अयोध्या का राम मंदिर स्वर्ण शिखर से जगमग, जानें देश के ये 6 अन्य मंदिर कितने सोने में लिपटे

अयोध्या के राम मंदिर में 5 जून को होने जा रहे दूसरे प्राण प्रतिष्ठा के उत्सव के पहले मंदिर के शिखर पर सोने की परत चढ़ाई गई है. यहां देखिए भारत के ऐसे 6 अन्य मंदिर जिसमें सोने का काम हुआ है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
अयोध्या के राम मंदिर में शिखर पर सोने की परत चढ़ाई गई है.

Ram Mandir Pran Pratishtha: अब अयोध्या का राम मंदिर सोने से जगमग हो गया है. राम मंदिर में 5 जून को होने जा रहे दूसरे प्राण प्रतिष्ठा के उत्सव के पहले मंदिर के शिखर पर सोने की परत चढ़ाई गई है. यह दूर से ही अपनी चमक बिखेर रहा है, मंदिर को दर्शनीय और भव्य बना रहा है. श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने रविवार, 1 जून को मंदिर के सोने से जड़े भव्य और चमकदार शिखर की तस्वीरें जारी की हैं. चलिए आपको हम यहां देश के 6 ऐसे अन्य मंदिरों के बारे में बताते हैं, उन्हें आपको दिखाते हैं जिन्हें सोने में लपेटा गया है. पहले अयोध्या के राम मंदिर के स्वर्ण शिखर की तस्वीर देखिए.

अयोध्या के राम मंदिर का स्वर्ण शिखर

लक्ष्मी नारायण मंदिर, वेल्लोर



तमिलनाडु के वेल्लोर जिले में महालक्ष्मी या लक्ष्मी नारायण मंदिर है जिसमें 1500 किलोग्राम सोने की परत चढ़ी हुई है. श्रीपूरम स्वर्ण मंदिर के नाम से भी जाने जाने वाले इस मंदिर में लगे सोने की मात्रा की जानकारी वेल्लोर जिला प्रशासन ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर दी है. इसमें सोने की छड़ों को सोने की पन्नी में बदल दिया गया है और फिर तांबे की प्लेटों पर लगाया गया है.

कालीघाट मंदिर, कोलकाता
 


अप्रैल 2024 में कोलकाता के कालीघाट मंदिर के 3 शिखर पर सोने का काम पूरा हुआ. बीच वाले शिखर पर सोने का झंडा लगा है. 24 कैरेट के 50 किलोग्राम सोने से तैयार किया गया शिखर अब पवित्र गर्भगृह के शिखर को सुशोभित करता है. 

कमाख्या मंदिर, असम

2020 में, रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने असम के कमाख्या मंदिर के मुख्य मंदिर के ऊपर गुंबद पर सोने की परत चढ़ाने के लिए 19 किलोग्राम सोना दान किया था. उसी साल यह काम पूरा हुआ.

काशी विश्वनाथ मंदिर, वाराणसी



काशी विश्वनाथ मंदिर को 1777 में इंदौर की रानी महारानी अहिल्याबाई होल्कर ने बनाया था. इसपर पहली बार महाराजा रणजीत सिंह द्वारा दान किए गए लगभग 1 टन सोने के साथ अपने दो गुंबदों पर सोना चढ़ाया था. 2021 में एक दानी ने 60 किलो सोना दान किया- इसमें से गर्भगृह की भीतरी दीवारों को ढकने के लिए 37 किलो और गुंबद और चौखट के निचले हिस्से पर 23 किलो सोने की परत चढ़ाया गया.

सोमनाथ मंदिर, गुजरात

गुजरात के सोमनाथ मंदिर के शिखर के कई हिस्से भी सोने से मढ़े हुए हैं. मंदिर का गर्भगृह, दो दरवाजे, शूल और भगवान शिव का डमरू सोने से मढ़ा हुआ है. हालांकि इसमें कितना सोना लगा हुआ है, इसकी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है.

Advertisement

वेंकटेश्वर मंदिर, तिरूपति

तिरूपति के वेंकटेश्वर मंदिर में सोने के गुंबद (जिसे आनंद निलय दिव्य विमान कहा जाता है) से लेकर भगवान की मूर्ती, कुएं तक सोने की पानी चढ़े हुए हैं.
 

Featured Video Of The Day
Pawan Singh Vs Jyoti Singh: पत्नी ज्योति सिंह के आरोपों पर पवन सिंह ने किया बड़ा खुलासा | Bihar News
Topics mentioned in this article