देश के रक्षा निर्यात में 9 साल में जबरदस्‍त 23 गुना उछाल, 85 देशों को बेच रहा हथियार

भारत जल्द ही मिस्र और अर्जेटीना को तेजस लड़ाकू विमान निर्यात कर सकता है. फिलहाल भारत श्रीलंका, फ्रांस, रुस, मालदीव, इजरायल, नेपाल, सऊदी अरब और पोलैंड जैसे कई देशों को हथियार बेचता है.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
भारत जल्द ही मिस्र और अर्जेटीना को तेजस लड़ाकू विमान निर्यात कर सकता है. (फाइल)
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
देश की 100 से ज्यादा फर्म रक्षा उत्पादों का दुनिया में निर्यात कर रही हैं
भारत मिस्र और अर्जेटीना को तेजस लड़ाकू विमान का निर्यात कर सकता है.
सरकार का लक्ष्य 2025 तक 35 हजार करोड़ के सालाना रक्षा निर्यात का है.
नई दिल्‍ली:

देश के रक्षा निर्यात (Defence Exports) में जबरदस्‍त इजाफा हुआ है और यह अब तक के उच्‍चतम स्‍तर पर पहुंच गया है. पिछले 9 सालों में देश का रक्षा निर्यात रिकॉर्ड 23 गुना बढ़ा है. 2013-14 में भारत का रक्षा निर्यात 686 करोड़ था. यह साल 2022-23 में बढ़कर 16,000 करोड़ तक पहुंच गया है. आंकड़े बताते हैं कि वैश्विक स्‍तर पर भारत रक्षा सामग्री निर्माण में अपनी भूमिका लगातार बढ़ा रहा है. फिलहाल भारत 85 से अधिक देशों को रक्षा सामग्री का निर्यात कर रहा है.

इसके साथ ही देश की 100 से ज्यादा फर्म अपने रक्षा उत्पादों का दुनियाभर में निर्यात कर रही हैं. इनमें एडवांस लाइट हेलीकॉप्टर, मिसाइल, आर्टिलरी गन, पिनाका रॉकेट व लांचर और डार्नियर जैसे कई हथियार शामिल हैं. 

Advertisement

तेजस का निर्यात कर सकता है भारत 
भारत जल्द ही मिस्र और अर्जेटीना को तेजस लड़ाकू विमान निर्यात कर सकता है. फिलहाल भारत श्रीलंका, फ्रांस, रुस, मालदीव, इजरायल, नेपाल, सऊदी अरब और पोलैंड जैसे कई देशों को हथियार बेचता है. 

Advertisement

केंद्र का स्‍वदेशी डिजाइन और निर्माण पर जोर 
रक्षा निर्यात में तेजी की वजह केन्द्र सरकार की मौजूदा नीतियां हैं. इसी के तहत देश में रक्षा निर्माण में स्वदेशी डिजाइन और निर्माण पर खासा जोर दिया गया है. 

Advertisement

2025 तक सालाना 35 हजार करोड़ का लक्ष्‍य 
सरकार का लक्ष्य है कि साल 2025 के अंत तक 35 हजार करोड़ के सालाना रक्षा निर्यात के लक्ष्य को हासिल किया जाए. यही वजह है कि कुछ साल पहले तक भारत को दुनिया के सबसे बड़े हथियारों के खरीदार देश के तौर पर जाना जाता था, लेकिन आज भारत की गिनती दुनिया के शीर्ष 25 हथियार निर्यातक देशों में होती है. 

Advertisement

ये भी पढ़ें :

* PM मोदी के विदेश दौरे से भारत के वैश्विक कद व साख में और इजाफा हुआ: BJP
* रक्षा क्षेत्र में सुधार अच्छे परिणाम दे रहे : PM नरेंद्र मोदी
* रक्षा उत्पाद के क्षेत्र में ‘मेक इन इंडिया' का जलवा, देश से रक्षा निर्यात में बीते पांच साल में 334 फीसदी की बढ़ोतरी

Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack पर High-Level Meeting के बाद PM Modi से मिलने पहुंचे Amit Shah