अफगानिस्तान की मदद के लिए फिर आगे आया भारत, चिकित्सा आपूर्ति की एक और खेप भेजी 

संयुक्त राष्ट्र की ओर से अफगानिस्तान के लोगों की तुरंत सहायता की अपील के मद्देनजर भारत लगातार मदद कर रहा है. भारत ने अब तक दस खेप में आवश्यक जीवन रक्षक दवाएं, टीबी की दवाएं और कोविड वैक्सीन की 5 लाख डोज शामिल हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
अफगान लोगों की सहायता के लिए भारत 32 टन चिकित्सकीय सहायता सामग्री भेज चुका है. (फाइल फोटो)

भारत (India) ने मानवीय सहायता के तौर पर शनिवार को चिकित्सकीय आपूर्ति की ताजा खेप अफगानिस्तान भेजी है. काबुल में इंदिरा गांधी अस्पताल (Indira Gandhi Hospital) को चिकित्सकीय सहायता की खेप सौंपी गई है. भारत की ओर से चिकित्सकीय सहायता के रूप में भेजी गई यह 10वीं खेप थी. विदेश मंत्रालय ने कहा, “आज भारत ने मानवीय सहायता के तौर पर चिकित्सकीय सहायता की 10वीं खेप की आपूर्ति की.”

अफगान लोगों की सहायता के लिए भारत अब तक 10 खेप में 32 टन चिकित्सकीय सहायता सामग्री भेज चुका है. 

संयुक्त राष्ट्र की ओर से अफगानिस्तान के लोगों की तुरंत सहायता की अपील के मद्देनजर भारत लगातार मदद कर रहा है. भारत ने अब तक दस खेप में आवश्यक जीवन रक्षक दवाएं, टीबी की दवाएं और कोविड वैक्सीन की 5 लाख डोज शामिल हैं.

इस चिकित्सकीय सहायता को विश्व स्वास्थ्य संगठन और काबुल स्थित इंदिरा गांधी चिल्ड्रन हॉस्पिटल को सौंपा गया है. 

ये भी पढ़ें: 

* मनीष सिसोदिया पर रेड के बाद AAP ने बनाई नई रणनीति, गुजरात प्रचार में डिप्टी CM भी होंगे शामिल
* बिलकिस बानो केस : दोषियों की रिहाई की सिफारिश करने वाली समिति के 10 में से 5 सदस्‍यों के बीजेपी से संबंध
* "दो बेटियों की मां होने के नाते...", बिलकिस बानो केस में बोलीं अहमद पटेल की बेटी मुमताज

बिलकिस के दोषियों की रिहाई की सिफारिश करने वाले कौन हैं? जानिए

Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: Modi vs Rahul...किसका पलड़ा भारी? | Shubhankar Mishra | Kachehri
Topics mentioned in this article