीन डोज लगाई  गई है, जिसके बाद देश में कुल 1,28,76,10,590 वैक्‍सीन की डोज लोगों को लगाई जा चुकी है. 

Advertisement

अफवाह बनाम हकीकत: तीसरी लहर का कारण बन सकता है ओमिक्रॉन? जानिए क्‍या कहते हैं एक्‍सपर्ट

Advertisement
Featured Video Of The Day
Jalaun Doctor Cigarette Treatment: बच्चे का सर्दी जुकाम मिटाने के लिए डॉक्टर ने पिलाई सिगरेट | UP
Topics mentioned in this article