1 hour ago
नई दिल्ली:

बुधवार शाम आए भीषण तूफान और उसके बाद बारिश की वजह से पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जिलों में कम से कम 7 लोगों की मौत हो गई, वहीं दिल्ली में एक व्यक्ति की मौत हो गई. नक्सल आंदोलन की 'रीढ़' कहे जाने वाले बसवराजू और मुठभेड़ में मारे गए उनके अन्य सहयोगियों के शव नारायणपुर लाए जाएंगे. सुरक्षा बल की तरफ से नारायणपुर में मुठभेड़ के बारे में प्रेस कॉन्फ्रेंस भी की जाएगी. अयोध्या राम मंदिर का नया हिस्सा 5 जून के समारोह के बाद एक सप्ताह के भीतर जनता के लिए खोल दिया जाएगा.

Today Live Breaking News

May 22, 2025 14:49 (IST)

पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय को बम रखे जाने की धमकी का मेल मिला, पुलिस ने तलाश शुरू की

पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय को बृहस्पतिवार को बम रखे जाने की धमकी का एक ई-मेल मिला जिसके बाद चंडीगढ़ पुलिस ने अदालत परिसर की तलाशी शुरू की. अधिकारियों ने बताया कि अदालत परिसर के अधिकतर हिस्सों को खाली करा लिया गया है और फिलहाल वहां आम लोगों का प्रवेश प्रतिबंधित कर दिया गया है.

May 22, 2025 14:23 (IST)

प्रवर्तन निदेशालय की छापेमारी: कर्नाटक के गृह मंत्री परमेश्वर ने सिद्धरमैया से मुलाकात की

कर्नाटक के गृह मंत्री जी परमेश्वर ने उनसे जुड़े शैक्षणिक संस्थानों पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की छापेमारी के बीच बृहस्पतिवार को यहां मुख्यमंत्री सिद्धरमैया से मुलाकात की. अभी यह पता नहीं चल पाया है कि परमेश्वर एवं सिद्धरमैया के बीच क्या बातचीत हुई. कांग्रेस सूत्रों ने बताया कि परमेश्वर ने मुख्यमंत्री को सोने की तस्करी संबंधी मामले के सिलसिले में छापेमारी की जानकारी दी. उन्होंने कहा, ‘‘उन्होंने मुख्यमंत्री को उन परिस्थितियों के बारे में भी बताया जिनमें छापेमारी की गई.’’

May 22, 2025 13:48 (IST)

समाजवादी पार्टी के नेता विनय शंकर तिवारी को हाईकोर्ट की हाई कोर्ट से मिली जमानत

  1. समाजवादी पार्टी के नेता विनय शंकर तिवारी को हाईकोर्ट की हाई कोर्ट से मिली जमानत 
  2. हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने सुनवाई के बाद विनय शंकर तिवारी को दी जमानत 
  3. बीते 7 अप्रैल को ED ने विनय शंकर तिवारी को किया था बैंक लोन हड़पने के मामले में गिरफ्तार
  4.  Ed ने विनय शंकर तिवारी के साथ-साथ अजीत पांडे को भी किया था गिरफ्तार 
  5. गंगोत्री इंटरप्राइजेज के नाम पर बैंकों के कॉलेजियम से लिए गए 754 करोड़ का लोन हड़पने का था मामला 
  6. आज हाईकोर्ट की डबल बेंच ने विनय शंकर तिवारी और अजीत पांडे दोनों को ज़मानत दी

May 22, 2025 13:46 (IST)

सोशल मीडिया पर 'आपत्तिजनक' सामग्री डालने के आरोप में कार्टूनिस्ट के खिलाफ मामला दर्ज

सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक सामग्री डालकर कथित रूप से हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने और अलग-अलग समुदायों के आपसी सद्भाव पर प्रतिकूल प्रभाव डालने के आरोपों में इंदौर के एक कार्टूनिस्ट के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है. पुलिस के एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि सोशल मीडिया पर सक्रिय कार्टूनिस्ट हेमंत मालवीय के खिलाफ यह प्राथमिकी शहर के वकील और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ता विनय जोशी की शिकायत पर लसूड़िया पुलिस थाने में बुधवार देर शाम दर्ज की गई.

May 22, 2025 13:04 (IST)

जब सिंदूर बारूद बन जाता है तो नतीजा क्या होता है...ऑपरेशन सिंदूर पर राजस्थान में पीएम मोदी

बीकानेर, राजस्थान: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "22 तारीख के हमले के जवाब में हमने 22 मिनट में आतंकियों के 9 सबसे बड़े ठिकाने तबाह कर दिए. दुनिया और देश के दुश्मनों ने भी देखा कि जब सिंदूर बारूद बन जाता है तो नतीजा क्या होता है."

May 22, 2025 12:22 (IST)

बीकानेर में पीएम मोदी के संबोधन की बड़ी बातें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "मैं यहां करणी माता का आशीर्वाद लेकर आपके बीच आया हूं. करणी माता के आशीर्वाद से विकसित भारत बनाने का हमारा संकल्प और मजबूत हो रहा है. थोड़ी देर पहले विकास से जुड़ी 26 हजार करोड़ रुपये की परियोजनाओं का यहां शिलान्यास, लोकार्पण हुआ है। मैं इन परियोजनाओं के लिए देशवासियों को बधाई देता हूं."

Advertisement
May 22, 2025 12:21 (IST)

भारत अपने ट्रेनों के नेटवर्क को भी आधुनिक कर रहा हैं...बीकानेर में पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बीकानेर के पलाना (देशनोक) में कहा कि विकसित भारत बनाने के लिए आज देश में आधुनिक अवसंरचना तैयार करने का बहुत बड़ा महायज्ञ चल रहा है. आज भारत अपने ट्रेनों के नेटवर्क को भी आधुनिक कर रहा हैं और वंदे भारत ट्रेनें, अमृत भारत ट्रेनें, नमो भारत ट्रेनें देश की नई गति व नई प्रगति को दर्शाती हैं.

May 22, 2025 11:57 (IST)

सुरक्षा मंजूरी रद्द करते समय उचित प्रक्रिया का पालन नहीं किया गया: तुर्किये की कंपनी सेलेबी

हवाई अड्डे पर जमीनी रख-रखाव और माल ढुलाई परिचालन का कामकाज देखने वाली तुर्किये की कंपनियों ने दिल्ली उच्च न्यायालय से बुधवार को कहा कि विमानन नियामक ‘नागर विमानन सुरक्षा ब्यूरो’ (बीसीएएस) द्वारा उनकी सुरक्षा मंजूरी रद्द किया जाना उचित प्रक्रिया और प्राकृतिक न्याय के सिद्धांतों का उल्लंघन है. वरिष्ठ अधिवक्ता मुकुल रोहतगी ने न्यायमूर्ति सचिन दत्ता के समक्ष दलील देते हुए कहा कि ‘सेलेबी एयरपोर्ट सर्विसेज इंडिया प्राइवेट लिमिटेड’ और ‘सेलेबी दिल्ली कार्गो टर्मिनल मैनेजमेंट इंडिया प्राइवेट लिमिटेड’ पिछले 17 साल से यह कारोबार कर रही हैं और बीसीएएस का फैसला उनके लिए एक ‘‘झटका’’ है

Advertisement
May 22, 2025 11:01 (IST)

पीएम मोदी ने राजस्थान के करणी माता मंदिर में की पूजा

पीएम मोदी आज राजस्थान पहुंचे हैं, जहां पीएम मोदी ने करणी सेना मंदिर में पूजा की. इससे पहले पीएम मोदी नाल एयरबेस पहुंचे थे.

May 22, 2025 10:48 (IST)

तिरुपति : तीर्थयात्रा को बेहतर बनाने के लिए टीटीडी एआई, चेहरे की पहचान तकनीक का उपयोग करेगा

तिरुपति में प्रसिद्ध वेंकटेश्वर मंदिर का आधिकारिक संरक्षक तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम (टीटीडी) तीर्थयात्रा के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) और चेहरे की पहचान तकनीक के उपयोग की संभावना तलाश रहा है. एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी. टीटीडी के कार्यकारी अधिकारी (ईओ) जे. श्यामला राव ने कहा कि मंदिर निकाय इन तकनीकों का उपयोग वास्तविक तीर्थयात्रियों को प्रमाणित करने के लिए करेगा ताकि सुचारू दर्शन (देवता के दर्शन) सुनिश्चित हो सके, किसी अन्य की जगह किसी और की उपस्थिति और धोखाधड़ी की गतिविधियों को रोका जा सके और आवास, प्रवेश नियंत्रण एवं अन्य कार्यों को आसान बनाया जा सके.

Advertisement
May 22, 2025 10:17 (IST)

CJI बीआर गवई की महाराष्ट्र यात्रा के दौरान प्रोटोकॉल के कथित उल्लंघन को लेकर सुप्रीम कोर्ट में जनहित याचिका दायर

CJI बीआर गवई की महाराष्ट्र यात्रा के दौरान प्रोटोकॉल के कथित उल्लंघन को लेकर सुप्रीम कोर्ट में जनहित याचिका दायर की गई. याचिका में राज्य के अधिकारियों के खिलाफ जांच शुरू करने के लिए केंद्र सरकार को निर्देश देने की मांग की गई है. याचिका पर आज सुप्रीम कोर्ट से जल्द सुनवाई की मांग भी की जाएगी. इस मुद्दे को उप राष्ट्रपति जगदीश धनखड ने भी अपने एक भाषण के दौरान उठाया था. हालांकि खुद CJI ने इस मामले को तूल नहीं देने की अपील कर चुके है.

May 22, 2025 10:15 (IST)

पीएम मोदी राजस्थान के नाल एयरबेस पहुंचे, जवानों से करेंगे मुलाकात

पीएम मोदी राजस्थान के नाल एयरबेस पहुंच चुके हैं, जहां वो जवानों से मुलाकात करेंगे.

Advertisement
May 22, 2025 10:07 (IST)

आंधी-तूफान का दिल्ली समेत उत्तर भारत में तांडव, कहीं पेड़ उखड़े तो कहीं गिरे खंभे; जानें कहां कितनी तबाही

बुधवार रात दिल्ली-एनसीआर उत्तर भारत के कई हिस्सों में आए तेज आंधी-तूफान और बारिश ने भारी तबाही मचाई. 15 से ज्यादा लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि कई जगहों पर पेड़ उखड़ गए, बिजली आपूर्ति ठप हुई, और सड़कों पर जलभराव के कारण यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ. 

May 22, 2025 09:36 (IST)

'ऑपरेशन सिंदूर' की सच्चाई बताने संजय झा के नेतृत्व में जापान पहुंचा सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल

जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) सांसद संजय झा के नेतृत्व में एक सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल जापान पहुंचा है. यह दौरा ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत आतंकवाद के खिलाफ भारत सरकार के कदमों की जानकारी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर साझा करने के उद्देश्य से किया गया है. संजय झा ने इस संबंध में जानकारी अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर साझा की. इसमें उन्होंने कहा कि सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल जापान पहुंच चुका है. हमें यहां आकर बहुत खुशी हो रही है. जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आम लोगों पर हुए आतंकी हमले के बाद भारत सरकार की तरफ से आतंकवाद के खिलाफ उठाए गए कदम का हम समर्थन करते हैं.

May 22, 2025 09:03 (IST)

यमुना को स्वच्छ बनाने की योजना पर मंथन, अमित शाह की अध्यक्षता में बैठक आज

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में यमुना की सफाई को लेकर गुरुवार सुबह 11.30 बजे एक महत्वपूर्ण बैठक होगी। इस बैठक में दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता, उपराज्यपाल विनय सक्सेना, और राज्य सरकार के अन्य वरिष्ठ अधिकारी शामिल होंगे. अमित शाह की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक का उद्देश्य यमुना की सफाई के लिए चल रही योजनाओं की समीक्षा करना और भविष्य की रणनीति तैयार करना है. यमुना की सफाई तीन चरणों में होनी है, जिसमें यमुना में मिलने वाले ड्रेनेज की सफाई, यमुना के तटों के सौंदर्यीकरण और नदी के प्रवाह को अविरल बनाने का प्रयास शामिल है.

May 22, 2025 08:42 (IST)

बदायूं में ट्रांसफॉर्मर से उठी चिंगारी के कारण लगी आग में 200 घर हुए राख, एक व्यक्ति झुलसा

बदायूं जिले के सहसवान क्षेत्र के टप्पा जामनी गांव में बुधवार देर रात को आंधी के चलते ट्रांसफॉर्मर से उठी चिंगारी ने देखते ही देखते पूरे गांव के लगभग 200 घरों को अपने चपेट में ले लिया और पूरा गांव राख का ढेर तब्दील हो गया. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. स्थानीय सूत्रों के मुताबिक गांव के लोगों ने भाग कर अपनी जान बचा ली लेकिन एक व्यक्ति आग में झुलस कर घायल हो गया और सैकड़ों की संख्या में पालतू पशु जलकर मर गए. झुलसे व्यक्ति को उझानी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया गया है. पुलिस और प्रशासन की टीम ने मौके पर पहुंचकर राहत व बचाव कर शुरू कराया. हालांकि, दमकल की गाड़ियां जब तक गांव पहुंचीं तब तक पूरा गांव राख में तब्दील हो चुका था.

May 22, 2025 08:29 (IST)

तूफान, बारिश, कई जगह होर्डिंग गिरे... दिल्ली में तूफान का तांडव देखिए

दिल्ली-एनसीआर में दिनभर गर्मी और उमस के बाद बुधवार देर शाम 79 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलीं और तेज बारिश के साथ ओलावृष्टि हुई, जिससे कई इलाकों में पेड़ गिर गए, जलभराव हुआ और यातायात जाम हो गया. दिल्ली हवाई अड्डे पर उड़ान परिचालन प्रभावित हुआ, जबकि येलो लाइन पर मेट्रो यात्री घंटों फंसे रहे.

May 22, 2025 07:02 (IST)

इटावा में बिजली विभाग का अजीब कारनामा, गर्मी से राहत के लिए सुंदरकांड और भंडारा

यूपी के इटावा ज़िले में बिजली विभाग के अधिकारी पूजा पाठ और भंडारा करा के भगवान से गर्मी कम करने की मन्नतें मांगते दिखाई दे रहे हैं. ये सुंदर कांड का पाठ यूपी के इटावा में हो रहा है.

May 22, 2025 06:30 (IST)

उत्तर मध्य रेलवे के 9 स्टेशनों को नई पहचान, पीएम मोदी आज करेंगे लोकार्पण

देश के रेल नेटवर्क को आधुनिक और विश्वस्तरीय बनाने की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम उठाया जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 मई को अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत पुनर्विकसित किए गए देशभर के लगभग 103 रेलवे स्टेशनों का वर्चुअल लोकार्पण करेंगे.

Featured Video Of The Day
Vaibhav Taneja कौन है? एक महीने की Salary 95 Crore
Topics mentioned in this article