भारत में पिछले 24 घंटे में 12,516 नए COVID-19 केस, कल से 4.4 प्रतिशत कम

पिछले 24 घंटे में कोरोना से 13,155 लोग ठीक हुए, अब तक कुल 33,814,080 मरीज ठीक हो चुके हैं.  वहीं अब तक कोरोना से 462,690 लोगों की मौत हो चुकी है.

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
देश में पिछले 24 घंटे में 12,516 नए केस सामने आए
नई दिल्ली:

देश में पिछले 24 घंटे में  (Coronavirus) 12,516 नए केस सामने आए और 501 लोगों की मौत हुई है. भारत में इसके साथ ही कोरोना के कुल मामलों की संख्या 34, 414,186 हो गई है. पिछले 24 घंटे में कोरोना से 13,155 लोग ठीक हुए, अब तक कुल 33,814,080 मरीज ठीक हो चुके हैं.  वहीं अब तक कोरोना से 462,690 लोगों की मौत हो चुकी है. कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 1,37,416 है जो कि पिछले 267 दिनों में सबसे कम है. वहीं डेली पोजिटिविटी रेट 1.07% है जो कि पिछले 39 दिनों से 2 प्रतिशत से नीचे है. वीकली पोजिटिविटी रेट 1.10% है जो कि पिछले 49 दिनों से 2 प्रतिशत से नीचे है. पिछले 24 घंटे में 53,81,889 वैक्सीनेशन हुआ. अब तक कुल 1,10,79,51,225 वैक्सीनेशन हो चुका है. 

Covaxin डेल्टा वेरिएंट के खिलाफ 65.2 फीसदी असरदार

बता दें कि कोरोना वायरस  को हराने के लिए देशव्यापी टीकाकरण अभियान चल रहा है. इस बीच, भारतीय वैक्सीन, भारत बायोटेक की कोवैक्सीन (Covaxin) के तीसरे चरण के क्लिनिकल ट्रायल के आंकड़े प्रकाशित हुए हैं. द लैंसेट जर्नल के मुताबिक, कोवैक्सीन वायरस के अधिक तेजी से संक्रमण फैलाने वाले डेल्टा वेरिएंट के खिलाफ 65.2 प्रतिशत प्रभावी है. देश और दुनिया में कोविड का डेल्टा स्वरूप अब भी चिंता का विषय बना हुआ. भारत में कोरोना की दूसरी लहर के पीछे भी डेल्टा वेरिएंट है, ऐसा माना जा रहा है.  Symptomatic यानी लक्षण वाले कोरोना के मरीज़ होने से बचाने में भारत बायोटेक की कोवैक्सीन 77.8 फीसदी प्रभावी पाई गई है. कोरोना की गंभीर बीमारी से बचाने में (गंभीर सिम्टोमेटिक कोविड-19 के मामले में) कोवैक्सीन 93.4 प्रतिशत असरदार है. बिना लक्षण वाले कोविड (Asymptomatic COVID 19) से बचाने में 63.6% प्रभावी है.

दिल्ली में गुरुवार को 40 नए केस आए सामने
दिल्ली में गुरुवार को कोरोना वायरस के 40 नए मामले आए, किसी मरीज की मौत नहीं हुई और संक्रमण दर 0.08 फीसदी रही.

Advertisement

ठाणे में 122 नए मामले आए सामने
महाराष्ट्र के ठाणे जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के 122 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमण के कुल मामले 5,67,279 हो गए. एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि संक्रमण से किसी की मौत नहीं हुई. अधिकारी ने बताया कि ये नए मामले बृहस्पतिवार को सामने आए. उन्होंने बताया कि जिले में संक्रमण से मौत का कोई नया मामला नहीं आया और मृतक संख्या 11,549 है. अधिकारी ने बताया कि जिले में मृत्यु दर 2.03 फीसदी है। बीते एक हफ्ते में यह दूसरी बार है जब जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण किसी की मौत नहीं हुई. एक अन्य अधिकारी ने बताया कि पड़ोसी पालघर जिले में कोविड-19 के मामले बढ़कर 1,38,255 पर पहुंच गए जबकि मृतक संख्या 3,289 बनी हुई है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Kotputli Borewell Accident: 3 साल की बच्ची बोरवेल में गिरी..150 फुट गहरे बोरवेल में बचाव अभियान जारी