भारत में पिछले 24 घंटे में 14,306 नए COVID-19 केस, कल से 10 प्रतिशत कम

यूपी में कोरोना संक्रमण लगभग खात्मे की कगार पर है. ये दावा सीएम योगी आदित्यनाथ ने किया. योगी ने गोरखपुर में 358 परियोजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास के मौके पर कहा कि सभी के प्रयासों की वजह से प्रदेश में कोरोना लगभग समाप्ति की ओर है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
देश में धीरे धीरे कम हो रहे हैं कोरोना केस
नई दिल्ली:

देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना (Coronavirus) के 14, 306 नए केस सामने आए हैं और 443 लोगों की मौत हो गई है. वहीं रिकवरी रेट की बात करें तो यह 98.18% है जो कि मार्च 2020 के बाद सबसे ऊंची है. पिछले 24 घंटे में कोरोना से 18,762 लोग कोरोना से ठीक हुए. अब तक कुल 3,35,67,367 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं.  भारत में सक्रिय मामलों की संख्या 1,67,695 है जो कि पिछले 239 दिनों में सबसे कम है. वीकली पोजिटिविटी रेट 1.24% है जो कि पिछले 31 दिनों से 2 प्रतिशत से नीचे है. डेली पोजिटिविटी रेट 1.43% है जो कि पिछले 21 दिनों से 2 प्रतिशत से नीचे हैं.  पिछले 24 घंटे में  1230720  टीकाकरण हुआ. अब तक 102.27 करोड़ वैक्सीनेशन हो चुका है.

महाराष्ट्र में कोरोना के 169 नये मामले सामने आए
महाराष्ट्र के ठाणे में कोविड-19 के 169 नये मामले सामने आने के बाद जिले में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 5,64,663 हो गई. एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी.अधिकारी ने बताया कि ये नए मामले रविवार को सामने आए. उन्होंने बताया कि एक और व्यक्ति की संक्रमण से मौत के बाद जिले में मृतक संख्या बढ़कर 11,478 हो गई है. जिले में कोविड-19 से मृत्यु दर 2.03 प्रतिशत है. इस बीच, एक अन्य अधिकारी ने बताया कि पड़ोस के पालघर जिले में कोविड-19 के मामले बढ़कर 1,37,809 हो गए और मृतक संख्या 3,282 है.

प.बंगाल में एक दिन में 989 नए केस, 10 रोगियों की मौत
प. बंगाल में कोरोना वायरस संक्रमण के 989 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 15,86,455 हो गई. इसके अलावा 10 रोगियों की मौत के साथ ही मृतकों की कुल तादाद 19,055 तक पहुंच गई. राज्य के स्वास्थ्य विभाग द्वारा रविवार को जारी बुलेटिन में यह जानकारी दी गई है. बंगाल में दुर्गा पूजा के बाद कोरोना के मामलों में वृद्धि देखी गई है. एक दिन पहले संक्रमण के 974, 22 अक्टूबर को 846, 21 अक्टूबर को 833 और 20 अक्टूबर को 867 मामले सामने आए थे.

Advertisement

खात्मे की कगार पर कोरोना : सीएम योगी

यूपी में कोरोना संक्रमण लगभग खात्मे की कगार पर है. ये दावा सीएम योगी आदित्यनाथ ने किया. योगी ने गोरखपुर में 358 परियोजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास के मौके पर कहा कि सभी के प्रयासों की वजह से प्रदेश में कोरोना लगभग समाप्ति की ओर है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Canada Hindu Temple Attack: हिंदुओं के प्रदर्शन गैर कानूनी, शामिल लोग गिरफ्तार हो सकते है: कनाडा पुलिस