भारत पर नाकाम ड्रोन और मिसाइल हमले के बाद हिंदुस्तान के पलटवार से पाकिस्तान बौखलाया हुआ है. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने नैशनल कमांड अथाॉरिटी की बैठक बुला ली है. यह पाकिस्तानी सेना और सरकार की वह टॉप कमिटी है, जो बड़े फैसले लेती है. परमाणु बमों के इस्तेमाल पर भी यह कमिटी निर्णय लेती है. नैशनल कमांड अथाॉरिटी में पाकिस्तान सरकार के टॉप लोग शामिल होते हैं. उसकी सेना के भी आला अधिकारी इस अथॉरिटी का हिस्सा हैं. एक्सपर्ट्स के मुताबिक पाकिस्तान बात अब आगे बढा़ने की कोशिश में है. उधर अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रूबियो ने सीधे पाकिस्तान के सैन्य प्रमुख जनरल मुनीर से बात की है. इससे कई संकेत निकल रहे हैं. यह बात अब बिल्कुल साफ हो गई है कि पाकिस्तान में सेना ने अपना मुखौटा उतारकर अपने कमान अपने हाथ में ले रही है. शरीफ सरकार वहां बस रबर स्टैंप बन कर रह गई है.
एक्सपर्ट क्या बोल रहे
पाकिस्तान मानने वाला नहीं है. वह बार बार हमले कर रहा था. हमारा एयर डिफेंस बेहद मजबूत है. उसकी कई लेयर है. उसमें एस 400 है. आकाश मिसाइल है. सिल्का मिसाइल है. एल 70 गन हैं. फिर एंटी ड्रोन सिस्टम है. उसे भेदना आसान नहीं है. पाकिस्तान इस हमले की कोशिश की. उसे मुंह की खानी पड़ी. भारत ने पलटवार में पाकिस्तान को तगड़ा झटका दे दिया है. रावलपिंडी में नूरखान, मुरीद और शोरकूट में पाकिस्तान को बहुत नुकसान हुआ है. उसका चीनी एयर डिफेंस सिस्टम बिल्कुल नाकारा साबित हुआ है. वह भारत के हमले को रोकने में असफल रहा है. नूरखान में उनका सी 130 एयरक्राफ्ट बर्बाद हो गया. पाकिस्तान बौखलाया हुआ है. हम जंग की स्टेज की तरफ तेजी से बढ़ते हुए जा रहे है. पाकिस्तान परमाणु बम की धमकी दे रहा है, लेकिन पाकिस्तान ने यह गलती कर दी तो उसका नामोनिशान मिट जाएगा. यह बात जनरल मुनीर भी जानते हैं.