सेना के कमांडरों को खुली छूट, पाकिस्तान ने सीजफायर समझौता तोड़ा तो बरसेंगे गोले

भारतीय सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने पश्चिमी सीमा पर सभी सैन्य कमांडरों को इस बात की हरी झंडी दे दी है कि यदि शनिवार को भारत और पाकिस्तान के DGMO के बीच बनी सहमति का उल्लंघन होता है तो वे जवाबी कार्रवाई करें.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

India-Pakistan Tension: भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर को घोषणा तो हो गई है. लेकिन दोनों देशों की सीमा पर तनाव और मुस्तैदी का माहौल अब भी है. शनिवार को सीजफायर की घोषणा के बाद महज 4 घंटे बाद ही पाकिस्तान की ओर से ड्रोन अटैक और LoC पर भारी फायरिंग हुई थी. ऐसे में दोनों तरफ की सेनाएं अपनी-अपनी चौकसी बनाए रखी है. इस बीच रविवार को भारतीय सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने वेस्टर्न बॉर्डर के सभी आर्मी कमांडरों के साथ बैठक में साफ निर्देश दिया कि यदि सीजफायर समझौते का तोड़ने वाली कोई कार्रवाई हुई तो उसका माकूल जवाब दिया जाए. 

दरअसल भारतीय सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने पश्चिमी सीमा पर सभी सैन्य कमांडरों को इस बात की हरी झंडी दे दी है कि यदि शनिवार को भारत और पाकिस्तान के DGMO के बीच बनी सहमति का उल्लंघन होता है तो वे जवाबी कार्रवाई करें.

बैठक के बाद सेना कमांडरों को मिला जवाबी कार्रवाई का पूर्ण अधिकार

भारतीय सेना ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, 10-11 मई 2025 की रात को संघर्ष विराम और हवाई क्षेत्र के उल्लंघन के परिणाम स्वरूप जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने पश्चिमी सीमाओं के सेना कमांडरों के साथ सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की. 

Advertisement

Advertisement

इस समीक्षा में जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने सेना कमांडरों को इस बात का पूर्ण अधिकार दिया कि 10 मई 2025 की DGMO वार्ता के माध्यम से बनी सहमति का किसी भी प्रकार से उल्लंघन होता है तो वो जवाबी कार्रवाई करें. 

Advertisement

आतंकी हमले को एक्ट ऑफ वॉर मानेगा भारत

बताते चले कि भारत-पाकिस्तान सीजफायर की घोषणा से पहले भारत सरकार ने एक बड़ा फैसला लेते हुए इस बात की घोषणा की कि अब किसी भी आतंकी हमले को एक्ट ऑफ वॉर माना जाएगा. सरकार की ओर से यह भी कहा गया कि आतंकी घटना के बाद भारत उसे युद्ध मानते हुए उसी से अनुरूप कार्रवाई करेगा.

यह भी पढ़ें - भारत ने 4 दिन में दी 4 बड़ी चोट... घबराएं पाकिस्‍तान ने सीजफायर के लिए लगाया फोन

Advertisement
Featured Video Of The Day
Stock Market Today: India-Pakistan Ceasefire के बाद Share Market की धमाकेदार शुरुआत | Sensex | NIFTY