भारत में नए COVID-19 केसों में 13 फीसदी कमी, पिछले 24 घंटे में 6,561 नए मामले

देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 6,561 नए मामले सामने आए हैं. वहीं पिछले 24 घंटे में 142 लोगों की मौत हुई है. 

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
कोरोना के बढ़ते संक्रमण को लेकर बरती जा रही है सतर्कता
नई दिल्ली:

देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 6,561 नए मामले सामने आए हैं. हालांकि, यह संख्या कल के मुकाबले में 13 फीसदी कम है. वहीं पिछले 24 घंटे में कोरोना से 142 लोगों की मौत हुई है. राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 178.02 करोड़ टीके की खुराक दी जा चुकी है. भारत में वर्तमान में एक्टिव केस 77,152 है.  रिकवरी रेट वर्तमान में 98.62% है. पिछले 24 घंटों में 14,947 लोग ठीक हुए हैं. इसके साथ ही ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 4,23,53,620 हो गई है. डेली पॉजिटिविटी रेट  0.74% है. विकली पॉजिटिविटी रेट 0.99% है. अब तक 77 करोड़ कोरोना टेस्टिंग हुई है. बता दें कि बुधवार की सुबह पिछले एक दिन में कोरोना के 7,554 नए मामले सामने आए थे. भारत समेत दुनिया भर के 190 से ज्यादा देश कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण से प्रभावित हैं. दुनिया में अब तक 43 करोड़ से अधिक लोग COVID-19 की चपेट में आ चुके हैं.  

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि अब तक जिन लोगों की कोरोना वायरस संक्रमण से मौत हुई है, उनमें से 70 प्रतिशत से अधिक मरीजों को अन्य बीमारियां भी थीं. मंत्रालय ने अपनी वेबसाइट पर बताया कि उसके आंकड़ों का भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के आंकड़ों के साथ मिलान किया जा रहा है.

Advertisement

दिल्‍ली में 24 घंटों में कोरोना के 325 नए केस, रिकवरी दर 98.5 फीसदी

उल्लेखनीय है कि देश में सात अगस्त 2020 को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी. संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे.  देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ के पार हो गए थे. पिछले साल चार मई को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ के पार और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी. इस साल 26 जनवरी को मामले चार करोड़ के पार पहुंच गए थे. 

Advertisement

ये भी पढ़ें-

महाराष्ट्र में सामने आये कोविड-19 के 782 नए मामले, दो और मरीजों की मौत

Coronavirus India Updates: कर्नाटक में कोरोना वायरस संक्रमण के 366 नए मामले सामने आए, 17 रोगियों की मौत

Coronavirus India Updates: देश में कोरोना के 13,166 नए मामले, कल के मुकाबले 7 फीसदी कम

ये भी देखें-NeoCov Coronavirus: इंसानों के लिए बेहद खतरनाक हो सकता है यह वैरिएंट?

Featured Video Of The Day
Dev Deepawali पर दुल्हन की तरह सजी Kashi
Topics mentioned in this article