भारत में पिछले 24 घंटे में कल से 4 फीसदी ज़्यादा 44,643 नए COVID-19 केस

Covid-19 : पिछले 24 घंटे में 57,97,808 वैक्सीन डोज दी गई है. वहीं पिछले 24 घंटे में 41,096 मरीज कोरोना से ठीक हुए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
कोरोना के मामले धीरे-धीरे बढ़ने लगे हैं...
नई दिल्ली:

देश में कोरोना (Coronavirus) के मामले धीरे-धीरे बढ़ने लगे हैं. पिछले 24 घंटे में 44, 643 नए केस सामने आए और 464 लोगों की मौत हुई है. वहीं सक्रिय मामलों की बात करें तो 414, 159 केस हैं. वहीं कुल ठीक हुए मामलों की बात करें तो  31,856757 हैं.  मौतों की कुल संख्या की  बात करें तो उनकी संख्या 426,754 हो गई है.पिछले 24 घंटे में 57,97,808 वैक्सीन डोज दी गई है. वहीं पिछले 24 घंटे में 41,096 मरीज कोरोना से ठीक हुए हैं.

केरल में  22,040 नए मामले सामने आए

बता दें कि केरल में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 22,040 नए मामले सामने आए, जबकि संक्रमण से 117 और मरीजों की मौत हो गई . वहीं, तटीय राज्य गोवा में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 102 नए मामले सामने आए जिसके बाद यहां कुल संक्रमितों की संख्या 1,71, 608 हो गई. यहां इस अवधि में 88 लोग संक्रमण मुक्त हुए. केरल और गोवा के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी विज्ञप्तियों में संक्रमण के आंकड़े दिए गए. केरल स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार नए मामलों के बाद राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 34.93 लाख हो गई है जबकि मृतक संख्या 17,328 पर पहुंच गई है.

छत्तीसगढ़ में 114 नए मामले सामने आए
वहीं छत्तीसगढ़ में गुरुवार को जारी रिपोर्ट के मुताबिक- पिछले 24 घंटे  के दौरान 114 और लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है. राज्य में इस वायरस से संक्रमित हुए लोगों की संख्या 1002849 हो गई है. राज्य में बृहस्पतिवार को 37 लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई है, जबकि 151 लोगों ने घरों में पृथक-वास पूर्ण किया है. राज्य में आज कोरोना वायरस संक्रमित दो मरीजों की मृत्यु हुई है. राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को बताया कि आज रायपुर जिले से दो, दुर्ग से नौ, राजनांदगांव से एक, बालोद से एक, धमतरी से एक, बलौदाबाजार से दो, महासमुंद से दो, गरियाबंद से पांच, बिलासपुर से नौ, रायगढ़ से पांच, कोरबा से सात, जांजगीर चांपा से तीन, गौरेला पेंड्रा मरवाही से एक, सरगुजा से पांच, कोरिया से सात, सूरजपुर से दो, बलरामपुर से पांच, जशपुर से 10, बस्तर से आठ, कोंडागांव से दो, दंतेवाड़ा से दो, सुकमा से तीन, कांकेर से 17, नारायणपुर से दो और बीजापुर से तीन मामले सामने आये.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Punjab के Gurdaspur में पुलिस चौकी पर ग्रेनेड फेंकने वाले 03 दुर्दांत अपराधियों को Police ने पकड़ा
Topics mentioned in this article