भारत में पिछले 24 घंटे में 25,467 नए COVID-19 केस

Coronavirus Cases Today: पिछले 24 घंटे में 39,486 लोग कोरोना से ठीक हुए. इसके साथ ही कोरोना से ठीक होने वालों की कुल संख्या 3,17,20,112 हो गई है. वीकली पोजिटिविटी रेट 1.90% है जो कि पिछले 60 दिनों से 3 प्रतिशत से नीचे बनी हुई है

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
Covid-19 Cases Updates: देश में कोरोना के मामले लगातार घट रहे हैं...
नई दिल्ली:

देश में कोरोना के मामले लगातार घट रहे हैं. पिछले 24 घंटे में 25,467 नए मामले सामने आए और 354 लोगों की मौत हुई. भारत में सक्रिय मामलों की संख्या 3,19,551 है जो कि पिछले 156 दिनों में सबसे कम है. रिकवरी रेट 97.68% है जो कि मार्च 2020 से बाद से सबसे ज्यादा है. पिछले 24 घंटे में 39,486 लोग कोरोना से ठीक हुए. इसके साथ ही कोरोना से ठीक होने वालों की कुल संख्या 3,17,20,112 हो गई है. वीकली पोजिटिविटी रेट 1.90% है जो कि पिछले 60 दिनों से 3 प्रतिशत से नीचे बनी हुई है. डेली पोजिटिविटी रेट 1.55% है जो कि पिछले 29 दिनों से 3 प्रतिशत से नीचे बनी हुई है. अब तक कुल 50.93  करोड़ टेस्ट हो चुके हैं. वहीं टीकाकरण की बात करें तो पिछले 24 घंटे में टीके की 6385298  डोज लगी और अब तक कुल 58.89 करोड़ वैक्सीन डोज लग चुकी हैं.

दिल्ली में एक दिन में 17 नए केस
दिल्ली में एक दिन में कोरोना के नए मामलों का आंकड़ा सोमवार को इस पूरे साल में सबसे कम रहा. सोमवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक- 24 घंटे में आए सिर्फ 17 केस. लगातार चौथे दिन कोरोना से एक भी मौत नहीं हुई. दिल्ली में कोरोना से मौतों का कुल आंकड़ा  25,079 हो गया है. दिल्ली में  कोरोना संक्रमण दर 0.04 फीसदी है. दिल्ली में सक्रिय मरीजों की संख्या 374 (इस पूरे साल में सबसे कम) है. होम आइसोलेशन में 107 मरीज हैं.

छत्तीसगढ़ : कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज ले चुके विमान यात्रियों की नहीं होगी RT-PCR जांच
छत्तीसगढ़ सरकार ने कोरोना निरोधक टीके की दो खुराक ले चुके विमान यात्रियों की आरटी-पीसीआर जांच की अनिवार्यता समाप्त कर दी है. राज्य के जनसंपर्क विभाग के अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि अन्य राज्यों से वायु मार्ग द्वारा छत्तीसगढ़ आने वाले यात्रियों के लिए राज्य शासन ने संशोधित दिशानिर्देश जारी किया है. अधिकारियों ने बताया कि संशोधित निर्देश के अनुसार ऐसे यात्री जिनके पास कोविड-19 टीकाकरण की दो खुराक पूर्ण होने का प्रमाण पत्र है, उन्हें आरटी-पीसीआर जांच की अनिवार्यता से मुक्त रखा गया है. शेष यात्रियों के लिए 96 घण्टे पूर्व तक की निगेटिव आरटीपीसीआर जांच रिपोर्ट का होना अनिवार्य होगा.
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Iran Hijab Protest: ईरान में महिलाएं अगर Dress Code का कानून तोड़ें तो क्यों बरसाए जाते हैं कोड़े?
Topics mentioned in this article