भारत में नए COVID-19 केसों में लगभग 22 फीसदी कमी, पिछले 24 घंटे में 8,013 नए मामले

Coronavirus India Updates: भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस (Corona News) के 8,013 नए मामले दर्ज किए गए हैं. जिसके साथ ही देश में एक्टिव केसों (Corona Updates) की संख्या 102, 601 हो गई है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
Corona Updates: देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस से 16,765 लोग सही हुए हैं
नई दिल्ली:

Coronavirus India Updates: भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोनवायरस (Corona News) के 8,013 नए मामले दर्ज किए गए हैं. जिसके साथ ही देश में एक्टिव केसों (Corona Updates) की संख्या 102,601 हो गई है. सरकार की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में कोरोना के केसों में लगभग 22 फीसदी कमी देखी गई है. वहीं इस अवधि के दौरान 119 लोगों की मौत हुई है और डेथ रेट 1.20 % हो गई है. देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस से 16,765 लोग सही हुए हैं और रिकवरी रेट वर्तमान में 98.56% हो गई है.

7 लाख से अधिक किए गए टेस्ट

दैनिक सकारात्मकता दर 1.11% और साप्ताहिक सकारात्मकता दर 1.17% रही है. पिछले 24 घंटों में 7,23,828 टेस्ट किए गए. जिसके साथ ही अब तक किए गए कुल परीक्षण की संख्या 76.74 करोड़ हो गई है.

ये भी पढ़ें- केरल में कोरोना पाबंदियों में ढील... सिनेमाघरों, बार, होटलों को पूरी क्षमता से काम करने की अनुमति

नए मामलों के साथ ही देश में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 42,934,130 हो चुकी है. एक्टिव मामले कुल संक्रमण के मामलों का 0.24 फीसदी हैं. जबकि देश में कोरोना ने अभी तक कुल 513, 843 लोगों की मौत हुई है. इस वायरस से ठीक हुए कुल लोगों की संख्या 42,307,686 हो गई है. 

कोरोना वायरस की वैक्सीनेशन का काम भी देश में रफ्तार के साथ चल रहा है और पिछले 24 घंटे में 4,90,321 लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगाई गई है. अभी तक कुल 1,77,50,86,335 लोगों को कोरोना की वैक्सीशन लगाई जा चुकी है.

Advertisement

Video: COVID-19 से ठीक होने के बाद हमें क्या सावधानियां बरतनी चाहिए?

Featured Video Of The Day
US Elections 2024: Donald Trump या Kamala Harris, अगले 4 साल White House में किसका राज?