23 days ago

जम्मू कश्मीर के अखनूर में तीसरे आतंकवादी के साथ सेना की मुठभेड़ जारी है. पहले ही दो आतंकवादियों को ढेर किया जा चुका है. ईडी झारखंड शराब कारोबार में कथित अनियमितताओं के मामले में आईएएस अधिकारी, अन्य के खिलाफ छापेमारी कर रही है. पीएम मोदी रोजगार मेले में 51,000 युवाओं को नियुक्ति पत्र देंगे. केरल के कासरगोड़ के नीलेश्वरम में आतिशाबाजी के दौरान 150 से ज़्यादा लोग घायल हुए हैं और 8 की हालत गंभीर है. यह घटना आधी रात के आसपास हुई. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं जम्मू-कश्मीर के अखनूर इलाके में सोमवार को सेना के वाहन पर घात लगाकर हमला करने की कोशिश की थी. जिसके बाद सेना ने भी अपनी जवाबी कार्रवाई शुरू की.

Oct 29, 2024 19:44 (IST)

ईडी ने ‘लोटस 300’ परियोजना के प्रवर्तकों की 23 करोड़ रुपये की संपत्तियां कुर्क कीं

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मंगलवार को कहा कि उसने नोएडा में स्थित रियल एस्टेट परियोजना ‘लोटस 300’ के प्रवर्तकों के खिलाफ धनशोधन आरोपों की जांच के क्रम में पंजाब में 23 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्तियां कुर्क की हैं. इस आवासीय परियोजना में फ्लैट बुक कराने वाले निवेशकों के साथ प्रवर्तकों ने कथित तौर पर धोखाधड़ी की थी. वित्तीय जांच एजेंसी ईडी ने बयान में कहा कि कुर्क की गई संपत्तियों में मूनलाइट प्रॉपबिल्ड प्राइवेट लिमिटेड और एल्को ग्लोबल वेंचर्स एलएलपी के नाम पर होशियारपुर, फतेहगढ़ साहिब और मोहाली (एसएएस नगर) जिलों में स्थित चार आवासीय भूखंड और एक कृषि भूमि शामिल हैं.  प्रवर्तन निदेशालय के मुताबिक, 23.13 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क करने के लिए धनशोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत एक अस्थायी आदेश जारी किया गया था.

Oct 29, 2024 17:07 (IST)

राजस्थान के लक्ष्मणगढ़ में निजी बस पुलिया से टकराई, दस लोगों की मौत

राजस्थान के सीकर जिले में मंगलवार दोपहर बाद एक भीषण सड़क हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई व कई अन्य घायल हो गए. पुलिस ने बताया कि घटना लक्ष्मणगढ़ में अपराह्न करीब दो बजे की है जब सालासर से आ रही एक निजी बस अनियंत्रित होकर पुलिया से टकरा गई. जिला पुलिस अधीक्षक भुवन भूषण यादव ने बताया कि हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई और काफी संख्या में यात्री घायल हुए हैं जिन्हें लक्ष्मणगढ़ और सीकर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने हादसे पर शोक जताते हुए घायलों के समुचित इलाज के निर्देश दिए हैं.

Oct 29, 2024 17:07 (IST)

म्यांमार में खाई में गिरी बस, 7 लोगों की मौत

म्यांमार के मांडले में एक भीषण सड़क हादसा हुआ। यहां एक मिनी बस गहरी खाई में गिर गई, इस हादसे में सात लोगों की मौत हो गई है. म्यांमार रेस्क्यू ऑर्गेनाइजेशन (मांडले) के एक अधिकारी ने मंगलवार को हादसे की जानकारी देते हुए बताया कि सोमवार को म्यांमार में एक मिनीबस गहरी खाई में गिरने से 7 लोगों की मौत हो गई और 17 अन्य घायल हो गए हैं. अधिकारी ने मंगलवार को हादसे के बारे में बताया, "दुर्घटना सोमवार को सुबह करीब 11:30 बजे शान राज्य के यवांगन कस्बे में हुई. घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची टीम ने रस्सियों और क्रेन की मदद से बचाव अभियान चलाया."

Oct 29, 2024 15:24 (IST)

ओडिशाः चक्रवात के बाद सिमिलिपाल बाघ अभयारण्य पर्यटकों के लिए खुला

ओडिशा के सिमिलिपाल बाघ अभयारण्य (एसटीआर) को पर्यटकों के लिए मंगलवार को खोल दिया गया. अधिकारियों ने बताया कि राज्य में आए चक्रवात ‘दाना’ के कारण एसटीआर को कुछ दिन के लिए बंद कर दिया गया था. उन्होंने बताया कि चक्रवात के कारण 23 अक्टूबर से एसटीआर सहित सिमिलिपाल राष्ट्रीय उद्यान आगंतुकों के लिए बंद था. 

Oct 29, 2024 14:42 (IST)

धनवंतरी जयंती के मौके पर पीएम मोदी का बड़ा ऐलान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, " चुनाव के समय मैंने गारंटी दी थी कि तीसरे कार्यकाल में 70 वर्ष से ऊपर के सभी बुजुर्गों को 'आयुष्मान योजना' के अंतर्गत लाया जाएगा. आज धनवंतरी जयंती के दिन ये गारंटी पूरी हो रही है. अब 70 वर्ष से अधिक उम्र के देश के हर बुजुर्ग को अस्पताल में मुफ्त इलाज मिलेगा. ऐसे बुजुर्गों को आयुष्मान वय वंदना कार्ड दिया जाएगा. ये योजना मील का पत्थर साबित होगी. घर के बुजुर्ग के पास आयुष्मान वय वंदना कार्ड होगा, तो परिवार के खर्चे भी कम होंगे, उनकी चिंता भी कम होगी."

Oct 29, 2024 14:35 (IST)

फिर से महायुति की सरकार बनेगी...; महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा, "आज हमारे कई उम्मीदवारों ने अपना नामांकन दाखिल किया है. हम अच्छे मतों से जीतेंगे. राज्य में फिर से महायुति की सरकार बनेगी."

Advertisement
Oct 29, 2024 14:07 (IST)

बिहार में आरपीएफ इंस्पेक्टर के यहां से शराब बरामद

  • बिहार में शराब के धंधे में रेलवे अफसरों और प्रशासनिक अधिकारियों पर उंगलियां उठाई जाती रही है और कयास लगाए जाते रहे है कि बिना मिलीभगत के शराब का धंधा फल फूल नही सकता है.
  • मोतिहारी में नगर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर आरपीएफ इंस्पेक्टर पंकज गुप्ता के घर पर जब छापेमारी की तो आरपीएफ इंस्पेक्टर के सरकारी आवास से कुल 22 बोतल शराब और साथ में 94 हजार रुपए पुलिस ने बरामद की
  • पुलिस की छापेमारी देख खिड़की से कुल 8 बोतल शराब फेंकी हुई पाई गई. इस दौरान आरपीएफ इंस्पेक्टर भागने में सफल रहे, अब सवाल उठना लाजिमी है की आखिर शराब के इस गोरखधंधे को कब से आरपीएफ इंस्पेक्टर बढ़ावा दे रहे थे.

Oct 29, 2024 14:05 (IST)

संजय निरुपम ने भरा पर्चा

  • पहले राज्यसभा फिर लोकसभा सदस्य रह चुके संजय निरुपम अब विधायक बनने चले हैं. निरुपम ने शिवसेना एकनाथ शिंदे पार्टी से आज पर्चा भरा दिया है. शिवसेना में संजय निरुपम को दिंडोशी से टिकट दिया है जहां से शिवसेना UBT के सुनील प्रभु दो बार से विधायक हैं.
  • निरुपम का कहना है कि UBT विधायक ने सिर्फ बिल्डरो के लिए काम किया है और क्षेत्र और जनता का कोई विकास नही किया है.
  • निरुपम ने लाडली बहना के साथ बाकी योजनाओं का भी फायदा मिलने की उम्मीद जताई. लोकसभा चुनाव में शिंदे सेना UBT उम्मीदवार से सिर्फ 1700 के करीब वोटों से पीछे थी इसलिए महायुति को उम्मीद है कि यहाँ विजय निश्चित है.

Advertisement
Oct 29, 2024 13:30 (IST)

पीएम मोदी ने 12,850 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का शुभारंभ और शिलान्यास

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नई दिल्ली में स्वास्थ्य क्षेत्र से संबंधित 12,850 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का शुभारंभ और शिलान्यास किया.

Oct 29, 2024 13:26 (IST)

एयरलाइन को बम की झूठी धमकी देने वाले व्यक्ति की पहचान हुई

महाराष्ट्र के नागपुर में पुलिस ने राज्य के गोंदिया निवासी 35 वर्षीय व्यक्ति की पहचान एयरलाइनों के विमानों को बम से उड़ाने की झूठी धमकी देने वाले व्यक्ति के रूप में की है. पिछले दिनों मिली इस प्रकार की धमकियों के चलते दहशत फैल गई, उड़ानों में देरी हुई और हवाई अड्डों तथा अन्य प्रतिष्ठानों पर सुरक्षा बढ़ानी पड़ी. नागपुर शहर की पुलिस की विशेष शाखा ने व्यक्ति की पहचान जगदीश उइके के रूप में की है जो आतंकवाद पर एक किताब का लेखक है. उन्होंने बताया कि व्यक्ति को एक मामले में 2021 में गिरफ्तार किया गया था.

Advertisement
Oct 29, 2024 12:16 (IST)

केरल : कासरगोड आतिशबाजी से हादसा अपडेट

केरल पुलिस, डॉग स्क्वायड, बम निरोधक दस्ता और FSL (फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी) के अधिकारी कासरगोड में घटनास्थल से साक्ष्य एकत्र कर रहे हैं. कल रात नीलेश्वरम में आतिशबाजी से हुई दुर्घटना में 150 से ज़्यादा लोग घायल हुए हैं और 8 की हालत गंभीर है.

Oct 29, 2024 12:14 (IST)

प्रियंका ने मोदी सरकार पर वायनाड पुनर्वास प्रयासों की उपेक्षा करने का आरोप लगाया

कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाद्रा ने वायनाड लोकसभा सीट पर उपचुनाव के लिए अपना प्रचार अभियान तेज करते हुए मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत केंद्र सरकार पर आरोप लगाया कि वह पहाड़ी जिले के भूस्खलन प्रभावित क्षेत्रों के पुनर्वास के लिए धनराशि उपलब्ध नहीं कराकर उनकी उपेक्षा कर रही है. प्रियंका ने कहा कि केंद्र की नरेन्द्र मोदी सरकार का रुख लोगों और राष्ट्र का सम्मान नहीं करने के उनके भाव को दर्शाता है और यह बात उसके पिछले 10 वर्ष के शासन के दौरान बनाई गई नीतियों से भी स्पष्ट है.

Advertisement
Oct 29, 2024 11:36 (IST)

अयोध्या में 'दीपोत्सव' की जोरदार तैयारियां

अयोध्या में कल 'दीपोत्सव' के दौरान सरयू नदी के किनारे घाटों को रोशन करने के लिए 25 लाख दीये जलाए जाएंगे, इसकी तैयारियां जोरों पर हैं.

Oct 29, 2024 11:29 (IST)

ज्यादा से ज्यादा रोजगार मिले, ये हमारा कमिटमेंट...; नियुक्ति पत्र सौंपते हुए पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "देश के युवाओं को ज्यादा से ज्यादा रोजगार मिले, ये हमारा कमिटमेंट है. सरकार की नीतियों और निर्णयों का भी रोजगार सृजन पर सीधा प्रभाव होता है. आज एक्सप्रेस वे, हाइवे, रोड, रेल, पोर्ट, एयरपोर्ट, फाइबर लाइन बिछाने का काम, नए-नए उद्योगों का विस्तार, देश के कोने-कोने में हो रहा है..."

Oct 29, 2024 11:07 (IST)

51,000 नियुक्ति पत्र सौंपते हुए पीएम मोदी ने क्या कहा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "उत्सव के इस माहौल में आज इस पावन दिन पर रोजगार मेले में 51,000 नौजवानों को सरकारी नौकरी के नियुक्ति पत्र दिए जा रहे हैं. मैं आप सबको बधाई और शुभकामनाएं देता हूं. देश के लाखों युवाओं को भारत सरकार में परमानेंट सरकारी नौकरी देने का सिलसिला लगातार जारी है. भाजपा और NDA शासित राज्यों में भी लाखों युवाओं को नियुक्ति पत्र दिए गए हैं..."

Oct 29, 2024 10:46 (IST)

आज धनतेरस त्यौहार पर बड़े व्यापार की उम्मीद

  • कल और आज धनतेरस पर दो दिन में देश भर में 50 हज़ार करोड़ रुपये के व्यापार का अनुमान जताया है. धनतेरस पर देवी देवताओं की तस्वीर, बर्तन, वाहन सहित झाड़ू ख़रीदने का भी रिवाज है. दिवाली की त्यौहारों के सीजन की श्रृंखला में मूल रूप से आज धनतेरस का त्योहार दिल्ली सहित देश भर के व्यापारियों के लिए व्यापार में बिक्री का एक बड़ा दिन है जिसको लेकर देश भर में बड़ी तैयारियाँ व्यापारियों ने की हुई है.
  • कन्फ़ेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स ( कैट) के राष्ट्रीय महामंत्री तथा चांदनी चौक के सांसद प्रवीन खंडेलवाल ने बताया की कल और आज धनतेरस के मौक़े पर देश भर में लगभग 50 हज़ार करोड़ रुपये के रिटेल व्यापार का अनुमान है. वहीं दूसरी तरफ़ इस दिवाली पर वोकल फॉर लोकल का दर्शन पूरी तरह बाज़ारों में दिख रहा है क्योंकि लगभग सारी ख़रीदारी भारतीय सामानों की ही हो रही है.

Oct 29, 2024 10:44 (IST)

नामांकन दाखिल करने से पहले क्या बोले मिलिंद देवड़ा

शिवसेना सांसद मिलिंद देवड़ा आज वर्ली विधानसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल करेंगे. उन्होंने कहा, "...यह कोई व्यक्तिगत लड़ाई नहीं है. हमारा उद्देश्य केवल एक है कि हमें वर्ली के मतदाताओं को न्याय दिलाना है. हमें मुंबई और महाराष्ट्र को आगे ले जाना है...मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे वर्ली के लोगों की समस्याओं को हल करना चाहते हैं..."

Oct 29, 2024 09:55 (IST)

मणिपुर के थौबल में यूएनएलएफ (पी) के आठ सदस्य गिरफ्तार, हथियार, गोला-बारूद बरामद

मणिपुर पुलिस ने थौबल जिले में प्रतिबंधित संगठन यूनाइटेड लिबरेशन फ्रंट ऑफ मणिपुर (पांबेई) के आठ सदस्यों को गिरफ्तार किया और उनके पास से हथियार तथा गोला-बारूद जब्त किए. बयान में कहा गया है कि यूएनएलएफ (पी) के सदस्यों को लोगों को धमकाने और थौबल जिले में भूमि सीमांकन प्रक्रिया को रोकने के आरोप में सोमवार को गिरफ्तार किया गया. बयान के अनुसार, उनके कब्जे से तीन एके 47 राइफल, दो एके 56 राइफल, एक एम-16 राइफल, नौ एमएम की एक पिस्तौल के साथ गोला बारूद एवं सोलह मोबाइल हैंडसेट तथा एक एसयूवी जब्त की गई.

Oct 29, 2024 09:41 (IST)

केरल कासरगोड आतिशबाजी हादसा अपडेट्स

  1. केरल में सोमवार देर रात को नीलेश्वरम के पास एक मंदिर में उत्सव के दौरान पटाखा जलने से हुई दुर्घटना.
  2. इस हादसे में 150 से अधिक लोग घायल हो गए, जिनमें आठ लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं.
  3. घायलों को कासरगोड, कन्नूर और मंगलुरु के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है.
  4. आशंका है कि दुर्घटना वीरकावु मंदिर के पास पटाखा भंडारण केंद्र में आग लगने के कारण हुई.
  5. जिलाधिकारी और जिला पुलिस प्रमुख समेत जिला प्रशासन के शीर्ष अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं.

Oct 29, 2024 09:38 (IST)

जम्मू में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में एक और आतंकवादी मारा गया

जम्मू क्षेत्र में अखनूर सेक्टर के एक गांव में छिपे एक आतंकवादी को सुरक्षा बलों ने मंगलवार सुबह मुठभेड़ के दौरान मार गिराया. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. सुरक्षा बलों ने इलाके में छिपे आतंकवादियों के खिलाफ फिर से अभियान तेज करते हुए यह हमला किया था. उन्होंने बताया कि अब तक दो आतंकवादियों को मार गिराया गया है और तीसरे आतंकवादी को निष्क्रिय करने का प्रयास जारी है जो अब भी जोगवान गांव में अस्सन मंदिर के पास वन क्षेत्र में छिपा हुआ है.

Oct 29, 2024 09:18 (IST)

प्रधानमंत्री मोदी ने आयुर्वेद दिवस पर देशवासियों को बधाई दी

पीएम मोदी ने मंगलवार को आयुर्वेद दिवस पर देशवासियों को बधाई दी और विश्वास जताया कि चिकित्सा की यह प्राचीन पद्धति पूरी मानवता के आरोग्यपूर्ण जीवन के लिए निरंतर काम आती रहेगी. पीएम मोदी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, "समस्त देशवासियों को आयुर्वेद दिवस की बहुत-बहुत शुभकामनाएं। भगवान धन्वंतरि की जन्म-जयंती का यह पावन अवसर हमारी महान संस्कृति में आयुर्वेद की उपयोगिता और उसके योगदान से जुड़ा है जिसके महत्त्व को आज पूरी दुनिया मान रही है."

Oct 29, 2024 09:09 (IST)

जम्मू के अखनूर सेक्टर में फिर से मुठभेड़, सुरक्षा बल दो आतंकवादियों की तलाश में

जम्मू क्षेत्र के अखनूर सेक्टर के एक गांव में छिपे दो आतंकवादियों की तलाश में जुटे सुरक्षा बलों के साथ मंगलवार सुबह फिर से मुठभेड़ शुरू हो गई. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास सोमवार सुबह सुरक्षा बलों के काफिले में शामिल सेना की एंबुलेंस पर गोलीबारी करने वाले तीन आतंकवादियों में से एक को विशेष बलों और राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) कमांडो द्वारा शुरू किए गए अभियान में शाम तक मार गिराया गया.

Oct 29, 2024 09:09 (IST)

धन्वंतरि जयंती : पीएम मोदी करेंगे 12,850 करोड़ रुपये की स्वास्थ्य परियोजनाओं का शुभारंभ

पीएम मोदी मंगलवार को धनवंतरि जयंती और 9वें आयुर्वेद दिवस के मौके पर यहां ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ आयुर्वेद (एआईआईए) में लगभग 12,850 करोड़ रुपये की स्वास्थ्य क्षेत्र से जुड़ी कई परियोजनाओं का शुभारंभ, उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. पीएम आयुष्मान भारत योजना में एक नई शुरुआत करते हुए 70 साल और उससे अधिक उम्र के सभी वरिष्ठ नागरिकों की स्वास्थ्य सेवा कवरेज का विस्तार करेंगे. इसका लाभ सभी बुजुर्गों को मिलेगा, चाहे उनकी आय कुछ भी हो.

Oct 29, 2024 09:06 (IST)

सीएम योगी ने 'रन फॉर यूनिटी' मैराथन को झंडी दिखाई

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 'रन फॉर यूनिटी' मैराथन को झंडी दिखाई. 'रन फॉर यूनिटी' के मौके पर देशभर में जगहों-जगहों पर कई कार्यक्रमों का आयोजन हो रहा है. जिसमें दिग्गज नेताओं संग लोग बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं.

Oct 29, 2024 09:03 (IST)

दिल्ली की हवा में जहर

दिल्‍ली की हवा लगातार 'जहरीली' होती जा रही है, जिसमें सांस लेना मुश्किल हो रहा है. दिल्ली में मंगलवार को भी कई इलाकों में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 300 के पार पहुंच चुका है, जो कि बहुत खराब श्रेणी है. दिल्‍ली के आनंद विहार में आज सुबह 7 बजे एक्‍यूआई लेवल 317 दर्ज किया गया.

Oct 29, 2024 08:39 (IST)

पीएम मोदी रोजगार मेले में 51,000 युवाओं को नियुक्ति पत्र देंगे

  • पीएम मोदी रोजगार मेले में 51,000 युवाओं को नियुक्ति पत्र देंगे. पीएम मोदी आयुर्वेद दिवस पर 12,800 करोड़ से अधिक के हेल्थ प्रोजेक्ट का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. आज धनवंतरी जयंती है. इस दिन को आयुर्वेद दिवस के रूप में मनाया जाता है. इस मौके पर पीएम मोदी स्वास्थ्य सुविधाओं से जुड़ी 12,850 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास और नींव रखेंगे.
  • इन योजनाओं से आयुष्‍मान भारत, प्रधानमंत्री जन आरोग्‍य योजना को और विस्‍तार मिलेगा. जिससे 70 साल और अधिक उम्र के सभी बुजुर्गों का स्‍वास्‍थ्‍य कवरेज का दायरा बढ़ेगा. इसके अलावा पीएम मोदी हिमाचल, कर्नाटक, मणिपुर, तमिलनाडु और राजस्‍थान में आयुष्‍मान भारत स्‍वास्‍थ्‍य बुनियादी ढांचा मिशन के तहत 21 गहन देखभाल केन्‍द्रों का भी शिलान्‍यास करेंगे.

Oct 29, 2024 08:35 (IST)

विकसित भारत का संकल्प भी बन गई है...; राष्ट्रीय एकता दिवस के उपलक्ष में केंद्रीय मंत्री अमित शाह

राष्ट्रीय एकता दिवस' के उपलक्ष में आयोजित 'एकता दौड़' कार्यक्रम में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, "इस बार 31 अक्टूबर को दिवाली का त्यौहार है इसलिए 31 अक्टूबर की एकता दौड़ को आज 29 अक्टूबर को धनतेरस के पावन अवसर पर आयोजित करने का निर्णय लिया गया है. 31 अक्टूबर 2015 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की एकता और अखंडता के लिए महान सरदार पटेल की स्मृति में एकता दौड़ आयोजित करने का निर्णय लिया था...यह एकता दौड़ सिर्फ भारत की एकता का संकल्प नहीं रहा है, अब एकता दौड़ विकसित भारत का संकल्प भी बन गई है..."

Oct 29, 2024 07:50 (IST)

केरल के कासरगोड में आतिशबाजी से हादसा

केरल के कासरगोड के नीलेश्वरम के निकट एक मंदिर उत्सव के दौरान सोमवार देर रात बड़ा हादसा हुआ है. मंदिर उत्सव में आतिशबाजी के दौरान आग लगने से 150 से अधिक लोग घायल हो गए, जिनमें से आठ गंभीर रूप से घायल हैं. पुलिस के अनुसार घायलों को कासरगोड, कन्नूर और मंगलुरु के विभिन्न अस्पतालों में ले जाया गया है. ऐसा संदेह है कि यह दुर्घटना वीरकावु मंदिर के निकट आतिशबाजी भंडारण सुविधा में आग लगने से हुई. 

Featured Video Of The Day
Maharashtra Exit Poll: बढ़ा हुआ मतदान और नए एग्ज़िट पोल्स महाराष्ट्र में क्या कर रहे हैं इशारा?
Topics mentioned in this article