33 minutes ago
नई दिल्ली:

गुजरात के चंदोला इलाके में दूसरे दिन अवैध अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू हुई. इस दूसरे चरण में 2.5 लाख वर्ग मीटर से अधिक क्षेत्र से अवैध अतिक्रमण हटाया जा रहा है. दिल्ली के कोटला सेवा नगर मार्केट में आग लग गई, मौके पर दमकल की गाड़ियां मौजूद हैं. तमिलनाडु सरकार ने समग्र शिक्षा योजना के तहत कथित रूप से धनराशि रोके रखने के लिए केंद्र सरकार के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है. दिल्ली सरकार में मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा अन्य कार्यकर्ताओं के साथ ऑपरेशन सिंदूर को लेकर भारतीय सशस्त्र बलों के सम्मान में आयोजित तिरंगा यात्रा में शामिल हुए.

Today Breaking Live News :

May 21, 2025 20:08 (IST)

प्रदेश में कोविड संक्रमण के मामले में चिंता जैसी कोई बात नहीं: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

कोरोना के मामलों को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रदेश में कोविड संक्रमण के मामले जैसी कोई बात नहीं है. कोविड-19 के खतरे को लेकर योगी ने समीक्षा बैठक की है. यूपी का स्वास्थ्य तंत्र पूरी तरह सजग और सक्षम है. 


May 21, 2025 19:10 (IST)

चौराबाड़ी ग्लेशियर से महाराष्ट्र के यात्री का शव बरामद

केदारनाथ धाम से छह किमी ऊपर चौराबाड़ी ग्लेशियर में महाराष्ट्र के एक यात्री के शव होने की सूचना मिलने पर रेस्क्यू टीम तेजी के साथ मौके पर पहुंची. टीम ने शव का रेस्क्यू कर धाम स्थित स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया, जहां से हेलीकॉप्टर की मदद से यात्री को जिला चिकित्सालय रुद्रप्रयाग पोस्टमार्टम के लिए लाया गया. बुधवार को पुलिस ने एनडीआरएफ टीम कमांडर इंस्पेक्टर अमलेश सिंह को सूचना दी कि चौराबाड़ी ग्लेशियर में एक यात्री का शव पड़ा हुआ है, जिसका रेस्क्यू किया जाना है. टीम कमांडर के नेतृत्व में एसडीआरएफ, एनडीआरएफ व यात्रा मैनेजमेंट फोर्स की टीम चौराबाड़ी ग्लेशियर के लिए रवाना हुई. करीब छह किमी की खड़ी चढ़ाई चढ़ने के बाद रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और परमार कॉलोनी बस स्टेंड शेजारी परली, वैजीनाथ, बीड, महाराष्ट्र निवासी मनोज शत्रुघ्न नरहारे उम्र 37 के शव को कैजुअल्टी बैग में रखकर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र केदारनाथ धाम पहुंचाया. यहां से शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय लाया गया.

May 21, 2025 19:09 (IST)

यूपी के गोंडा में लंबे समय से फरार अपराधी ज्ञान प्रकाश मुठभेड़ में घायल

यूपी के गोंडा जिले में पुलिस ने लंबे समय से फरार शातिर अपराधी ज्ञान प्रकाश को मुठभेड़ STF से हुई हुई मुठभेड़ में घायल हो गया. उसके ऊपर 1 लाख रुपये का इनाम रखा गया था. पुलिस को उसके पास से एक अवैध 32 बोर पिस्टल, एक राइफल, 315 बोर और एक 12 बोर की बंदूक एवं भारी मात्रा में कारतूस भी मिले हैं. 1 लाख का इनामी ज्ञान चंद्र पासवान मुठभेड़ में घायल, हत्या-डकैती, चोरी  समेत 70 से अधिक आपराधिक इतिहास दर्ज है. रामनगर थाना, जनपद बाराबंकी STF टीम को बड़ी कामयाबी मिली है. दिनांक  24/25 अप्रैल की रात घर में डकैती के दौरान बदमाश युवक के घर में घुसे थे. जगने पर युवक की गोली मारकर हत्या कर दी थी.

May 21, 2025 14:49 (IST)

संभल के प्रमुख चौराहों पर प्रतिमाएं लगाये जाने का प्रस्ताव पारित, विधायक ने की आलोचना

संभल नगर पालिका ने शहर के मुख्य चौराहों पर कुछ चुनिंदा हस्तियों की प्रतिमाएं लगाने का प्रस्ताव पारित किया है. समाजवादी पार्टी (सपा) के क्षेत्रीय विधायक इकबाल महमूद ने इसकी आलोचना की है. संभल नगर पालिका के वार्ड संख्या 18 से भारतीय जनता पार्टी की पार्षद चंचल सनी गुप्ता ने बुधवार को 'पीटीआई—भाषा' को बताया कि हाल ही में नगर पालिका की बैठक में उन्होंने शहर के प्रमुख चौराहों पर प्रतिमाएं लगाने का प्रस्ताव रखा था. इनमें चंदौसी चौराहे पर पृथ्वीराज चौहान, शंकर चौराहे पर भगवान परशुराम, सद्भावना पार्क के पास माता अहिल्याबाई होल्कर, मोहल्ला ढेर पार्क में भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी और नखासा चौराहे के पास पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम की प्रतिमाएं लगाये जाने का प्रस्ताव शामिल था.

May 21, 2025 14:39 (IST)

ममता ने उत्तर बंगाल के अधिकारियों से सीमा पार के खतरों के प्रति सतर्क रहने को कहा

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को राज्य के उत्तरी हिस्से में प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों को रणनीतिक रूप से संवेदनशील क्षेत्र में सीमा पार से होने वाले खतरों के प्रति सतर्क रहने का निर्देश दिया.

May 21, 2025 14:09 (IST)

दलित महिला उत्पीड़न: केरल में एक और पुलिसकर्मी निलंबित

तिरुवनंतपुरम के एक थाने में दलित महिला को हिरासत में प्रताड़ित करने के मामले में एक और पुलिसकर्मी को निलंबित कर दिया गया है. केरल के गृह विभाग के सूत्रों ने बुधवार को यह जानकारी दी. सूत्रों ने बताया कि सहायक आयुक्त, छावनी प्रभाग द्वारा प्रस्तुत प्रारंभिक जांच रिपोर्ट के आधार पर पेरूरक्काडा थाने में रोजनामचा (जीडी) प्रभारी के रूप में कार्यरत सहायक उपनिरीक्षक प्रसन्न कुमार के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की गई. इस संबंध में थाने के एक उपनिरीक्षक को पहले ही निलंबित किया जा चुका है.

Advertisement
May 21, 2025 13:49 (IST)

ईपीएफओ ने मार्च में 14.58 लाख सदस्य जोड़े

सेवानिवृत्ति कोष का प्रबंधन करने वाले निकाय ईपीएफओ ने मार्च में कुल 14.58 लाख सदस्य जोड़े. यह आंकड़ा पिछले साल के इसी महीने की तुलना में 1.15 प्रतिशत अधिक है। बुधवार को जारी नवीनतम पेरोल आंकड़ों में यह जानकारी मिली. श्रम मंत्रालय की ओर से जारी बयान के अनुसार, कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) ने मार्च 2025 में करीब 7.54 लाख नए सदस्य जोड़े। फरवरी 2025 की तुलना में यह आंकड़ा 2.03 प्रतिशत और मार्च 2024 की तुलना में 0.98 प्रतिशत अधिक है. ईपीएफओ ने मार्च 2025 के लिए अस्थायी पेरोल आंकड़े जारी किए हैं जिसमें 14.58 लाख सदस्यों की शुद्ध वृद्धि की जानकारी दी गई। सालाना आधार पर यह आंकड़ा 1.15 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्शाता है.

May 21, 2025 12:42 (IST)

गाजीपुर में काशीदास पूजन के दौरान करंट से चार की मौत

उत्तर प्रदेश के गाजीपुर के मरदह थाना के नरवर गांव में काशीदास पूजन के आयोजन में करंट की चपेट से चार लोगों की मौत हो गई. हादसे की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने झुलसे लोगों को एंबुलेंस की सहायता से अस्पताल भिजवाया. एसडीएम सदर मनोज पाठक ने बताया कि गाजीपुर के मरदह थाना के नरवर गांव में काशीदास पूजन के आयोजन में बांस लगाने के दौरान ऊपर से गुजर रहे हाईटेंशन तार की चपेट में आने से दर्दनाक हादसा हो गया. बांस हरा होने के कारण तार से करंट आ गया. इस हादसे में चार की मौत हो गई। तीन घायलों का इलाज मऊ और सदर अस्पताल में चल रहा है.

Advertisement
May 21, 2025 11:39 (IST)

उत्तर प्रदेश के नोएडा में मुठभेड़ के बाद लुटेरा गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के नोएडा में पुलिस ने बीती रात मुठभेड़ के बाद एक शातिर बदमाश को गिरफ्तार कर उसके पास से देशी तमंचा, कारतूस, लूटे हुए दो मोबाइल फोन और चोरी की एक मोटरसाइकिल बरामद की है. पुलिस की जवाबी कार्रवाई में उसके पैर में गोली लगी और वह घायल हो गया. पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) यमुना प्रसाद ने मंगलवार को बताया कि बीती रात सेक्टर-14 के पास चेकिंग के दौरान बाइक से वहां से गुजर रहे एक युवक को संदेह के आधार पर रुकने का इशारा किया गया.

May 21, 2025 10:54 (IST)

दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम से निकली खालसा तिरंगा यात्रा

ऑपरेशन सिंदूर के लिए सुरक्षा बलों के सम्‍मान बुधवार को तालकटोरा स्टेडियम से कर्तव्य पथ तक खालसा तिरंगा यात्रा निकाली गई. इस यात्रा को दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता, पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा और आशीष सूद ने हरी झंडी दिखाई. वहीं, भारतीय सेना को धन्यवाद कहने के लिए महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में भी लोग सड़क पर उतरे और 'भारत माता की जय' कहते हुए आगे बढ़े. यात्रा में शामिल लोगों ने कहा कि सेना ने एक बार फिर देशवासियों का सिर गर्व से ऊंचा कर दिया है.

Advertisement
May 21, 2025 10:00 (IST)

सिद्धरमैया ने बानू मुश्ताक को अंतरराष्ट्रीय बुकर पुरस्कार जीतने पर बधाई दी

कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने बुधवार को बानू मुश्ताक को उनके कन्नड लघु कथा संग्रह के लिए अंतरराष्ट्रीय बुकर पुरस्कार जीतने पर बधाई दी और कहा कि उन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कन्नड की महानता का झंडा बुलंद किया है.

लेखिका, कार्यकर्ता और वकील मुश्ताक का लघु कथा संग्रह ‘हृदय दीप’ (हार्ट लैंप) मंगलवार रात लंदन में प्रतिष्ठित 50,000 पाउंड का अंतरराष्ट्रीय बुकर पुरस्कार जीतने वाला पहला कन्नड लघु कथा संग्रह बन गया.

मुश्ताक ने टेट मॉडर्न में एक समारोह में पुस्तक की अनुवादक दीपा भास्ती के साथ यह पुरस्कार ग्रहण किया। भास्ती ने इस कथा संग्रह का कन्नड से अंग्रेजी में अनुवाद किया है.

May 21, 2025 09:44 (IST)

पाकिस्तान के खिलाफ भारत का कूटनीतिक अभियान आज से शुरू, संजय झा के नेतृत्व में रवाना होगा पहला प्रतिनिधिमंडल

पाकिस्तान को आतंकवाद के मामले में बेनकाब करने के लिए केंद्र सरकार द्वारा गठित की गई सर्वदलीय संसदीय प्रतिनिधिमंडल की पहली टीम आज विदेश दौरे पर रवाना होगी. जेडीयू नेता संजय कुमार झा के नेतृत्व में यह टीम आज रात जापान के लिए रवाना होगी. इस प्रतिनिधिमंडल का मुख्य उद्देश्य पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद के ठोस सबूत पेश करना और भारत के हालिया सैन्य अभियान, 'ऑपरेशन सिंदूर' के पीछे के तर्क को स्पष्ट करना है. इस प्रतिनिधिमंडल में विभिन्न दलों के सांसद शामिल हैं, जिनमें भाजपा की अपराजिता सारंगी और बृज लाल, तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) से अभिषेक बनर्जी और जॉन बारला, कांग्रेस से सलमान खुर्शीद को जगह दी गई है. यह टीम पूर्व और दक्षिण-पूर्व एशिया के पांच प्रमुख देशों- जापान (22 मई), दक्षिण कोरिया (24 मई), सिंगापुर (27 मई), इंडोनेशिया (28 मई) और मलेशिया (31 मई) का दौरा करेगी.

Advertisement
May 21, 2025 09:17 (IST)

दिल्ली: कोटला मुबारकपुर के बाजार में आग लगने से कई दुकानें जलीं

दिल्ली के कोटला मुबारकपुर स्थित बाजार में बुधवार तड़के आग लग जाने से ‘टिन शेड’ में बनी कम से कम छह दुकानें जलकर खाक हो गईं. अग्निशमन के एक अधिकारी ने बताया कि सुबह चार बजकर आठ मिनट पर आग लगने की सूचना मिलने के बाद दमकल के नौ वाहनों को घटनास्थल पर भेजा गया और उन्होंने सुबह सवा छह बजे तक आग पर काबू पा लिया. फिलहाल किसी के हताहत होने या घायल होने की सूचना नहीं मिली है.

May 21, 2025 09:01 (IST)

कांग्रेस अध्यक्षखरगे और राहुल गांधी ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को उनकी 34वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने वीर भूमि पर पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को उनकी 34वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की.

May 21, 2025 08:55 (IST)

गुजरात के चंदोला इलाके में दूसरे दिन अवैध अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू

गुजरात के चंदोला इलाके में दूसरे दिन अवैध अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू हुई. इस दूसरे चरण में 2.5 लाख वर्ग मीटर से अधिक क्षेत्र से अवैध अतिक्रमण हटाया जाएगा.

Featured Video Of The Day
Operation Sindoor के बाद Punjab में क्या-क्या हरकतें कर रहा था PAK? | Manogya Loiwal | EXCLUSIVE