भारत हिंदू और मुसलमान दोनों का देश, भेदभाव ठीक नहीं : नाना पाटेकर

पाटेकर ने यह भी कहा कि उन्होंने अभी तक फिल्म नहीं देखी है और वह इस पर कोई टिप्पणी नहीं कर पाएंगे. उन्होंने कहा, 'लेकिन किसी फिल्म को लेकर विवाद खड़ा होना अच्छा नहीं है.'

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
नाना पाटेकर ने कार्यक्रम से इतर पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए यह बात कही. (File Photo)
पुणे:

बॉलीवुड के जानेमाने अभिनेता नाना पाटेकर ने बृहस्पतिवार को कहा कि भारत हिंदुओं और मुसलमानों- दोनों का ही देश है और समाज में विभाजन एवं भेदभाव ठीक नहीं है. नाना पाटेकर ने यहां एक कार्यक्रम से इतर फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' के बारे में पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए यह बात कही.

कश्मीर घाटी से 1990 के दशक में कश्मीरी पंडितों के पलायन के मुद्दे से संबंधित फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' को लेकर हो रही बहस के बारे में पूछे जाने पर अभिनेता ने कहा, 'यह देश हिंदुओं और मुसलमानों- दोनों का ही है, और उनके लिए एक साथ रहना आवश्यक है और उन्हें साथ में मिलकर रहना चाहिए. यदि दोनों समुदायों के बीच विभाजन हो रहा है, तो यह ठीक नहीं है.'

हालांकि, पाटेकर ने यह भी कहा कि उन्होंने अभी तक फिल्म नहीं देखी है और वह इस पर कोई टिप्पणी नहीं कर पाएंगे. उन्होंने कहा, 'लेकिन किसी फिल्म को लेकर विवाद खड़ा होना अच्छा नहीं है.'

यह भी पढ़ें:
सात साल से सत्ता में रहने के बावजूद बीजेपी कश्मीरी पंडितों की वापसी कराने में विफल रही : कांग्रेस
सरकार को करना है पंडितों की कश्मीर वापसी के समय का फैसला : सीआरपीएफ डीजी कुलदीप सिंह
‘कश्मीर फाइल्स' को बढ़ावा देकर कश्मीरी पंडितों के दर्द को ‘हथियार' बना रहा केंद्र : महबूबा मुफ्ती

'PM मोदी को 'कश्मीर फाइल्स' देखकर कश्मीरी पंडितों की तकलीफ याद आई?' : असदुद्दीन ओवैसी

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Gaza में फिर बमबारी? Trump की Peace Deal सिर्फ 3 हफ्ते में टूटी
Topics mentioned in this article