दिल्ली समेत कई राज्यों में अगले कुछ घंटों में बारिश की संभावना, जानिए कहां कैसा रहेगा मौसम?

मौसम विज्ञान विभाग ने शनिवार को राजस्थान के कई हिस्सों के लिए ‘ओरेंज’ अलर्ट जारी किया, जहां 29 मई यानि आज के लिए आंधी-तूफान के साथ बारिश होने का अनुमान है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
राजस्थान के कई हिस्सों के लिए ‘ओरेंज’ अलर्ट जारी

दिल्ली में आज तड़के बारिश होने से मौसम सुहावना हो गया. दिल्ली समेत कई इलाकों में झमाझम बारिश हुई, जिससे गर्मी से राहत मिली है. मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले कुछ वक्त तक मौसम ऐसा ही खुशगवार बना रहेगा और लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिलती रहेगी. मौसम विभाग ने पहले ही रविवार देर रात बारिश होने की संभावना जताई थी. भारत मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक ताजा सैटेलाइट इमेज अगले कुछ घंटों के दौरान राजस्थान, पंजाब, मध्य प्रदेश, जम्मू और कश्मीर और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के कुछ हिस्सों में गरज / बिजली / तेज हवाओं के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना दिख रही है.

कुछ दिनों पहले दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में गर्मी का कहर देखने को मिल रहा था. ऊपर से लू के थपेड़ों ने लोगों की परेशानी और ज्यादा बढ़ा दी थी. स्काईमेट के मुताबिक, पंजाब और हरियाणा में चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बनने और हिमालय में वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के एक्टिव होने की वजह से फिलहाल लू चलने की कोई संभावना नहीं है. नतीजतन जून का पहला हफ्ता गर्मी और लू के प्रकोप से राहत भरा रहेगा. मौसम विभाग ने जयपुर, बीकानेर, जोधपुर, अजमेर और भरतपुर संभागों के लिए ‘ओरेंज' अलर्ट जारी किया है, जहां 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने और बारिश होने का अनुमान है

ये भी पढ़ें : कर्नाटक सरकार में हुआ विभागों का बंटवारा, यहां जानिए किसे क्या मिला?

ये भी पढ़ें : नये संसद भवन का जिस तरह उद्घाटन किया गया, वह राष्ट्र के लिए अशोभनीय: पिनराई विजयन

Featured Video Of The Day
Bihar Encounter: बिहार में लागू हुआ 'UP Model', Samrat Choudhary के पास क्या-क्या पावर? |Syed Suhail
Topics mentioned in this article