भारत दूसरों के नुकसान की कीमत पर अपने उत्थान के सपने नहीं देखता : पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कनाडा के मरखम स्थित सनातन मंदिर सांस्कृतिक केंद्र में सरदार पटेल की प्रतिमा के अनावरण कार्यक्रम को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए संबोधित किया

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
पीएम मोदी ने कनाडा में सरदार पटेल की प्रतिमा के अनावरण कार्यक्रम को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए संबोधित किया.
नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कहा कि भारत दूसरों के नुकसान की कीमत पर अपने उत्थान के सपने नहीं देखता और देश की प्रगति संपूर्ण मानवता के कल्याण से जुड़ी हुई है. कनाडा के मरखम स्थित सनातन मंदिर सांस्कृतिक केंद्र, जहां सरदार पटेल की प्रतिमा का अनावरण किया गया, में आयोजित एक कार्यक्रम को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि यह प्रतिमा भारत-कनाडा संबंधों का प्रतीक रहेगी.

मोदी ने भारत के साथ सांस्कृतिक संबंधों को मजबूत बनाने के लिए प्रवासी भारतीयों द्वारा एक ‘‘बड़ी पहल'' के रूप में प्रतिमा का अनावरण किए जाने संबंधी कदम का स्वागत किया. मोदी ने कहा, ‘‘भारत वह शीर्ष चिंतन है- जो ‘वसुधैव कुटुम्बकम' की बात करता है.''

उन्होंने कहा कि भारत दूसरों के नुकसान की कीमत पर अपने उत्थान के सपने नहीं देखता. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत अपने साथ संपूर्ण मानवता के और पूरी दुनिया के कल्याण की कामना करता है.

उन्होंने कहा कि सतत विकास और जलवायु परिवर्तन जैसे मुद्दों पर भारत की आवाज संपूर्ण मानवता का प्रतिनिधित्व करती है.

मोदी ने कहा, ''हमारा कड़ा परिश्रम केवल हमारे लिए नहीं है. संपूर्ण मानवता का कल्याण भारत की प्रगति से जुड़ा हुआ है.''

प्रधानमंत्री ने कहा, ''कनाडा में भारतीय संस्कृति और मूल्यों को जीवंत रखने में ओन्टारियो स्थित सनातन मंदिर सांस्कृतिक केंद्र की भूमिका से हम सब परिचित हैं. आप अपने इन प्रयासों में कितना सफल हुये हैं, आपने किस तरह अपनी एक सकारात्मक छाप छोड़ी है, अपनी कनाडा यात्राओं में मैंने अनुभव किया है.''

उन्होंने कहा कि आजादी के बाद नए मुकाम पर खड़े भारत को उसकी हजारों वर्षों की विरासत याद दिलाने के लिए सरदार पटेल ने सोमनाथ मंदिर की पुनर्स्थापना की और गुजरात उस सांस्कृतिक महायज्ञ का साक्षी बना था.

Advertisement

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ''आज आजादी के अमृत महोत्सव में हम वैसा ही नया भारत बनाने का संकल्प ले रहे हैं. हम सरदार पटेल के उस सपने को पूरा करने का संकल्प दोहरा रहे हैं.''

मोदी ने कहा कि सनातन मंदिर सांस्कृतिक केंद्र में ''स्टैच्यू ऑफ यूनिटी'' की प्रतिकृति इस बात को दर्शाती है कि भारत का अमृत संकल्प सिर्फ इसकी सीमाओं तक ही सीमित नहीं है. उन्होंने कहा कि इस संकल्प का प्रसार पूरी दुनिया में हो रहा है और दुनिया को जोड़ रहा है.

Advertisement
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
RSS Chief Mohan Bhagwat और BJP के अलग-अलग बयानों की पीछे की Politics क्या है?
Topics mentioned in this article