"हिंदुस्तान ही ऐसा देश है, जहां सब सुरक्षित...": राजद नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी के बयान पर नित्यानंद राय का पलटवार

सिद्दीकी ने एक बयान में कहा था कि मेरा एक बेटा है जो हार्वर्ड (यूनिवर्सिटी) में पढ़ रहा है और एक बेटी है, जो लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से पढ़ी है. मैंने उनसे कहा है कि वे विदेश में नौकरी तलाशें और हो सके तो विदेशी नागरिकता भी ले लें.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
सिद्दीकी के एक भाषण की पिछले हफ्ते एक छोटी वीडियो क्लिप वायरल हुई थी.
पटना:

राष्ट्रीय जनता दल के वरिष्ठ नेता अब्दुल बारी सिद्दीक़ी के अल्पसंख्यक को लेकर दिए बयान पर आज केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय की प्रतिक्रिया आई है. केंद्रीय गृह राज्य मंत्री ने कहा कि उनका बयान ग़लत था और ज़ोर देकर कह रहा हूं हिंदुस्तान ही एक ऐसा देश है, जहां सब सुरक्षित हैं. जिसकी बात वो कह रहे हैं अल्पसंख्यक सबसे ज़्यादा सुरक्षित हैं दुनिया के किसी देश से....

हाल ही में सिद्दीकी के एक भाषण की पिछले हफ्ते सोशल मीडिया पर एक छोटी वीडियो क्लिप वायरल हुई थी. जिसमें उन्हें यह कहते हुए सुना गया कि ‘‘देश का जो माहौल है, उसे बताने के लिए मैं एक व्यक्तिगत उदाहरण का हवाला देना चाहता हूं. मेरा एक बेटा है जो हार्वर्ड (यूनिवर्सिटी) में पढ़ रहा है और एक बेटी है, जो लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से पढ़ी है. मैंने उनसे कहा है कि वे विदेश में नौकरी तलाशें और हो सके तो विदेशी नागरिकता भी ले लें.'' सिद्दीकी को वायरल वीडियो में यह भी कहते सुना गया, ‘‘जब मेरे बच्चों ने मेरे यहां (भारत में) रहने की ओर इशारा करते हुए (मेरी सलाह पर) अविश्वास के साथ अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की तो मैंने उनसे कहा कि वे सामना नहीं कर पाएंगे‘‘.

वहीं भाजपा की बिहार इकाई के प्रवक्ता निखिल आनंद ने नाराजगी जताते हुए कहा था, ‘‘सिद्दीकी राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के करीबी सहयोगी हैं और उनकी बातें उनकी पार्टी की मुस्लिम तुष्टिकरण की संस्कृति को दर्शाती हैं.''

ये भी पढ़ें-

Featured Video Of The Day
Bihar Elections: अबकी बार तेजस्वी कितने दमदार? | Tejashwi Yadav | Bihar Politics | Bihar Ke Baazigar