विदेश मंत्री एस जयशंकर और कनाडा की विदेश मंत्री अनिता आनंद ने रविवार को पहली बार फोन पर बातचीत की. इस दौरान द्विपक्षीय आर्थिक संबंधों को प्रगाढ़ बनाने और साझा प्राथमिकताओं को आगे बढ़ाने पर चर्चा की गई. अनिता आनंद ने इस महीने प्रधानमंत्री मार्क कार्नी के नए मंत्रिमंडल में कनाडा की विदेश मंत्री के रूप में कार्यभार संभाला. पिछले महीने हुए संसदीय चुनावों में कार्नी के नेतृत्व में लिबरल पार्टी को उल्लेखनीय जीत मिली थी. कार्नी की चुनावी जीत को भारत और कनाडा के बीच संबंधों को सुधारने के अवसर के रूप में देखा गया, जो जस्टिन ट्रूडो के प्रधानमंत्री के कार्यकाल के दौरान निम्न स्तर पर पहुंच गए थे.
जयशंकर ने बातचीत के बाद सोशल मीडिया मंच ‘एक्स' पर लिखा, ‘‘भारत-कनाडा संबंधों की संभावनाओं पर चर्चा की. उनके सफल कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं.'' आनंद ने कहा कि जयशंकर के साथ उनकी ‘सार्थक चर्चा' हुई.
ज्योति के मोबाइल फोन और इलेक्ट्रॉनिक गजेट्स की फाइनल रिपोर्ट हिसार पुलिस को मिल
ज्योति के मोबाइल फोन और इलेक्ट्रॉनिक गजेट्स की फाइनल रिपोर्ट हिसार पुलिस को मिल गई है. जानकारी के मुताबिक इलेक्ट्रॉनिक गजेट्स और मोबाइल फोन की फोरेंसिक रिपोर्ट में ज्योति के पाकिस्तान के लिए जासूसी के लिंक मिले हैं.
ईओडब्ल्यू ने मोरिया को तब तलब किया जब जांचकर्ताओं ने उनके, उनके भाई और केतन कदम के बीच कई बार फोन पर बातचीत पाई
ईओडब्ल्यू सूत्रों के अनुसार, मोरिया को तब तलब किया गया जब जांचकर्ताओं ने उनके, उनके भाई और मुख्य आरोपी केतन कदम के बीच कई बार फोन पर बातचीत पाई. इन बातचीत की प्रकृति और संदर्भ की फिलहाल जांच की जा रही है.
मीठी नदी सफाई मामले में ईओडब्ल्यू कर रहा एक्टर डीनो मोरिया से पूछताछ
मीठी नदी सफाई मामले में ईओडब्ल्यू एक्टर डीनो मोरिया से पूछताछ कर रहा है. ईओडब्ल्यू ने एक्टर को पूछताछ के लिए बुलाया था. आरोपियों के साथ संपर्क होने के चलते डीनो मोरिया को पूछताछ के लिए बुलाया गया है.
चुनाव आयोग ने असम और तमिलनाडु में द्विवार्षिक चुनावों के कार्यक्रम की घोषणा की
14 जून और 24 जुलाई को मौजूदा सदस्यों की सेवानिवृत्ति के कारण चुनाव आयोग ने असम और तमिलनाडु में द्विवार्षिक चुनावों के कार्यक्रम की घोषणा की है.
ठाणे से मुंबई की ओर जाने वाले यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा
महाराष्ट्र: ठाणे से मुंबई की ओर जाने वाले यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, क्योंकि उनका दावा है कि बारिश के कारण ट्रेनें धीमी गति से चल रही हैं. एक यात्री ने कहा, "पिछले एक घंटे से ट्रेन यहीं रुकी हुई है. अगर पहली बारिश के बाद ट्रेनें रद्द हो गईं, तो हम ऑफिस कैसे पहुंचेंगे? प्रशासन को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि ट्रेन का परिचालन सुचारू रहे." एक अन्य यात्री ने कहा, "मुंबई में इतनी बारिश नहीं हुई है कि ट्रेनें रद्द करनी पड़ें."
लखनऊ: सीएम योगी आदित्यनाथ ने कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों के नवनिर्मित भवनों/अतिरिक्त छात्रावासों का उद्घाटन किया
लखनऊ, उत्तर प्रदेश: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 139 उच्चीकृत कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों के नवनिर्मित भवनों/अतिरिक्त छात्रावासों का उद्घाटन किया. उन्होंने 43 मुख्यमंत्री आदर्श समग्र विद्यालयों और 66 मुख्यमंत्री अभ्युदय समग्र विद्यालयों का शिलान्यास भी किया.
डीपीएस द्वारका स्कूल ने डायरेक्टरेट ऑफ एजुकेशन के ऑर्डर खिलाफ दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दायर
डीपीएस द्वारका स्कूल ने डायरेक्टरेट ऑफ एजुकेशन के ऑर्डर खिलाफ दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका लगाई है. आज विकास महाजन की कोर्ट में याचिका पर सुनवाई होगी. दिल्ली शिक्षा निदेशालय ने 15 मई को अपने आदेश में स्कूल को 32 बच्चों के नाम काटने पर रोक लगाई थी. शिक्षा निदेशालय ने कहा था कि, स्कूल 32 बच्चो को वापस स्कूल में ले और उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होगी. साथ ही अपने आदेश में कहा था कि बच्चों को स्कूल में वापस लेकर 3 दिनों के अन्दर शिक्षा निदेशालय को रिपोर्ट सौंपे. दरअसल, डीपीएस ने फीस नहीं भरने को लेकर 32 बच्चो को स्कूल से निकाल दिया था. स्कूल ने बच्चों के पैरेंट्स को मेल कर कहा था कि वो अपने बच्चों का टीसी लेकर जाएं. इस मामले में हाईकोर्ट में सुनवाई हो गई है लेकिन फैसला सुरक्षित है.
भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर ने गुवाहाटी में मां कामाख्या मंदिर में दर्शन कर पूजा-अर्चना की
असम: भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर ने गुवाहाटी में मां कामाख्या मंदिर में दर्शन कर पूजा-अर्चना की.
मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले कुछ दिनों तक मुंबई और महाराष्ट्र के कई हिस्सों में लगातार तेज बारिश होती रहेगी
मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले कुछ दिनों तक मुंबई और महाराष्ट्र के कई हिस्सों में लगातार तेज बारिश होती रहेगी, जिससे जनजीवन पर और अधिक प्रभाव पड़ सकता है. तेज बारिश और खराब मौसम के चलते सबसे ज्यादा असर परिवहन व्यवस्था पर पड़ता है.
- मुंबई की जीवनरेखा मानी जाने वाली लोकल ट्रेनों की टाइमलाइन पर भारी असर पड़ा है, खासकर सेंट्रल रेलवे की लाइनों पर कुर्ला, भांडुप और विक्रोली जैसे इलाकों में रेलवे परिसर पर पानी भर जाने के कारण ट्रेनों में औसतन 15 से 20 मिनट की देरी हो रही है.
- भारी बारिश और जलभराव के कारण शहर के कई सड़कों पर ट्रैफिक जाम देखने को मिल रहा है, जिससे ऑफिस जाने वाले लोगों और दैनिक यात्रियों को काफी परेशानी हो रही है.
- यदि मुंबई का मौसम ऐसे ही रहा तो छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर खराब मौसम के चलते कई उड़ानें या तो डायवर्ट की जा सकती हैं या फिर देर से उड़ान भर सकती है, जिससे यात्रियों को असुविधा हो सकती है.
गाजियाबाद: गौतमबुद्ध नगर के सौरभ नामक कांस्टेबल को गांव नाहल के पास गोली मार दी गई, पुलिस कर रही कार्रवाई
गाजियाबाद, यूपी: डीसीपी ग्रामीण सुरेंद्र नाथ तिवारी ने बताया, "25 मई को थाना मसूरी पर सूचना मिली कि गौतमबुद्ध नगर के सौरभ नामक कांस्टेबल को गांव नाहल के पास गोली मार दी गई है. उसे उनकी टीम द्वारा अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना उस समय हुई जब एक टीम कादिर नामक एक मामले में आरोपी को गिरफ्तार करने आई थी, जो नाहल का रहने वाला था. उचित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. अन्य कानूनी कार्रवाई की जा रही है."
बारामती तहसील के पिंपळी लिमटेक इलाके में नीरा बांयी नहर में बड़ा रिसाव हुआ
बारामती तहसील के पिंपळी लिमटेक इलाके में नीरा बांयी नहर में बड़ा रिसाव हुआ है. इस रिसाव के कारण नहर का सारा पानी आसपास के नागरिकों के घरों और खेतों में घुस गया, जिससे भारी नुकसान हुआ है. नहर में पहले से ही आवर्तन चालू था और मूसलाधार बारिश के चलते जलप्रवाह काफी बढ़ गया था. ज्यादा दबाव के कारण पिंपळी लिमटेक क्षेत्र में नहर फूट गई. घटना की जानकारी मिलते ही जलसंपदा विभाग ने नहर का प्रवाह तुरंत बंद कर दिया.
बई समेत ठाणे, पुणे और बारामती में तेज बारिश का असर
बई समेत ठाणे, पुणे और बारामती में तेज बारिश का असर महसूस किया जा रहा है. पुणे और बारामती के कई इलाकों में जलभराव की स्थिति बन गई है. बारामती में भारी बारिश के चलते दो इमारतों को एहतियातन खाली करा दिया गया है. ऐसे में स्थिति को देखते हुए अजित पवार ने बारामती का दौरा किया था. मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंद ने सभी सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए हैं. बारामती, इंदापूर और सोलापुर के लिए एनडीआरएफ की टीमें तैनात की गई हैं.
महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 43 नए मामले सामने आए
महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 43 नए मामले सामने आए हैं, जिनमें से 35 मुंबई और 8 पुणे से हैं. राहत की बात है कि कोई नई मौत दर्ज नहीं हुई. राज्य में वर्तमान में 209 सक्रिय मामले हैं. इस साल जनवरी से अब तक कुल 300 मामले सामने आए हैं, जिनमें से 80% (242 मामले) अकेले मई में दर्ज किए गए.
बैजयंत पांडा के नेतृत्व में एक सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल ऑपरेशन सिंदूर और आतंकवाद के खिलाफ भारत लड़ाई को प्रदर्शित करने के लिए कुवैत पहुंचा
भाजपा सांसद बैजयंत पांडा के नेतृत्व में एक सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल ऑपरेशन सिंदूर और आतंकवाद के खिलाफ भारत की निरंतर लड़ाई को प्रदर्शित करने के लिए अपने दूसरे गंतव्य कुवैत पहुंचा.